कृषि कर्ज मित्र योजना 2022 | KRISHI KARJ MITRA : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

|| महाराष्ट्र कृषि कर्ज मित्र योजना | Krishi Karj Mitra Scheme | Krishi Karj Mitra Yojana Online Registration | Application Form Download ||

 

किसानो को आत्म-निर्भर वनाने और उनकी दशा मे सुधार करने हेतु महाराष्ट्र सरकार दवारा कृषि कर्ज मित्र योजना को लागु किया गया है| जिसके अंतर्गत जिन किसानो को बैंकों से कर्ज चाहिए, उसके लिए कृषि कर्ज मित्र को नियुक्त किया जाएगा| ये मित्र किसानो की समस्याओं का समाधान करके उन्हे बैंकों के जरिये ऋण उपलव्ध करवाएंगे| इस काम के लिए इन मित्रो को वेतन भी मिलेगा| जिससे राज्य के युवाओ को रोजगार मिलेगा और दूसरा किसानो को ऋण प्राप्ति के लिए वार-वार बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – कृषि कर्ज मित्र योजना के वारे मे|

Krishi Karj Mitra

 

Krishi Karj Mitra Yojana

महाराष्ट्र सरकार दवारा राज्य के किसानो के हितो का ध्यान रखते हुए कृषि कर्ज मित्र योजना को शुरू किया गया है| जिसके जरिये राज्य के किसानो को कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा मुहैया करवाई जाती है| जिसकी मदद से किसान आसानी से आर्थिक तंगी का सामना किए विना खरीफ और रबी मौसम के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों, सहकारी व निजी बैंकों तथा पत संस्थाओं के माध्यम से कर्ज प्राप्त कर सकेंगे| कर्ज मिलने से किसानो का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और वे अपने कर्ज को भी समय पर चुका सकेंगे|

Krishi Karj Mitra Yojana के तहत आने वाले बैंक

  • राष्ट्रीयकृत बैंक,
  • सहकारी व निजी बैंक
  • तथा पत संस्थाएं

कृषि कर्ज मित्र के लिए प्ंजीकरण करने की प्रक्रिया

जो कृषि कर्ज मित्र के रूप में सेवा करना चाहते हैं वे जिला स्तर पर पंजीकरण कर सकते है| पंजीकरण करने के बाद पंजीकृत उम्मीदवारों की सूची तैयार हो जाने पर इसे जिला परिषद की कृषि समिति द्वारा मंजूरी दी जाएगी| उसके बाद कृषि कर्ज  मित्र इस कर्ज के लिए आवश्यक दस्तावेज एकत्र करके किसान की सहमति से कर्ज प्रकरण तैयार कर मंजूरी के लिए बैंक मे प्रस्तुत करेंगे| इस प्रक्रिया के बाद ही बैंक दवारा पात्र लाभार्थी को लोन मुहैया करवाया जाएगा|

Krishi Karj Mitra scheme

योजना के मुख्य पहलु

  • जिला परिषद दवारा छोटे और लंबी अवधि के लिए किसानों को लोन मुहैया कराने के लिए एक सिंगल पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट की स्थापना करेगी, जो किसानो को लोन लेने की समस्या से निजात दिलाएगी|
  • किसानों को कम समय में लोन प्राप्त करने में आसानी होगी|
  • जिला परिषद किसानों को लोन प्राप्त करने पर आवश्यक कागजी कार्रवाई को पूरा करने हेतु कर्ज मित्र को नियुक्त करेगी|
  • ग्राम स्तरीय कर्ज मित्र बैंकिंग संवाददाताओं की तरह ही काम करेंगे।
  • प्रत्येक कर्ज मित्र को प्रशिक्षण के दौरान मुआवजा दिया जाएगा और वेतन की पुष्टि ज्वाइनिंग के बाद की जाएगी।
  • इस योजना से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।
  • इससे बेरोजगारी दर मे भी कमी आएगी|
  • किसानों को बैंको से आसानी से लोन मिल जाएगा। जिससे किसानो को सशक्त वनाया जाएगा|

कर्ज के लिए आवेदन करने हेतु शुल्क विवरण

  • किसानों को अल्प अवधि के कर्ज के लिए प्रति आवेदन 150 रुपए सेवा शुल्क
  • दीर्घ अवधि के नए कर्ज के लिए 250 रुपए
  • कर्ज के नवीनीकरण के लिए 200 रुपए सेवा शुल्क का भुगतान करना होगा।

कृषि कर्ज मित्र योजना का उद्देश्य

किसानो को लोन की सुविधा उपलव्ध करवाने के लिए जिला परिषद दवारा आवश्यक कागजी कार्रवाई को पूरा करने में मदद हेतु कर्ज मित्र को नियुक्त करना है| जिसकी मदद से किसानो को लोन उपलव्ध करवाया जाएगा|    

