बाल संगोपन योजना 2021 | Bal Sangopan Scheme | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

मुख्यमंत्री बाल संगोपन योजना | Bal Sangopan Yojana | महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना | Full Information | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | Apply Online | Application Form Download

 

महाराष्ट्र सरकार दवारा राज्य के गरीव वर्ग के वच्चो का शैक्षिक विकास करने और उन्हे आर्थिक रुप से मजबूत वनाने के लिए बाल संगोपन योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए आर्थिक तंगी के शिकार लाभार्थीयो के परिवारवालो को राज्य सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी, ताकि गरीब बच्चो को पढाई के प्रति प्रोत्साहित किया जाए और उन्हे मजबूरी मे मजदूरी न करनी पडे। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – बाल संगोपन योजना 2021 के वारे मे।

bal sangopn logo

Bal Sangopan Yojana

 

महाराष्ट्र सरकार दवारा राज्य के बच्चो को शिक्षा से जोडने और उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए बाल संगोपन योजना 2021 को शुरु किया गया है। जिसके जरिए राज्य के उन परिवारो को आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना है, जो अपने बच्चो को पढाई करवाने मे असर्मथ हैं। योजना का लाभ एकल माता पिता , आर्थिक रूप से कमजोर , माता पिता की मृत्यु , तलाक शुदा माता पिता , माता पिता के अस्पताल में भर्ती होने पर उनके बच्चो को मिलता है। योजना के अंतर्गत एकल अभिभावक के बच्चे को अपनी शिक्षा के लिए प्रति माह 425/- रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे राज्य के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके माध्यम से राज्य का विकास होगा और बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी। इस योजना से अब तक लगभग 100 परिवार लाभान्वित हुए हैं। लाभार्थीयो को दी जाने वाली आर्थिक सहायता उनके बैंक खाते मे सीधे ट्रांसफर की जाती है। योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त होगा।   

बाल संगोपन योजना का मुख्य उद्देश्य 

योजना का मुख्य उद्देश्य उन सभी अभिभावकों के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है जो किसी कारणवश अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान नहीं करवा पाते ।

Bal Sangopan Yojana के लिए पात्रता

  • महाराष्ट्र राज्य के स्थायी निवासी
  • लाभार्थी की आयु 1 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • बेघर, अनाथ और कमजोर बच्चे योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र हैं।
  • जिन बच्चो को कुष्ठ रोग या गंभीर बीमारी है उनके माता पिता भी योजना के लिए पात्र हैं।

बाल संगोपन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • यदि अभिभावक की मृत्यु हो गई है तो मृत्यु प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी के माता-पिता की पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्वर

Maharashtra Bal Sangopan Yojana

बाल संगोपन योजना के लाभ 

  • बाल संगोपन योजना का लाभ महाराष्ट्र राज्य के स्थायी निवासियो को मिलेगा।
  • योजना के जरिए उन सभी अभिभावकों के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जो किसी कारणवश अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करवाने मे असमर्थ हैं।
  • बाल संगोपन योजना के अंतर्गत प्रति माह 425 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |
  • लाभार्थीयो को दी जाने वाली आर्थिक सहायता उनके बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी।
  • योजना को वर्ष 2008 में शुरु किया गया था।
  • योजना का कार्यान्वयन महाराष्ट्र राज्य के महिला तथा बाल विकास विभाग द्वारा किया गया है |
  • योजना के माध्यम से अब तक राज्य मे लगभग 100 परिवार लाभान्वित हुए हैं।
  • योजना का उठाने के लिए बालक की आयु 1 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस योजना से बच्चो का भविष्य सफल वनेगा।
  • अब राज्य के गरीब बच्चो को मजबूरी मे मजदूरी नहीं करनी पडेगी।
  • राज्य मे अशिक्षा जैसी कुप्रथा पर लगाम लगाई जाएगी।
  • अब बच्चो को पढाई के दौरान आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पडेगा।
  • योजना के चलते अब राज्य के कमजोर वर्ग के बच्चो को अपनी पढाई अधूरी नहीं छोडनी पड़ेगी |
  • इस योजना का लाभ लाभार्थी को ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त होगा।

Bal Sangopan Yojana की मुख्य विशेषताएं 

  • बच्चो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  • शिक्षा के स्तर मे होगी वढोतरी
  • राज्य मे सवको समान शिक्षा मिलेगी
  • अमीर-गरीब के भेदभाव को कम करने मे मिलेगी मदद
  • लाभार्थीयो का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

बाल संगोपन योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

Maharashtra Bal Sangopan registration

  • अब आपको योजना के लिंक की खोज कर Apply Online के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में वताई गई सारी जानकारी दर्ज करने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • सबमिट के बटन पे किल्क करते ही आपका बालसंगोपन योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएग।

संपर्क जानकारी देखने की प्रक्रिया 

Bal Sangopan

  • अब आपको contact us वाले बटन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

Maharashtra Bal Sangopan

  • अब आपके सामने संबंधित विभाग की कांटेक्ट डिटेल की सारी लिस्ट आ जाएगी।

फीडबैक देखने की प्रक्रिया 

mh Bal Sangopan Yojana

  • अब आपको Feedback वाले ऑप्शन पे किल्क करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।

Bal Sangopan feedback

  • अब आपको दी गई जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।  

Last Updated on October 25, 2021 by Abinash

error: Content is protected !!