कानपुर विकास प्राधिकरण KDA योजना | New Plot : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Price List

  

|| Kanpur Development Authority Plot Scheme | Kanpur KDA New Plot Yojana | KDA Hosing Scheme | Eligibility, Flat Location & Price || राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण दवारा New Plot योजना को लागु किया गया है| जिसके जरिये कानपुर विकास प्राधिकरण दवारा 1101 भूखंड लांच जिए गए हैं। इसमें से 730 भूखंड की नीलामी होगी और 371 भूखंडों की लाटरी निकाली जाएगी। जिसके आधार पर ही लोगो को योजना का लाभ मिलेगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा, तो आइए जानते हैं कानपुर विकास प्राधिकरण KDA योजना के वारे मे|

KDA New Plot Yojana

 

KDA New Plot Yojana

कानपुर विकास प्राधिकरण दवारा राज्य के नागरिको के कल्याण के लिए नई प्लॉट योजना की शुरुआत की गई है| जिसके अंतर्गत 1101 भूखंडों की नीलामी कर आवंटन किया जाएगा| KDA के जो भी भूखंड अभी तक लोगों को मिलते थे वो सभी अविकसित योजनाओं के रहते थे, जिनकी प्लानिंग चल रही होती थी और जिनहे प्लान के पहले भूखंड आवंटित किए जाते थे| लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि पूर्ण रूप से विकसित KDA की योजनाओं में इन भूखंडों को लोगों को दिया जाएगा| जिसमे से 1101 आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों को लोग ले सकेंगे|

KDA आवास योजना के मुख्य पहलु

कानपुर नई प्लॉट योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए कानपुर नगर के साथ-साथ अन्य जिलों को भी इस योजना में आमंत्रित किया गया है| जिसमे कानपुर देहात, औरैया, इटावा, उरई, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, बांदा, महोबा, फतेहपुर, लखनऊ, उन्नाव, कन्नौज शामिल हैं|

आपको वता दें कि ये भूखंड शताब्दी नगर, जवाहरपुरम, पनकी, गोविंद नगर, न्यू ट्रांसपोर्ट नगर, मोरंग मंडी, इस्पात नगर की KDA की विकसित योजनाओं में होंगे|

योजना का अवलोकन

योजना का नामKDA न्यू प्लॉट योजना
किसके दवारा शुरू की गईकानपुर विकास प्राधिकरण
लाभार्थीकानपुर के निवासी
प्रदान की जाने वाली सहायतामकान उपलब्ध करवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.kdaindia.co.in

KDA न्यू प्लॉट योजना का उद्देश्य

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रहने के लिए आवास प्रदान करना|

भूखंडो की कीमत

  • 27 से 30 वर्गमीटर EWS भूखंड की कीमत 33,500 रुपये रखी गई है। जिसमे से लाभार्थी को 10 प्रतिशत पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।
  • इसी तरह नीलामी वाले भूखंडों के दाम 16,200 रुपये प्रति वर्ग मीटर से लेकर 47,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर के बीच रखे गए हैं।

आवासीय भूखण्ड वर्गमीटर

जो भूखंड मिलेंगे, वह 27 वर्गमीटर से लेकर 470 वर्गमीटर तक के आवासीय भूखण्ड तथा 31 वर्गमीटर से लेकर 1800 वर्गमीटर तक के गैर आवासीय भूखण्ड(प्लॉट) विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे| जिसमे से 27 वर्गमी एवं 30 वर्गमी तक के आवासीय प्लॉट लॉटरी के माध्यम से (residential plot through lottery) दिए जाएंगे| इसके लिए आमजन एक्सिस बैंक की शाखा से फॉर्म ले सकते हैं|

नीलामी के लिए भूखंडो की संख्या और क्षेत्रफल

क्षेत्र

क्षेत्रफलभूखंड संख्या

जवाहरपुरम सेक्टर 2, 3, 4, 14 (टाइप ए)

300

17 (आवासीय)

जवाहरपुरम सेंटर 14 (टाइप- ए 1)  

200

16 (आवासीय)

शताब्दी नगर सेक्टर तीन(टाइप- ए 1)

200

17 (आवासीय)

शताब्दी नगर सेक्टर तीन (टाइप-बी)

142.52

01 (आवासीय)

शताब्दी नगर सेक्टर तीन (टाइप- बी)   

112.5

112 (आवासीय)

राम गंगा इन्क्लेव शताब्दी नगर सेक्टर तीन (टाइप-सी)

72

03 (आवासीय)

शताब्दी नगर सेक्टर चार (टाइप-ए 1)

200

14 (आवासीय)

शताब्दी नगर सेक्टर चार (टाइप-ए)

