मध्य प्रदेश राइट टू वाटर योजना | Madhya Pradesh Right to Water Scheme
मध्य प्रदेश सरकार दवारा हर व्यकित को पीने का पानी उपलव्ध करवाने के लिए राइट टू वॉटर एक्ट योजना को शुरु किया है। इस योजना के तहत हर व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। पर्याप्त पीने योग्य पानी हर घर तक पहुंचाया जाएगा। जिले के आलोट विकासखंड के 1735 गांवों में जलापूर्ति के लिए खाका तैयार किया गया है। 6672 करोड़ की लागत से 39 योजनाओं पर काम चल रहा है। मंदसौर, नीमच, मुलताई, बैतूल और छिंदवाड़ा के लिए राइट टू वॉटर के कामों के टेंडर जारी हो गए हैं। आने वाले दो सालों में पूरे प्रदेश भर में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। जिससे 14510 गांवों की 45 समूह जल प्रदाय योजनाओं से पूरे प्रदेश को फायदा पहुंचेगा।
3000 नल-जल योजनाएं बंद पड़ी थीं, जिन्हें पुन: चालू कर लोगों के लिए पानी को उपलब्ध करवाया जा रहा है, इसके अलावा तीन लाख 12 हजार हैंडपंप भी बंद पड़े थे, जिन्हें चालू कर उनसे लोगों को पानी दिया गया। 14 हजार 510 गांवों में 45 समूह जल प्रदाय योजनाओं की डीपीआर को तैयार किया गया है और 6700 से ज्यादा सिंगल फेस मोटर पंप स्थापित किए जा चुके हैं। ताकि हर व्यक्ति को प्रतिदिन पीने का पानी उपलब्ध कराया जा सके। इस योजना के तहत 300 मीटर के दायरे में हैंडपंप को लगाया जाएगा। राइट टू वॉटर एक्ट के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
उद्देश्य | An Objective
मध्य प्रदेश राइट टू वॉटर योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर घर में पीने का पानी उपलव्ध करवाना है।
लाभ | Benefits
- राइट टू वॉटर योजना का लाभ मध्य प्रदेश के लोगों को प्राप्त होगा।
- इस योजना के तहत राज्य के लोगों को पीने का पानी उपलव्ध करवाया जाएगा।
- इस सुविधा को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।
- लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए 300 मीटर के दायरे में हैंडपंप लगेगें।
- नल-जल योजनाएं भी शुरु की जाएगीं।
- हर व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर पीने का पानी उपलव्ध होगा।
- इस योजना के लिए 1000 करोड़ रुपए खर्च होगें।
- पानी की दिक्क्त को खत्म किया जाएगा।
प्रमुख विशेषताएं | Major features
- पेयजल स्त्रोत होगें उपलव्ध
- हर घर में उपलव्ध होगा पीने योग्य पानी
- पानी की समस्या से मिलेगी निजात
- मिलेगा शुद्द पानी
- बिमारियों से होगा वचाब
- पानी भरने के लिए अब नहीं लगना होगा लाइनों में।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।