मध्य प्रदेश बिजली थाना योजना | Madhya Pradesh Electricity Station Scheme
मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य में बिजली की चौरी को रोकने के लिए नई योजना को शुरु किया गया है। जिसका नाम है – मध्य प्रदेश बिजली थाना योजना। इस योजना के तहत बिजली और केबल चोरी रोकने में काफी सहायता मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली बिजली चोरी को भी इस योजना से रोका जाएगा। बिजली चोरी के मामलों में विद्युत वितरण कंपनियों को स्थानीय पुलिस की मदद लेना पड़ रही है। इसके लिए लगातार पत्र भी जारी कर दिए गए हैं, उसके बाद भी कई बार पुलिस दवारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती। साथ ही खेतों में केबल चोरी के मामले भी वढ रहे हैं। इस सिथति से निपटने के लिए बिजली कंपनियों द्वारा बिजली थाने शुरु करने की मांग की जा रही है। जिससे बिजली थांने अस्तित्व में आएगें और प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों को बिजली थानों की सुविधा उपलव्ध करवाई जाएगी। बिजली थाना बनने पर हर थाने में 2 उप निरीक्षक, 4 सहायक उप निरीक्षक, 8 प्रधान आरक्षक, 16 आरक्षक नियुक्त किए जाएगें। जिनमें 14 पुरुष और 02 महिला आरक्षक भी शामिल होंगी। इसके अलावा 30 जवानों को थाना कार्यालय में कार्य करने के लिए पदस्थ किया जाएगा। इसी तरह उप निरीक्षक सहायक श्रेणी- 2 का एक पद, सहायक उप निरीक्षक डेटा ऑपरेटर का एक पद और सहायक उप निरीक्षक सहायक श्रेणी- 3 का भी एक पद रहेगा, जिससे इन व्यकितयों के सहयोग से राज्य में वढ रही बिजली चौरी जैसे मामलों में कमी आएगी और विद्युत वितरण कंपनियों को भी इस समस्या से राहत मिलेगी।
उद्देश्य | An Objective
मध्य प्रदेश बिजली थाना योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली थाने स्थापित करना है।
पात्रता | Eligibility
- मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी
- बिजली चोरी से ग्रसित परिवार
- विद्युत वितरण कंपनियां
लाभ | Benefits
- बिजली थाना योजना का लाभ मध्य प्रदेश के लोगों को प्राप्त होगा।
- इस योजना से राज्य में बिजली चोरी नहीं होगी।
- इस योजना से बिजली थानों की व्यवस्था की जाएगी।
- इन थानों में हर समय निरिक्षक की टीम नियुक्त रहेगी।
- पूरे राज्य में इस योजना को शुरु किया जाएगा।
- इस योजना से स्थानिय लोगों और विद्युत वितरण कंपनियों को बिजली चोरी जैसी समस्या से निजात मिलेगी।
- अगर कोई व्यकित बिजली चोरी करता है, तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही होगी।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।