162

07 (आवासीय)

शताब्दी नगर सेक्टर चार (टाइप-बी)

112.5

49 (आवासीय)

शताब्दी नगर सेक्टर चार (टाइप-C)

60

03 (आवासीय)

शताब्दी नगर सेक्टर चार (टाइप-C)

60

09 (आवासीय)

मंदाकिनी इन्क्लेव शताब्दी नगर सेक्टर पांच

50

09 (आवासीय)

पनकी भाऊसिंह (कालिंदी नगर) 

60

03 (आवासीय)

गोविन्द नगर ब्लाक एल

470.74

01 (आवासीय)

सुजातगंज ब्लाक बी

327.67

01 (आवासीय)

सुजातगंज ब्लाक बी

297.66

07 (आवासीय)

सुजातगंज ब्लाक बी

180

05 (आवासीय)

सुजातगंज ब्लाक D

464.88

01 (आवासीय)

जाह्नवी भागीरथी (टाइप ए)

112.5

57 (आवासीय)

जाह्नवी भागीरथी (टाइप बी)

90

34 (आवासीय)

जाह्नवी भागीरथी (टाइप C)

50

59 (आवासीय)

जाह्नवी भागीरथी (टाइप D)

47.5

33 (आवासीय)

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस एक (टाइप-ए)

1000

29 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस एक (टाइप-B)

450

41 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस एक (टाइप-C)

250

63 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस एक (टाइप-D)

200

06 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस एक (टाइप-E)

90

01 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस दो (टाइप-ए) 

1800

18 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस दो (टाइप-B) 

1000

26 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस दो (टाइप-C) 

450

27 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस दो (टाइप-D) 

250

18 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस दो (टाइप-E) 

200

09 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस दो (टाइप-E) 

482.6

01 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस तीन (टाइप-ए)

1000

15 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर फेस तीन (टाइप-B)

450

01 ट्रांसपोर्ट व्यवसाय

मौरंग मंडी (टाइप-ए)

400

5 मौरंग व्यवसाय

मौरंग मंडी (टाइप-B)

200

01 मौरंग व्यवसाय

मौरंग मंडी (टाइप-C)

98

08 मौरंग व्यवसाय

व्यापार नगर

36

2 व्यावसायिक

व्यापार नगर

31.92

01 व्यावसायिक

कुल भूखंड

730

नीलामी के लिए ध्यान रखने योग्य निर्देश

  • नीलामी 06 सितंबर को शाम 05 बजे खत्म हो जाएगी। अगर 05 बजे से कुछ मिनट पर कोई मोबाइल पर बढ़ाकर दाम लिखते हैं तो फिर इसे आधा घंटे के लिए बढाया जाएगा। जिसमे से 100 से 50,000/- रुपये तक ही एक बार में दाम बढ़ाए जा सकते हैं।
  • जिनका लाटरी या नीलामी में नाम नहीं होगा उनकी धनराशि एक हफ्ते में वापस हो जाएगी। पैसे नहीं लौटाने पर बैंक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
  • आवंटन में लिखा होगा कि 90 दिन में कितना पैसा जमा करना होगा|
  • एक साथ कई भूखंड पर आवेदन और नीलामी में भाग ले सकते हैं, लेकिन मिलेगा सिर्फ एक ही भूखंड।
  • आफलाइन नीलामी के लिए बैंक से चालान 24 घंटे के भीतर जमा कराना होगा। आनलाइन के लिए नीलामी में कुछ मिनट पहले इसे जमा किया जा सकता है|

लाटरी के लिए भूखंड क्षेत्रो का विवरण

क्षेत्र

क्षेत्रफल

आवासीय भूखंड

पनकी भाऊसिंह (कालिंदी नगर)

30

06

पनकी गंगागंज सेक्टर 01

30

16

शताब्दी नगर सेक्टर 01

30

07

शताब्दी नगर सेक्टर 02

30

14

शताब्दी नगर सेक्टर 02

27

03

शताब्दी नगर सेक्टर 03

30

24

राम गंगा इन्क्लेव शताब्दीनगर सेक्टर 03

30

63

शताब्दी नगर फेस 04

30

18

रतनपुर विस्तार पार्ट 02

30

181

रतनपुर विस्तार पार्ट 02

27

39

कुल योग

371

लाटरी के लिए आवदेन

लाटरी से भूखंड लेने वालों को आवेदन करने के लिए एक्सिस बैंक में जाकर 105 रुपये का फार्म लेना होगा। इसमें जीएसटी भी जुड़ी हुई है। इसको भरकर जमा करना होगा। केवल 03 लाख रुपये वार्षिक आय वाले ही फार्म भर सकते हैं।

