मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन स्टेटस | पूरी जानकारी

 

|| मध्य प्रदेश कोविड-19 बाल कल्याण योजना | Mukhyamantri Covid-19 Bal Kalyan Yojana | MP कोविड-19 बाल कल्याण स्कीम | Mukhyamantri Covid-19 Bal Kalyan Yojana apply Online | Application Status || मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दवारा राज्य मे कोरोना से प्रभावित वच्चो की देखरेख करने और उन्हे सहायता पहुंचाने के लिए कोविड-19 बाल कल्याण योजना को लागु किया गया है। इस योजना के माध्यम से जिन बच्चो के माता-पिता की मृत्यु कोविड के चलते हो गई है। ऐसे पात्र वच्चो की सरकार दवारा मदद की जाएगी। कैसे मिलेगा योजना का लाभ, कौन-कौन योजना के लिए पात्र हैं और योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के वारे मे।

logo

Mukhyamantri Covid-19 Bal Kalyan Yojana

मध्य प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे जिन बच्चो ने अपने माता-पिता को कोविड-19 महामारी के चलते खो दिया है, ऐसे बच्चो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाने के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत राज्य मे कोविड-19 महामारी से जिन बच्चो के माता-पिता की मृत्यु 1 मार्च, 2021 से 30 जून, 2021 तक की अवधि में हुई है। ऐसे बच्चो को राज्य सरकार दवारा आर्थिक, खाद्य व शिक्षा सहायता दी जाएगी। सरकार दवारा दी जाने वाली सहायता से पात्र लाभार्थी को आगे वढने की प्रेरणा मिलेगी, ताकि इन बच्चो को दूसरो पर निर्भर न रहना पडे। इस योजना से बच्चो की दैनिक जरुरते पूरी होगीं और साथ ही उनकी शिक्षा को लेकर कोई रुकावट नहीं आएगी। योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरके प्राप्त होगा।

योजना का क्रियान्वयन

योजना के क्रियान्वयन के लिए आव्श्यक राशि का प्रावधान महिला बाल विकास बिभाग के वजट मे किया जाएगा। योजना के संवध मे निगरानी एवं मूल्याकंन इसी बिभाग दवारा ही जारी होगा और योजना को सुचारु रुप से चलाने का कार्य भी नोडल विभाग के अंतर्गत महिला बाल विकास बिभाग के पास ही होगा।

MP कोविड-19 बाल कल्याण योजना का अवलोकन

योजना का नामकोविड-19 बाल कल्याण योजना
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीकोविड 19 से प्रभावित बच्चे
प्रदान की जाने वाली सहायताआर्थिक एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट

covidbalkalyan.mp.gov.in

उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पात्र बच्चो को आर्थिक एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है , ताकि वे गरिमापूर्ण जीवन निर्वाह करते हुए अपनी शिक्षा भी निर्विघ्न रूप से पूरी कर सके ।

पात्रता

  • मध्य प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
  • ऐसे बालक/ बालिका जिनकी आयु 21 वर्ष या उस से कम है, परन्तु स्नातक पाठ्यक्रम की निर्धारित अवधि तक, इनमे से जो भी कम हो और जिनके-माता- पिता की कोविड -19 से मृत्यु हुई हो या माता- पिता का निधन पूर्व में हो गया था तथा उनके वैध अभिभावक की कोविड -19 से मृत्यु हुई हो| माता-पिता में से किसी एक का पूर्व में निधन हो चुका है तथा अब दुसरे की कोविड -19 से मृत्यु हुई है|
  • जिन पात्र लाभार्थीयो के माता-पिता की मृत्यु कोविड-19 के चलते 1 मार्च ,2021 से 30 जून ,2021 तक की अवधि में हुई, वे योजना के लिए पात्र होगें।
  • बाल हितग्राही के मृतक माता/पिता ऐसे शासकीय सेवक या शासकीय उपक्रम के सेवक न हो जिन्हें पुरानी पेंशन स्कीम के अंतर्गत पेंशन पाने की पात्रता हो।
  • मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी योजना के लिए पात्र नहीं होगें।

योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली सहायता

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थीयो को दी जाने वाली सहायता का विवरण इस प्रकार है –

  • मासिक आर्थिक सहायता योजना के जरिए प्रत्येक बाल हितग्राही को 5000/- प्रतिमाह की सहायता राशि उनके बैक खाते में जमा की जाएगी। यदि बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम है तो बच्चों की सहायता राशि चिन्हांकित संरक्षक के संयुक्त खाते में जमा होगी। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत लाभार्थी के खाते मे राशि को जमा किया जाएगा। सहायता राशि संबंधित बाल हितग्राही को 21 वर्ष की आयु तक देय होगी।
  • मासिक राशन सहायता – प्रत्येक बाल हितग्राही और योजना के प्रावधानों के अंतर्गत नियुक्त उनके संरक्षक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत मासिक राशन भी प्रदान किया जायेगा।
  • शिक्षा सहायता- प्रत्येक बाल हितग्राही को स्कूल शिक्षा , उच्च शिक्षा , तकनीकी शिक्षा, मेडिकल शिक्षा,विधि शिक्षा प्राप्त करने हेतु नि:शुल्क शिक्षा ( पहली कक्षा से स्नातक तक ) उपलब्ध करवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

1

  • अब आपको “आवेदन करें” वाले विकल्प पे किल्क करना होगा। 
  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।

2

  • इस पेज मे आपको दी गई सारी जानकारी भरने के बाद Register बटन पे किल्क कर देना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंवर पे ओटीपी भेजा जाएगा। आपको ये ओटीपी दिए गए बॉक्स मे दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको Login वाले वटन पे के किल्क करके User name or Password दर्ज करने के बाद आपको सबमिट कर देना है।

4

  • अब आपके सामने अगला पेज ऑपन होगा।

5

  • इस पेज मे आपको मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना वाले विकल्प पे किल्क करके “आवेदन करें” बटन पे किल्क कर देना है।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पे किल्क करोगे, तो आपके सामने आवेदन फार्म खुल के आएगा।

6

  • अब आपको इस फॉर्म मे दी गई सारी जानकारी भरनी है। जैसे प्रथम चरण, दूसरा चरण, तीसरा चरण, चौथा चरण आदि।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
  • सबमिट बटन पे किल्क करते ही आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।

एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें 

7

  • उसके बाद आपको “आवेदन देखें” वाले विकल्प पे किल्क करना होगा।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा।

8

  • इस पेज मे आपको लॉगिन और पासवर्ड भरने के बाद सबमिट कर देना है।

9

 

  • अब आपको योजना स्लेक्ट करके “आवेदन देखें” बटन पे किल्क कर देना है।

10

  • जैसे ही आप इस विकल्प पे किल्क करोगे तो संवधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी।

महत्वपूर्ण डाउनलोड

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।

Last Updated on October 7, 2022 by Abinash

error: Content is protected !!