मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना | Gas Refill Scheme : आवेदन प्रोसेस

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों के लिए अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को साल मे 03 गैस रिफिल सिलेंडर की सुविधा निशुल्क उपलव्ध करवाई जाएगी| इस सुविधा से पात्र परिवारों को गैस रिफिल करने के लिए आर्थिक तंगी का सामना नही करना पडेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के वारे मे|

Antyodaya Nishulk Gas Refill Yojana

Antyodaya Nishulk Gas Refill Yojana

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी दवारा प्रदेश के अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए Antyodaya Nishulk Gas Refill Yojana को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में 03 गैस सिलिंडर की रिफिल की सुविधा निशुल्क मे दी जाएगी। जिसके लिए राज्य सरकार दवारा गैस सिलिंडर की रिफिल के लिए सहायता राशि लाभार्थी के बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी| जिससे राज्य में 1 लाख 76 हजार कार्ड धारक लाभांवित होंगे। अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना को पूरे राज्य मे चलाया जाएगा, ताकि पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ मिल सके|

Overview Of the अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना

योजना का नामअंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तराखंड सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के अंत्योदय कार्ड धारक परिवार
प्रदान की जाने वाली सहायतागैस सिलिंडर की रिफिल की सुविधा निशुल्क उपलव्ध करवाना
गैस सिलिंडर की रिफिल प्रदान करनासाल में 03 गैस सिलिंडर  
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://uk.gov.in

Mukhyamantri Antyodaya Nishulk Gas Refill Yojana

Antyodaya Nishulk Gas Refill Yojana का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को सरकार दवारा गैस सिलिंडर की रिफिल फ्री मे उपलव्ध करवाना है, ताकि ये परिवार विना किसी आर्थिक परेशानी के गैस सिलिंडर को रिफिल करवा सकेंगे|

मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के मुख्य बिन्दु

  • योजना के तहत उत्तराखण्ड प्रदेश में प्रचलित समस्त अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 03 गैस सिलेण्डर रिफिल निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने की योजना प्रारम्भ की गयी है। 
  • योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 04-04 माह के अन्तराल पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल उपलब्ध कराए जाएंगे। 
  • अन्त्योदय राशन कार्डधारक द्वारा प्रत्येक 04 माह में एक निःशुल्क रिफिल प्राप्त करने हेतु पहले गैस का पूरा मूल्य गैस ऐजेन्सी में जमा कर सिलेण्डर प्राप्त कर सकेगा। तत्पश्चात गैस की धनराशि सीधे उपभोक्ता के खाते में DBT के माध्यम से ऑयल कम्पनी द्वारा हस्तानान्तरित की जाएगी। 
  • अगर उपभोक्ता 04 महिने में सिलेण्डर रिफिल नहीं करवाता है तो 04 माह में एक निःशुल्क कोटा स्वतः समाप्त (लैप्स) हो जाएगा| 
  • ऐसे अन्त्योदय राशन कार्डधारक जिनके पास अभी गैस कनैक्शन नहीं है उन्हें पहले नया गैस कनैक्शन प्राप्त करना होगा। तदोपरान्त उनको योजना के अन्तर्गत निःशुल्क रिफिल का लाभ प्राप्त होगा। 
  • जिन अन्त्योदय राशन कार्डधारकों के नाम गैस कनैक्शन है, किन्तु उनका नाम मैपिंग सूची में सम्मिलित नहीं होने के कारण योजना का लाभ लेने में समस्या उत्पन्न हो रही है, तो वह अपनी सम्बन्धित गैस एजेन्सी में अन्त्योदय राशन कार्ड, मोबाइल नम्बर, बैंक पास बुक एंव LPG कनैक्शन के अभिलेख जमा करवाकर मैपिंग के उपरान्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|

अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • अंत्योदय कार्ड धारक परिवार योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

उत्तराखंड निःशुल्क गैस रिफिल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • अन्त्योदय राशन कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • LPG कनैक्शन के अभिलेख 
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्बर

मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के लाभ

  • मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को साल में 03 गैस सिलिंडर रिफिल निशुल्क मे प्रदान की जाएगी। 
  • गैस सिलिंडर रिफिल के लिए धनराशि राज्य सरकार दवारा लाभार्थी के बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी|
  • राज्य में 1 लाख 76 हजार कार्ड धारक परिवारों को योजना का लाभ मिलेगा|
  • Antyodaya Nishulk Gas Refill Yojana से पात्र परिवारों को गैस सिलिंडर रिफिल के लिए आर्थिक तंगी का सामना नही करना पडेगा|
  • साल में तीन सिलेंडर रिफिलिंग हेतु जनपद के अंतोदय कार्ड धारकों को मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे व आने वाले वर्षों में पात्र लाभार्थियों को इस योजना का शत प्रतिशत लाभ दिया जाएगा|
  • उत्तराखण्ड अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना‘ राज्य सरकार की एक अच्छी पहल है, इससे पात्र अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को योजना का लाभ मिलेगा|
  • निःशुल्क गैस रिफिल की सुविधा मिलने से राज्य के पात्र लाभार्थीयों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
  • इस योजना को गरीब से गरीब व्यकित तक पहुचाया जाएगा, ताकि वो भी आसानी से गैस रिफिल करवा सके|
  • अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ लाभार्थी ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए प्राप्त कर सकेगा|

Antyodaya Nishulk Gas Refill Yojana की मुख्य विशेषताएं

  • अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को साल में 03 गैस सिलिंडर रिफिल निशुल्क प्रदान करना
  • गैस सिलिंडर रिफिल की राशि सरकार दवारा लाभार्थी के बैंक खाते मे भेजना
  • इस सुविधा से अब लाभार्थी को गैस सिलिंडर रिफिल करने के लिए किसी भी परेशानी का सामना नही करना पडेगा|
  • इस योजना से अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान होगी|
  • ये योजना पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाएगी|

How to Apply for Antyodaya Free Gas Refill Scheme

इस योजन के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किया जा सकता है, जिसका विवरण इस प्रकार है – 

1.Offline Registration for Antyodaya Free Gas Refill Scheme

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को नजदीकी गैस एंजेसी मे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको वहाँ पे योजना का फॉर्म प्राप्त करना है|
  • फिर आपको इस फॉर्म मे सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है|
  • उसके बाद आपको फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया अहो जाने के बाद आपको ये फॉर्म जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

2.Online Registration for Antyodaya Free Gas Refill Scheme

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| (जहाँ पे लाभार्थी का गैस कनेकशन है)
  • अब आपको Antyodaya Free Gas Refill Scheme वाले लिंक पे किलक करना है|
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • इस फॉर्म मे आपको सारी आवश्यक जानकारी भरनी है, और मांगे गए दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा Antyodaya Free Gas Refill Scheme के तहत ऑनलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमएट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on September 23, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!