[500/- रूपए] गैस सिलेंडर योजना | Gas Cylinder Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form

राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिको को महँगाई से राहत दिलाने के लिए गैस सिलेंडर योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के नागरिको को मात्र 500 रूपए मे गैस सिलेंडर दिया जाएगा| ये फैसला राज्य सरकार ने गैस सिलेंडर की दिन-प्रतिदिन वढती दरों को कम लाने के लिए किया है, ताकि राज्य के पात्र परिवारों को किफायती दरो पर रसोई गैस सिलेंडर उपलवध करवाए जा सके| तो आइए जानते हैं – कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर योजना का लाभ, इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन पात्र हैं और आवेदन कैसे होगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Gas Cylinder Yojana Rajasthan

GAS CYLINDER YOJANA

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने प्रदेशवासियों को रियायती दरो पर गैस सिलेंडर उपलवध करवाने के लिए गैस सिलेंडर योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत राज्य के BPL एवं उज्जवला योजना में शामिल परिवारों को मात्र 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा | इससे राज्य के पात्र परिवारों को रिययती दरों पर गैस सिलेंडर मिलने से उनके जीवन स्तर मे सुधार आएगा|

About of the Gas Cylinder Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के BPL और उज्जवला गैस कनेक्शन धारी परिवार
प्रदान की जाने वाली सहायता

किफायती दरों पर गैस सिलेंडर उपलवध करवाना

सब्सिडी

उज्जवला धारकों को 410 रुपए BPL धारकों को प्रति गैस सिलेंडर पर 610 रुपए की सब्सिडी का लाभ

आवेदन प्रक्रियाऑफ़लाइन

Mukhyamantri Gas Cylinder Yojana

गैस सिलेंडर योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के पात्र परिवारों को किफायती दरो पर गैस सिलेंडर उपलवध करवाना है, ताकि उन्हे गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे|

राजस्थान गैस सिलेंडर योजना – बजट राशि

गैस सिलेंडर योजना के लिए राज्य सरकार ने 750 करोड रूपए की राशि निर्धारित की है| जिसके आधार पर ही राज्य के पात्र परिवारों के लिए गैस सिलेंडर उपलवध करवाने हेतु इस राशि को खर्च किया जाएगा|

गैस सिलेंडर योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी

  • राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा उज्जवला योजना के कनेक्शन धारी परिवारों को 410/- रुपए की सब्सिडी प्रति गैस सिलेंडर पर प्रदान की जाएगी। 
  • इसी के साथ ही BPL गैस कनेक्शन धारकों को प्रति गैस सिलेंडर पर 610/- रुपए की सब्सिडी का लाभ मिलेगा। 
  • लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। तभी उन्हें 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्राप्त हो सकेगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना से लाभान्वित होंगे 73 लाख से अधिक परिवार 

आपको वता दें कि – गैस सिलेंडर योजना से राज्य के 73 लाख से अधिक परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। जिसके लिए गैस सिलेंडर की वढती कीमतों को देखते हुए 1 अप्रैल 2023 से सस्ती दरों पर पात्र परिवारों को मात्र प्रतिमाह 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान करवाए जा रहे हैं। राज्य में तीनों गैस कंपनियों IOCL, BPCL, HPCL के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से अधिक गैस कनेक्शन धारी है। जिनमें से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लगभग 69 लाख 20 हजार से अधिक कनेक्शन धारी परिवार हैं और BPL परिवारों की संख्या 3 लाख 80 हजार से अधिक है। इन सभी कनेक्शन धारियों को मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ प्रदान करवाया जाएगा|

राजस्थान गैस सिलेंडर योजना के लिए निर्धारित दिशा-निर्देश

  1. सिलेंडर लेते समय आवेदक को देने होंगे पूरे पैसे

गैस सिलेंडर योजना का लाभ पाने वाले BPL और उज्जवला कनेक्शन धारकों को गैस सिलेंडर देने वाले एजेंट या सप्लायर को रसोई गैस सिलेंडर लेते समय पूरे पैसे देने होंगे। (वर्तमान मे गैस सिलेंडर की कीमत 1106 रुपए है।) उसके बाद सिलेंडर को डिलीवरी किया जाएगा। सिलेंडर डिलीवरी होने के बाद BPL कनेक्शन धारकों के बैंक अकाउंट मे 610/- रुपए सब्सिडी की राशि प्रदान कर दी जाएगी। इसी के साथ ही जो उज्जवला कनेक्शन धारक होंगे उनके बैंक अकाउंट मे 410 रुपए की सब्सिडी की राशि भेजी जाएगी। 

  1. जनआधार कार्ड से लिंक करवाना होगा बैंक खाता

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ लेने के लिए कनेक्शन धारकों को अपना बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा। अगर आपका बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आपके बैंक खाते में गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी नहीं भेजी जाएगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपना बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है, तभी आपको 500 रुपए में गैस सिलेंडर प्राप्त हो सकेगा|

Rajasthan Gas Cylinder Scheme के लाभ

  • गैस सिलेंडर योजना का लाभ राजस्थान राज्य के नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए राज्य के BPLऔर उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को मात्र 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा। 
  • गैस सिलेंडर योजना के लिए बीपीएल गैस धारकों को प्रति गैस सिलेंडर पर 610 रुपए सब्सिडी दी जाएगी।
  • और उज्जवला योजना में शामिल कनेक्शन धारियों को 410 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली सब्सिडी की राशि सीधे उनके बैंक खाते मे भेजी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थीयों का बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • Rajasthan Gas Cylinder योजना से राज्य के लगभग 73 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे|
  • इस योजना के लिए राज्य सरकार 750 करोड़ रुपए खर्च करेगी
  • अब राज्य के गरीब परिवार भी गैस सिलेंडर का उपयोग विना किसी आर्थिक परेशानी के कर सकेंगी|

राजस्थान गैस सिलेंडर योजना की मुख्य विशेषताएं

  • आर्थिक रूप से कमजोर परोवारों को किफायती दरो पर गैस सिलेंडर उपलवध करवाना
  • पात्र परिवारों की आर्थिक सिथति को वेहतर वनाना
  • लाभार्थीयों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • BPL और उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • BPL कार्ड धारक परिवार और उज्जवला कनेक्शन धारक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
  • इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थीयों का बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है|

राजस्थान गैस सिलेंडर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • BPL राशन कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बैंक खाता 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

How to Registration for the Rajasthan Gas Cylinder Scheme

राजस्थान गैस सिलेंडर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को अलग से आवेदन नही करना होगा| जैसे ही लाभार्थी द्वारा सिलेंडर खरीदा जाएगा, तो उसके जन आधार से लिंक बैंक अकाउंट में योजना से प्राप्त सब्सिडी की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी|

Rajasthan Gas Cylinder Scheme – Helpline Number

गैस सिलेंडर बुक करने के लिए आवेदक को एक नमवर दिया जाता है, जो एक हेल्पलाइन नंबर है| उस नंबर पर फोन करके आवेदक इस योजना का लाभ ले सकते हैं|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on May 16, 2023 by Abinash