मध्य प्रदेश माँ तुझे प्रणाम योजना | Maa Tujhe Pranam : ऑनलाइन आवेदन | चयन प्रक्रिया

|| MP Ma Tujhe Pranam Yojana | माँ तुझे प्रणाम योजना | Ma Tujhe Pranam Scheme Online Registration | Application Form | Selection Process | अनुभव साझा करने की प्रक्रिया || मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य के युवाओं में देश भक्ति की भावना को जगाने के लिए माँ तुझे प्रणाम योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से हर साल इस राज्य के युवक व युवतियाँ बढ-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और राज्य के इन लाभार्थीयों को सरकार द्वारा देश की सीमा पर भेजा जाता है, ताकि ये युवा भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित हो सकें| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – मध्य प्रदेश माँ तुझे प्रणाम योजना के वारे मे|

Maa Tujhe Pranam Yojana

MP Maa Tujhe Pranam Yojana

माँ तुझे प्रणाम योजना मध्य प्रदेश सरकार दवारा राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करने की एक प्रमुख पहल है| जिसमे से युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित किया जाता है| इस योजना मे भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाना आदि गतिवाधियां शामिल हैं| इस योजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर युवक व युवतियों का चयन कर उन्हे भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए भेजा जाता है। अब तक 7403 युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अनुभव यात्रा कराई जा चुकी है और साथ ही वर्ष में 3,500 युवाओं को यात्रा कराने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश सरकार के वेब पोर्टल पर इस योजना के लाभान्वित युवाओं के रोचक एवं प्रेरणादायक संस्मरण साझा करने का भी प्रावधान किया गया है।

माँ तुझे प्रणाम योजना के मुख्य पहलु

योजना का लक्ष्य: माँ तुझे प्रणाम योजना को राज्य के नौजवानों में देश भक्ति पैदा करने के लिए चलाया गया है, ताकि लाभार्थीयों को आगे चलकर देश की सेवा करने का मौका मिलेगा और वे हमारी सेना का हिस्सा बन सकेगें|

प्रशिक्षण और देश के प्रति समर्पण की भावना – इस योजना के जरिए चुने गए उम्मीदवारों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह से देश के सैनिक सीमाओं पर काम करते हुए हमारे देश की रक्षा करते हैं|

योजना का बजट मध्य प्रदेश माँ तुझे प्रणाम योजना पर आने वाले खर्चें को राज्य के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा चलाया जाएगा| इस योजना के लिए कोई निश्चित बजट अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है|

लाभार्थीयो को मिलेगा जीवन का अनुभवइस योजना के जरिए सीमाओं पर भेजे जाने वाले युवक-युवतियो को वास्तविक जीवन का अनुभव दिया जाएगा| जिससे प्रेरित होकर उन्हें न केवल प्रशिक्षित मिलेगा, बल्कि इन जगहों पर किस तरह से रहा जाता है, इसके बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी|

माँ तुझे प्रणाम योजना का अवलोकन

योजना का नाममाँ तुझे प्रणाम योजना
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार दवारा
मंत्रालयखेल युवा कल्याण मंत्रालय, मध्यप्रदेश
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताराज्य के नौजवानों में देश भक्ति की भावना को पैदा करना है|
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://dsywmp.gov.in

MP माँ तुझे प्रणाम योजना का उद्देश्य

राज्य के युवाओं को सरकार द्वारा देश की सीमा पर भेजना है, ताकि उन्हे भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा सके|

माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी युवक –युवति होने चाहिए|
  • आवेदक की आयु 15-25 वर्ष के वीच होनी चाहिए|
  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का पूर्णतया स्वस्थ होना आवश्यक है।

MP माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
  • शिक्षा एवं खेल/संस्कृतिक गतिविधियों / स्काउट/एनसीसी /एनएएस/सामाजिक क्षेत्र से सम्बंधित योग्यता का प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • जोखिम प्रमाण पत्र (योजना से सम्बंधित यात्रा की जोखिम उठाने को तैयार हूँ)
  • मोबाइल नम्वर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

माँ तुझे प्रणाम योजना हेतु चयन प्रक्रिया

  • योजना के लिए आवेदक का चयन उसकी योग्यता, शारीरिक मानदंड व ब्लॉक स्तर पर किया जाता है| जिसमे से प्रदेश के प्रत्येक जिले के ब्लाक से 15 वर्ष से 25 वर्ष की आयु के 20 बहुमुखी युवाओं (10 युवक और 10 युवती) को चुना जाता है।
  • इन चुने हुए युवाओं में से प्रत्येक जिले मे से 5 युवक और 5 युवती का चयन माँ तुझे प्रणाम योजना के लिए किया जाता है।
  • उसके बाद चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण जिला कलेक्टर द्वारा गठित समिति के माध्यम से लाटरी द्वारा किया जाता है।
Madhya Pradesh Maa Tujhe Pranam Yojana

मध्य प्रदेश माँ तुझे प्रणाम योजना के लाभ

  • माँ तुझे प्रणाम योजना का लाभ मध्य प्रदेश के युवाओ को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिये राज्य के युवक व युवतियों को सरकार द्वारा हमारे देश की सीमा पर भेजा जाता है, ताकि वे भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित हो सकें|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओ का चयन किया जाता है|
  • उसके बाद चयनित युवाओं को भारत के अंतर्राष्ट्रीय सीमा की अनुभव यात्रा का अवसर प्रदान किया जाता है।
  • देश की सीमाओं की यात्रा के दौरान युवाओं को ट्रैकसूट, टीशर्ट एवं किटबैग निशुल्क प्रदान की जाती है|
  • योजना के लाभ हेतु चयनित महिला दल के साथ महिला सहायक उपनिरीक्षक, महिला अधिकारी एवं प्रधान आरक्षक को सुरक्षा हेतु भेजा जाता है।
  • योजना के द्वारा प्रदेश के कुल 90 युवक व 90 युवतियों को हर वर्ष लाभान्वित किया जाता है।

माँ तुझे प्रणाम योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • युवाओं में देश के नेतृत्व एवं बलिदान से सम्बंधित सेवाओं के प्रति रुझान को पैदा करना
  • प्रदेश के होनहार युवाओं की योग्यता का उपयोग देश के विकास में करने की भावना को जागरूक करना
  • युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना
  • राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का विकास करना|

MP Maa Tujhe Pranam Yojana Online Registration

Maa Tujhe Pranam online

  • अब आपको योजना के लिंक की खोज करनी है, और दिए गए लिंक पे किलक करना है| 
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF मे खुलके आएगा|
  • उसके बाद आपको ये फार्म डाउनलोड करना है, और इसका प्रिंट आउट ले लेना है|
  • फिर आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरनी है, और जरूरी दस्तावेज भी फॉर्म के साथ अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको ये फार्म सवन्धित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

अनुभव साझा करने की प्रक्रिया

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको अपने विचार एवं अनुभव 150 शब्दों में लिखने हैं।
  • लाभार्थी को निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी है जैसे कि –
  • नाम
  • पिता/माता का नाम
  • अपना पता
  • अपना / परिवार की आय
  • योजना में पंजीकृत (रजिस्टर्ड) मोबाइल नंबर आदि
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा आप अनुभव साझा कर सकोगे|

योजना के तहत उम्मीदवारों को भ्रमण के लिए भेजा जाएगा 8 जगहों पर

  • कारगिल,
  • वाघा बॉर्डर,
  • लेह,
  • कोची,
  • पुरा,
  • तानोट माता मंदिर,
  • लोंगेवाला
  • हुसैनीवाला बॉर्डर

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on May 8, 2023 by Abinash