महाराष्ट्र DTP चपरासी भर्ती 2023 | पोस्ट 125 | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

Maharashtra DTP Bharti 2023 नगर नियोजन एवं मूल्यांकन विभाग महाराष्ट्र (DTP) दवारा चपरासी पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को प्रकाशित किया गया है। जिसके लिए 125 पद भरे जा रहे हैं। जो लाभार्थी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और आवेदन करना चाहते हैं, वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन फॉर्म भरके अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कैसे किया जाएगा आवेदन, आयु सीमा क्या होगी, शुल्क कितना होगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – Maharashtra DTP Bharti 2023 के वारे मे।   

 

Department of Town Planning and Valuation Maharashtra Jobs 2023 Notification

 

Maharashtra DTP Bharti Details

विभाग का नामनगर नियोजन एवं मूल्यांकन विभाग महाराष्ट्र (DTP)
पद का नामचपरासी
कुल पोस्ट125
वेतनमानCheck the Notification
लेवलराजय स्तर
आवेदन प्रोसेसऑनलाइन
नौकरी करने का स्थानमहाराष्ट्र
आधिकारिक वेब्साइटdtp.maharashtra.gov.in

नगर नियोजन एवं मूल्यांकन विभाग महाराष्ट्र भर्ती के लिए पात्रता मानदंड 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आव्श्यक दस्तावेज, आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं –

शैक्षिक योग्यता10 th
आयु सीमा18-50
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार

महाराष्ट्र DTP भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 

  • शारीरिक मापदंड
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट
  • चयन प्रक्रिया के संवध मे अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती है।

Department of Town Planning and Valuation Maharashtra  Bharti – Required Documents

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

महाराष्ट्र चपरासी भर्ती – परीक्षा शुल्क विवरण 

महाराष्ट्र राज्य के स्थायी निवासी जो इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म प्रस्तुत करना चाहते हैं, वे लाभार्थी नगर नियोजन एवं मूल्यांकन विभाग महाराष्ट्र (DTP) के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। जिसकी जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं –

वर्गशुल्क
General 
OBCCHECK THE NOTIFICATION
SC/ ST

Maharashtra  DTP Peon Recruitment- Important Dates

जो आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दी गई exam dates को ध्यान मे रख कर आवेदन कर सकते हैं –

आवेदन करने की आरंभ तिथि14 अगस्त 2023
आवेदन भरने की अंतिम तिथि20 सितंवर 2023

 महाराष्ट्र DTP भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 

जो आवेदक नगर नियोजन एवं मूल्यांकन विभाग महाराष्ट्र (DTP) के अंतर्गत चपरासी की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1.  सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना होगा।

2.  अब आपको Maharashtra DTP Peon Online Form वाले विकल्प पे किल्क करना होगा।
3.  उसके वाद आप अगले पेज मे आ जाओगे। इस पेज मे आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा।
4.  आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरनी होगी और आव्श्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होगें।
5.  उसके वाद आपको आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
6.  अब आपको अंत मे सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।

7.  उसके वाद आपको इस पेज का प्रिंट आउट ले लेना है।

8.  इस तरह आपके दवारा इस भर्ती के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।

Maharashtra DTP Peon Recruitment – Important Download

Official WebsiteClick Here
NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।  

Last Updated on August 14, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!