मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना | Dudharu Pashu Praday Scheme : आवेदन प्रोसेस

मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे पशुपालको की आय मे सुधार लाने के लिए दुधारू पशु प्रदाय योजना को लागु किया गया है| ये एक प्रकार का कार्यक्रम है, जिसके जरिए प्रदेश के नागरिको को दुधारू गाय के अलावा भैंस भी प्रदान की जा सकेगी। जिससे राज्य के नागरिको को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे होगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के वारे मे|

Dudharu Pashu Praday

दुधारू पशु प्रदाय योजना | Dudharu Pashu Praday Yojana

मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना को मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य के पशुपालकों के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत राज्य के हितग्राही की मंशा अनुसार दुधारू गाय के अलावा भैंस प्रदान किए जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही इस कार्यक्रम या योजना का लाभ अब विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के साथ सहरिया और भारिया को भी प्रदान किया जाएगा| आपको वता दें कि- इन जनजातियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अंशदान की राशि को 25% से घटा कर 10% कर दिया गया है| जिसमे से 90% शासकीय अनुदान और 10% हितग्राही अंशदान होगा। इस योजना के जरिए प्रति पशुपालको को 2 दुधारू पशु गाय/भैंस दी जाएगी और क्रय किये गये सभी पशुओं का बीमा भी कराया जाएगा|   

Overview Of the Dudharu Pashu Praday Scheme

योजना का नामदुधारू पशु प्रदाय योजना
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार दवारा
विभागपशुपालन विभाग मध्य प्रदेश
लाभार्थीराज्य के पशुपालक
प्रदान की जाने वाली सहायतादुधारू गाय के साथ भैंस प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.mpdah.gov.in

Dudharu Pashu Praday Programme

मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादन और पशुओं की दुग्ध उत्पादक क्षमता में वृद्धि करना है| इसके साथ ही रोजगार के नवीन अवसर द्वारा हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना और उच्च उत्पादक क्षमता के गौ-भैंस वंशीय पशुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है।

MP दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत राशि का प्रावधान

  • वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिये 750-750 गाय-भैंस प्रदाय का लक्ष्य राज्य सरकार दवारा निर्धारित किया गया है। जिसके लिए 29 करोड़ 18 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। 
  • गाय प्रदाय के लिये 01 लाख 89 हजार 250 रूपये और भैंस के लिये 2 लाख 43 हजार रूपये की राशि निर्धारित की गई है। 
  • गौ प्रदाय में एक लाख 70 हजार 325 रूपये शासकीय अनुदान और शेष 18 हजार 925 रूपये हितग्राही अंशदान होगा। 
  • भैंस प्रदाय में 2 लाख 18 हजार 700 रूपये का शासकीय अनुदान और मात्र 24 हजार 300 रूपये हितग्राही का अंशदान होगा।

Dudharu Pashu Praday Yojana के अंतर्गत शामिल जिले

  • विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के लिये 6 जिले डिण्डोरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मण्डला और बालाघाट
  • भारिया के लिये छिन्दवाड़ा और सहरिया जनजाति के लिये ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, श्योपुरकला, मुरैना और भिण्ड जिले में योजना को चलाया जाएगा| उसके बाद इस योजना को पूरे राज्य मे लागु कर दिया जाएगा|

दुधारू पशु प्रदाय योजना के लिए चयन प्रक्रिया

  • इस योजना के लिए पात्र नागरिको का चयन पात्रता व मानदंडों को पूरा करने के बाद किया जाएगा|
  • जो लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर होंगे, उन्हे इस योजना से जोड़ा जाएगा|

MP दुधारू पशु प्रदाय योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • पशुपालक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के साथ सहरिया और भारिया भी योजना का लाभ ले सकेंगे|

मध्य प्रदेश दुधारू पशु प्रदाय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

Dudharu Pashu Praday Yojana के लाभ

  • दुधारू पशु प्रदाय योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार दवारा की गई है|
  • इस योजना का लाभ प्रदेश के पशुपालको को प्रदान किया जाएगा|
  • Pashu Praday Yojana के जरिए दुधारू गाय के नागरिको को भैंस भी प्रदान की जाएगी। 
  • इस योजना का लाभ विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के साथ सहरिया और भारिया को भी प्रदान किया जाएगा। 
  • दुधारू पशु प्रदाय योजना की अंशदान राशि अब 10% कर दी गई है|
  • इस योजना व कार्यक्रम के अनुसार प्रति पशुपालक 2 दुधारू पशु गाय/भैंस दी जाएगी। 
  • इस कार्यक्रम के लिए 90 प्रतिशत शासकीय अनुदान और 10 प्रतिशत हितग्राही अंशदान किया जाएगा। 
  • जो लाभार्थी इन पशुओं को खरीदेगें उसके साथ ही इनका बीमाभी करवाया जाएगा। 
  • मिल्क रूट और दुग्ध समितियों का गठन मध्य प्रदेश दुग्ध महासंघ और पशुपालन विभाग द्वारा किया जायेगा।
  • दुधारू पशु प्रदाय योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किया जा सकता है|

MP दुधारू पशु प्रदाय योजना की मुख्य विशेषताएं

  • नागरिको को गाय के साथ भैंस प्रदान करना
  • दुग्ध उत्पादन मे वढोतरी लाने का प्रयास करना
  • राज्य के नागरिको को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पधुपालन को वढावा देना
  • रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

Madhya Pradesh Mukhyamantri Dudharu Pashu Praday Yojana के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको Mukhyamantri Dudharu Pashu Praday Yojana के लिंक पे किलक करना है|
  • अब आपके सामने Registration Form खुल जाएगा|
  • आपको ये फॉर्म ध्यान-पूर्वक भरना होगा|
  • उसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Dudharu Pashu Praday Yojana के लिए ऑफ़लाइन आवेदन

  • सवसे पहले आवेदक को नजदीकी पशुपालन विभाग के कार्यालय मे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको वहाँ से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा|
  • फिर आपको इस फॉर्म मे पुछी गई सारी जानकारी सही-सही दर्ज करनी होगी|
  • अब आपको फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेज अटैच करने होंगे|
  • फिर आपको ये फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने ये फॉर्म लिया था|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के माध्यम से ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|