KDA हाउसिंग स्कीम योजना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  • भूखण्डों के लिए आवेदन हेतु आवेदक को ई-आक्शन में प्रतिभाग करना होगा|
  • ई-आक्शन में व्यक्ति एक से अधिक भूखण्डों के लिए आवेदन कर सकता है| परन्तु प्रत्येक भूखण्डों के सापेक्ष आवेदक को वांछित पंजीकरण धनराशि जमा करनी होगी|
  • ई-ऑक्शन एवं लॉटरी के माध्यम से सफल आवेदकों द्वारा आवंटित भूखण्ड के सापेक्ष पूर्ण धनराशि जमा कर रजिस्ट्री कराए जाने के साथ ही तत्काल कब्जा दिया जाएगा| मात्र भागीरथी जान्हवी आवासीय योजना में 1 वर्ष में रजिस्ट्री कब्जा प्रस्तावित है|
  • प्राधिकरण से अधिकृत बैंकों द्वारा सफल आवेदकों को पंजीकरण धनराशि पर भी लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी|
  • लाटरी/ई-ऑक्शन के माध्यम से सफल आवेदकों के आवंटन के 90 दिवस के अन्दर एकमुश्त जमा करने पर पंजीकरण धनराशि को छोड़कर अवशेष धनराशि पर 5 प्रतिशत की विशेष छूट मिलेगी|
  • भूखण्ड क्रय करने से पूर्व गूगल लोकेशन की सहायता से आवेदक को मौके पर जाकर इच्छुक भूखण्ड देखने की सुविधा भी मिलेगी|
  • ई-ऑक्शन में असफल व्यक्तियों को 07 कार्य दिवसों में जमा धनराशि की वापसी की सुविधा भी होगी|
  • स्थल पर भूखण्डों के स्वयं पहचान हेतु भूखण्डों पर डिमार्केशन नम्बर भी उपलब्ध है|
  • व्यवसायिक भूखण्डों में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय हेतु आरक्षित भूखण्डों में आवेदक को रजिस्ट्री से पूर्व ‘‘दि कैरेज बाई रोड एक्ट‘‘ के अन्तर्गत आवेदक का ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य है|
  • ये सुविधा तत्काल व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु पूर्णतः उपलब्ध है|

KDA नई प्लॉट योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक की आयु कम से कम 18 होनी चाहिए।
  • लाभार्थी को कानपुर और संबंधित राज्यों से होना चाहिए।
  • प्राप्तकर्ता के पास कानपुर के अधिक आर्थिक रूप से असुरक्षित क्षेत्रों के पास एक स्थान होना चाहिए।

महत्व्पूर्ण दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • पिता और माता का आधार कार्ड विवरण
  • आधार कार्ड/वोटर आईडी
  • जाति श्रेणी प्रमाण पत्र
  • विकलांग श्रेणी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जीवनसाथी आधार कार्ड विवरण
  • यदि आवश्यक हो तो लाइसेंस।
  • बैंक के खाते का विवरण

कानपुर विकास प्राधिकरण KDA योजना के लिए कैसे करे आवेदन

Kanpur New Plot Yojana

  • अब आपको Online New Registration के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको “Proceed for New Application” के लिंक पर क्लिक करना है|
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म खुलेगा|
  • अब आपको इस फॉर्म मे सभी आवश्यक विवरणों को भरना होगा| जैसे कि –
  • आधार कार्ड में दर्ज नाम, आधार नंबर, आधार नंबर दोबारा दर्ज करें, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, लिंग, आयु, वैवाहिक स्थिति, जीवनसाथी का नाम, पिता का नाम/माता का नाम, पिता का आधार नंबर, जीवनसाथी का आधार नंबर धर्म, आदि
  • उसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आय प्रमाण पत्र आदि अपलोड करने होंगे|
  • फिर आपको नियम और शर्तों की घोषणा पर टिक करना है और भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें के विकल्प पर किलक कर देना है|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत में, अपना आवेदन पत्र जमा करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

फ़ीडबैक सबमिट करने की प्रक्रिया

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Feedback के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पे Feedback Form खुल जाएगा| 

New Plot Yojana feedback form

  • अब आपको सभी आवश्यक विवरणों के साथ फॉर्म भरना है|
  • अंत में, आपको Feedback Submit करने के लिए Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|   

Check E-Tenders

New Plot Yojana tender

New Plot Yojana tender list

  • अब आप अगले पेज मे आ जाओगे|
  • इस पेज मे आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक करना है|
  • जैसे ही आप चुने हुए विकल्प पे किलक करोगे तो ई-निविदाओं से संबंधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

Important Downloads

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|