कृषि कर्ज मित्र योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • आवेदक किसान होना चाहिए|
  • आवेदकों दवारा कम से कम 8 वीं कक्षा पास की होनी चाहिए और पढ़ने / लिखने में वे सक्षम होने चाहिए।
  • सभी उम्मीदवारों को स्मार्टफोन, टैबलेट आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चलाने में सक्षम होना चाहिए।
कृषि कर्ज मित्र योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय विवरण
  • 8वीं कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
कृषि कर्ज मित्र योजना से मिलेगा युवाओ को रोजगार
  • सरकार दवारा किसानो को लोन की सुविधा उपलव्ध करवाने के लिए कृषि कर्ज मित्र को कार्य दिया गया है|
  • ये मित्र उन किसानो को लोन उपलव्ध करवाएंगे, जो आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं और जिनहे बैंकों मे लोन लेने के लिए कागजी कार्यवाही को पूरा करने मे दिक्कत आती है|
  • कर्ज मित्र दवारा किए गए इस कार्य के लिए सरकार दवारा उन्हे निश्चित वेतन सरकार की तरफ से दिया जाएगा|
  • जिसमे से प्रत्येक कर्जा मित्र को प्रशिक्षण के दौरान मुआवजा मिलेगा और वेतन की पुष्टि ज्वाइनिंग के बाद ही की जाएगी।
  • इस प्रक्रिया से राज्य मे बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा, दूसरा किसानो को आसानी से लोन मिल सकेगा|
Krishi Karj Mitra Yojana
कृषि कर्ज मित्र योजना के लाभ
  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानो को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कृषि कर्ज मित्र योजना को शुरू किया गया है।
  • इस योजना के जरिये किसानो को बैंकों से लोन उपलव्ध करवाने के लिए कृषि कर्ज मित्र की नियुकित की जाएगी|   
  • कृषि कर्ज मित्र के दवारा किसानों को बैंको से लोन आसानी से मिल जाएगा।
  • किसानो को योजना का लाभ देने के लिए कृषि कर्ज मित्र राज्य के प्रत्येक जिले मे तैनात रहेगें|
  • जिला परिषद किसानों को लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई को पूरा करने पर कर्ज मित्र दवारा सहायता प्रदान की जाएगी|
  • ग्राम स्तरीय कर्ज मित्र बैंकिंग संवाददाताओं की तरह ही काम करेंगे।
  • किसानों को अल्प अवधि के कर्ज के लिए प्रति आवेदन पर 150 रुपए , दीर्घ अवधि के नए कर्ज के लिए 250 रुपए और कर्ज के नवीनीकरण के लिए 200 रुपए सेवा शुल्क का भुगतान क़रना होगा।
  • लोन की राशि पात्र लाभार्थी के बैंक खाते मे सीधे जमा की जाएगी|
  • कृषि कर्ज मित्र योजना के माध्यम से प्रत्येक कर्जा मित्र को प्रशिक्षण के दौरान मुआवजा दिया जाएगा और वेतन की पुष्टि ज्वाइनिंग के बाद की जाएगी।
  • इस योजना से राज्य मे वेरोजगारो को रोजगार मिलेगा|
कृषि कर्ज मित्र योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • किसानो को बैंकों से ऋण उपलव्ध क़रवाने के लिए कृषि कर्ज मित्र दवारा सहायता प्रदान क़रना|
  • लोन की प्रापित के लिए किसानो को वार-बार बैंकों मे जाने की समस्या से मिलेगी निजात
  • अब किसानो को आसानी से ऋण मिल जाएगा|
  • किसानो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|
  • इस योजना से राज्य मे रोजगार के अवसर वढेगे|
  • वेरोजगारी दर मे गिरावट आएगी|
कृषि कर्ज मित्र योजना के लिए आवेदन कैसे करें
  • किसानो को योजना का लाभ देने के लिए कर्ज मित्र को नियुक्त किया जाएगा|
  • ये मित्र किसानो को लोन दिलाने मे सहायता प्रदान करेंगे|
  • उसके लिए ये मित्र किसानो को राष्ट्रीयकृत बैंकों, सहकारी व निजी बैंकों तथा पत संस्थाओं के माध्यम से कर्ज लेने हेतु आवश्यक कागजी कार्यवाही को पूरा करेंगे|
  • उसके बाद लोन के लिए आवेदन फार्म किसानो से भरवाया जाएगा|
  • फिर इस फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अटैच किया जाएगा|
  • किसानो को इस वात का ध्यान रखना होगा कि उनके दवारा जो लोन की राशि तय की गई है, उसका भुगतान निशचित समय पर ही किया जाना चाहिए|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद किसानो दवारा भरवाए गए फार्म को कर्ज मित्र बैंक मे जमा करवा देंगे, जहाँ से उन्होने फार्म लिया हुआ था|
  • इस तरह फार्म की जांच होने के बाद लोन की राशि पात्र किसान के बैंक खाते मे पहुंचा दी जाएगी|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|

Last Updated on May 6, 2022 by Abinash

error: Content is protected !!