मिशन प्रेरणा योजना | Mission Prerna Free Education Yojana | श्रमिकों के वच्चों को मिलेगा निशुल्क शिक्षा का लाभ | UP Mission Prerna Yojana
कोरोना माहामारी के चलते श्रमिकों के वच्चों को वेहतर और निशुल्क शिक्षा देने के लिए मिशन प्रेरणा निशुल्क शिक्षा योजना को लागु किया गया है। इस योजना से श्रमिकों के वच्चों को कोरोना संकट के समय में फ्री शिक्षा उपलव्ध करवाने के लिए रज्य सरकार दवारा सारा खर्चा उठाया जाएगा। सारी जानकारी जानने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा तो आइए जानते हैं- मिशन प्रेरणा निशुल्क शिक्षा योजना के वारे में।
मिशन प्रेरणा निशुल्क शिक्षा योजना | Mission Prerna Free Education Yojana
लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रमिकों को रोजगार से लेकर उनके लिए भोजन और आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई है, ताकि राज्य के हर श्रमिक को COVID-19 महामारी से उत्पन्न हो रही परेशानियों का सामना न करना पडे। इसी वीच राज्य सरकार दवारा अब श्रमिकों के वच्चों की पढाई का सारा खर्चा उठाने के लिए मिशन प्रेरणा निशुल्क शिक्षा योजना को शुरु किया है। जिससे राज्य के श्रमिकों के वच्चों की पढाई की सारी फीस माफ होगी और बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलव्ध होगी। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो मिशन प्रेरणा योजना के जरिए प्रवासी मजदूरों के घर-घर जाकर उनकी पूरी डिटेल एकत्र करें । जानकारी मिलने पर मिशन प्रेरणा निशुल्क शिक्षा योजना के तहत काम किया जाएगा, जिसमें हर बच्चे को शिक्षित किया जाएगा। श्रमिकों के बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा और उन्हें बेहतर शिक्षा निःशुल्क दी जाएगी। इसके अलावा अगर अभिभावकों के पास आधार कार्ड नहीं है तो भी बिना किसी शर्त के उनके बच्चे को मिशन प्रेरणा योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना से राज्य में हर श्रमिक के वच्चे शिक्षित होगें।
उद्देश्य | An Objective
मिशन प्रेरणा निशुल्क शिक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के वच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलव्ध करवाना है।
पात्रता | Eligibility
- उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
- श्रमिकों के वच्चे
विशेषताएं | Features
- निशुल्क शिक्षा सुविधा
- शिक्षा में होने वाले खर्चे से मुकित
- शिक्षा की गुणवत्ता में अनिवार्य सुधार
- चरित्र निर्माण एवं नैतिक विकास
- संतुलित व्यक्तित्व का विकास
- सामाजिक भावना का समावेश
- आत्मनिर्भरता की प्राप्ति
- आध्यात्मिक विकास
लाभ | Benefits
- मिशन प्रेरणा निशुल्क शिक्षा योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के श्रमिकों के वच्चों को मिलेगा।
- इस योजना के जरिए राज्य सरकार दवारा श्रमिकों के वच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
- श्रमिकों के बच्चों का स्कूलों में दाखिला करवाया जाएगा ।
- लाभार्थीयों की शिक्षा में होने वाले खर्चे पर सारा भुगतान राज्य सरकार दवारा किया जाएगा।
- राज्य सरकार दवारा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे योजना के जरिए प्रवासी मजदूरों के घर-घर जाकर उनकी सारी जानकारी प्राप्त करें ।
- अगर किसी लभार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो भी वह बिना किसी शर्त के मिशन प्रेरणा योजना का लाभ उठा सकता है।
- इस योजना से राज्य के हर श्रमिकों के वच्चों को निशुल्क शिक्षा मिलेगी।
- राज्य में शिक्षा का विस्तार होगा।
- विना किसी भेदभाव के सब को समान शिक्षा का अधिकार होगा।
- ये मह्त्वकांशी योजना है जो वच्चों के भविष्य को उज्जवल करती है।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।