Maharashtra State Security Corporation (MSSC) Recruitment 2018: 500 Post / महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम भर्ती 2018: 500 पोस्ट/ महाराष्ट्र में महिला सुरक्षाकर्मी (Security guard) पदों पर निकली हैं भर्तीयां/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2018
12/ योग्य/ फ्रेशर आवेदकों के लिए महाराष्ट्र ने महिला सुरक्षाकर्मी (Security guard) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 15 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम भर्ती (MSSC Recruitment)
- Name of the Organization Maharashtra State Security Corporation (MSSC)
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location महाराष्ट्र (Maharashtra)
- Last Date 15 मार्च 2018
- Official web site http://www.mahasecurity.gov.in/
- Mode of Payment Online (ऑनलाइन)
- छावनी बोर्ड पुणे (CBP) भर्ती 2018: 77 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल 2018
- राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड(RSMSSB) भर्ती 2018: 1302 पोस्ट/ सूचना सहायक पदों पर निकली हैं भर्तीयां।
- गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम भर्ती 2018: कंडक्टर तथा ड्राईवर पदों पर निकली हैं 2930 भर्तीयां|
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Notification के लिए यहां किल्क करें
- Download Term/ Instruction के लिए यहां किल्क करें
- Apply online के लिए यहां किल्क करें
- Apply Application form के लिए यहां किल्क करें
- Answer Key/Result/ Admit card/ Interview के लिए यहां किल्क करें
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आरंभ तिथि 08 मार्च 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2018
महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Post Name (पद का नाम) महिला सुरक्षा कर्मी (Female Security Guard)
- No. Of Vacancy (कुल पदों की संख्या) 500 पोस्ट
Salary – रुपये 12,370 – 14,000/- तक प्रति माह्।
महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम भर्ती (MSSC Recruitment) के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- आवेदक का चयन 12 वीं में मैरिट लिस्ट
- और शैक्षिक प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
- 12 वीं में आवेदक के कम से कम 50% माक्स होने चाहिए।
शारीरिक मानक (Physical Standards)
- महिलाओं के लिए ऊंचाई (Height) 160 cms.
- महिलाओं के लिए वजन (Weight) 45 Kg.
भौतिक परीक्षण (Physical Test)
- महिलाओं के लिए दौड (Running) 800 m
- अंक (Marks) 50%
चयन प्रक्रिया
- ऑनलाइन परीक्षा (Online exam)
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- भौतिक परीक्षण (Physical test.)
- साक्षात्कार (Interview)
आयु सीमा
- न्यूनतम: 18 वर्ष
- अधिकतम: 28 वर्ष
आवेदन फीस (Application Fess)
- सामान्य (General) – 200/-
- ओबीसी (OBC) – 200/-
- एससी/ एसटी (SC/ST) –200/-
How to apply (आवेदन कैसे करें)
इस भर्ती के लिए आवेदक को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है।
- सवसे पहले आवेदक महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम की आधिकारिक वेबसाइट (Official website) http://www.mahasecurity.gov.in/ पर जाएं।
- उसके बाद आप एमएसएससी सुरक्षा भर्ती MSSC security recruitment 2018 आधिकारिक सूचना (Official information) को डाउनलोड करें।
- उसके बाद आप ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र को सावधानी से भरें।
- अब आप सभी आवश्यक दस्तावेज, शिक्षा प्रमाण पत्र, आईडी-कार्ड, फोटो आदि को स्कैन करने के बाद सभी दस्तावेजों अटैच करें। उसके बाद आप इसे अपलोड करें।
- अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान डेविट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट-वैकिंग के दवारा कर सकते हैं।
- अब आप महा सिक्योरिटी एप्लीकेशन फॉर्म (Maha Security Application Form) के उम्मीदवार को जमा करने से पहले एक बार फिर से जांच कर लें कि आपके दवारा भरा हुआ फार्म सही है या नहीं। अगर आपको लगता है आपके दवारा भरे हुए फार्म में कोई त्रुटी नहीं है तो आप अप्लाई कर सकते हैं।
- अब सारी प्रोसेस होने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आप इस भर्ती प्रक्रिया की एक हार्ड कॉपी ले सकते हैं, जो आगे आपके भविष्य में काम आएगी।
पता/ फोन नम्वरस/ वेब साइट
30 / बी, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, (30/B, World Trade Centre,)
भू तल, (Ground Floor,)
प्रकाश पेठे मार्ग, (Prakash Pethe Marg,)
कफ परेड, मुंबई, (Cuffe Parade, Mumbai,)
महाराष्ट्र 400005 (Maharashtra 400005)
फोन नम्वरस (Phone Numbers)
- 022 – 22151847
- 022-22151670
- Fax: 022-22151867
वेब साइट (Website): http://www.mahasecurity.gov.in/
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।