महाराष्ट्र शिव भोजन योजना | Maharashtra Shiva Meal Scheme
26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के दिन महाराष्ट्र सरकार दवारा गरीव लोगों और जरुरतमंदों को भर-पेट खाना देने के लिए शिव भोजन योजना को शुरु किया गया है। ये सुविधा महाराष्ट्र के 125 सेंटर्स पर उपलव्ध होगी। भोजन की वास्तविक कीमत शहरी केंद्रों में 50/- रुपये प्रति थाली और ग्रामीण क्षेत्रों में 35/- रुपये प्रति थाली है, लेकिन ग्राहकों को हर थाली पर सिर्फ 10/- रुपये का ही भुगतान करना होगा। वाकि 40/- रुपये का भुगतान सरकार दवारा किया जाएगा। हर जिला मुख्यालयों में कम से कम एक ‘शिव भोजन’ कैंटीन शुरू होगी। इन कैंटीनों में आवेदक को 02 चपाती, 01 सब्जी, चावल और दाल दी जाएगी। भोजन परोसने वाली कैंटीन दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक खुली रहेगी।
क्यों शुरु करनी पडी शिव भोजन योजना | Why Shiva had to start a meal Yojana
राज्य सरकार दवारा इस योजना से अब गरीव व्यकित भी भर-पेट खाना खा सकेगा। राज्य में अमीर लोग भी हैं, और गरीब भी। जो अमीर हैं, उन्हे अगर खाना 1000/- रुपये में मिले कोई फर्क नहीं पडता। लेकिन फर्क उन लोगों को पडता है, जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, उनके पास कभी तो खाना खाने के पैसे भी नहीं होते, जिससे इनके स्वास्थ्य पर वुरा असर पडता है। इस सिथति को देखते हुए और इन लोगों की दशा में सुधार करने के लिए ही शिव भोजन योजना को शुरु किया गया है। ताकि गरीब व्यकित मात्र 10/- रुपये में खाना खा सकेगा, जिससे मजदूर को समय पर खाना उपलव्ध होगा और खाना मिलने पर व्यकित का स्वास्थय भी अच्छा रहेगा। इस योजना की गरीब वर्ग के लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं। इस योजना को पूरे राज्य में शुरु कर दिया गया है, जिससे ये योजना गरीब वर्ग के लिए संजीवनी की तरह कार्य करेगी।
उद्देश्य | An Objective
शिव भोजन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन व्यकितयों को मात्र 10/- रुपये में खाना उपलव्ध करवाना है, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरन-पोषण करते हैं।
पात्रता | Eligibility
- मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी
- गरीव और जरुरतमंद लोग
- खाना खाने के लिए पैसे का आभाव
लाभ | Benefits
- शिव भोजन योजना का लाभ मध्य प्रदेश के गरीव वर्ग के लोगों को प्राप्त होगा।
- इस योजना से गरीव वर्ग के लोगों को मात्र 10/- रुपये में खाना उपलव्ध होगा।
- इस योजना के तहत 10/- रुपये में आवेदक को 02 चपाती, 01 सब्जी, चावल और दाल दी जाएगी।
- इस योजना से अब कोई गरीव भूखा नहीं रहेगा।
- इस योजना से गरीव वर्ग का स्वास्थय अच्छा रहेगा।
- इस योजना को पूरे राज्य में शुरु कर दिया गया है।
- हर जिला में कम से कम एक ‘शिव भोजन’ कैंटीन की सुविधा होगी।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।