मुख्यमंत्री टैक्सी मोटरसाइकिल योजना | Taxi Motorcycle : आवेदन प्रोसेस | पात्रता व विशेषताएं

 

|| Mukhyamantri Taxi Motorcycle Yojana | उत्तराखंड टैक्सी मोटरसाइकिल योजना | Taxi Motorcycle Yojana Registration | Application Form || उतराखंड सरकार दवारा राज्य मे रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाने के लिए टैक्सी मोटरसाइकिल योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के नागरिको को टैक्सी मोटरसाइकिल खरीदने के लिए सरकार दवारा ऋण दिया जाता है| ऋण पर ब्याज का भुगतान भी राज्य सरकार दवारा भरा जाएगा| उसके बाद नागरिक पर्यटकों को घूमाने के काम करेंगे, इस काम के लिए उन्हे पैसे भी मिलेंगे| इससे राज्य के नागरिको की आमदनी बढेगी| कैसे मिलेगा इस योजन यक अलाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – उत्तराखंड टैक्सी मोटरसाइकिल योजना के वारे मे|

Taxi Motorcycle Yojana Uttarakhand

Mukhyamantri Taxi Motorcycle Yojana

टैक्सी मोटरसाइकिल योजना की शुरुआत उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए की गई है| इस योजना के अंतर्गत पदेश के युवाओं को जो रोजगार की तलाश मे है, या ऐसे लाभार्थी जो वेरोजगार हैं उन्हे टैक्सी मोटरसाइकिल खरीदने के लिए राज्य सरकार दवारा 1.25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता ऋण के रूप मे प्रदान की जाती है| लाभार्थियों को मिलने वाले ऋण की राशि उनके बैंक अकाउंट मे DBT मोड के जरिए भेजी जाती है| इस योजना की खास वात यह है कि ऋण पर 02 साल तक जितना भी ब्याज लगेगा, उसका भुगतान राज्य सरकार दवारा किया जाएगा। एक तरह से युवाओं के लिए यह ब्याज रहित ऋण सुविधा है। राज्य के बेरोजगार युवा पर्यटन गतिविधियों और अन्य व्यावसायिक जरूरतों के लिए योजना का लाभ ले सकेंगे| योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे|

टैक्सी मोटरसाइकिल योजना के मुख्य बिन्दु

  • नैनीताल जिले में नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की 33 शाखाएं प्रत्येक आवेदक के लिए 01 लाख 25 हजार रुपये का लोन स्वीकृत करेंगी|
  • नैनीताल, भीमताल, सातताल समेत पहाड़ के कई स्थानों पर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और टैक्सी की वहां ज्यादा मांग रहती है| ऐसे मे राज्य के युवाओं को टैक्सी मोटरसाइकिल मिलने से वे पर्यटको को घुमाने का काम करेंगे|
  • वर्तमान में वहां के युवाओं की 01 दिन में 1000 से 1500 रुपये तक टैक्सी बाइक के माध्यम से आमदनी होती है, जिससे युवाओं को घर पर ही स्वरोजगार मिलता है|
  • साथ ही इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है|
  • इस योजना से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोडा जाएगा|

Taxi Motorcycle Yojana

योजना का अवलोकन

योजना का नामउत्तराखंड टैक्सी मोटरसाइकिल योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तराखंड सरकार दवारा  
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

टैक्सी मोटरसाइकिल खरीदने के लिए सरकार दवारा ऋण प्रदान करना

ऋण राशि1.25 लाख रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटmsy.uk.gov.in

मुख्यमंत्री टैक्सी मोटरसाइकिल योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए उन्हे टैक्सी मोटरसाइकिल खरीदने हेतु सरकार दवारा ऋण प्रदान करना है|

टैक्सी मोटरसाइकिल योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी की आयु 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए|
  • आवेदक को किसी वित्तीय संस्था, सहकारी संस्था का बकायेदार नहीं होना चाहिए|
  • आवेदक का न्यूनतम सिबिल स्कोर 700 से कम नहीं होना चाहिए|

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • ये प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

उत्तराखंड टैक्सी मोटरसाइकिल योजना के लाभ

  • टैक्सी मोटरसाइकिल योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का अकाम किया जाता है|
  • राज्य सरकार दवारा टैक्सीमोटरसाइकिल खरीदने वाले युवाओं को 25 लाख रुपए का ऋण प्रदान करती है|
  • लाभार्थी युवाओ को मिलने वाला ऋण बैंकों के जरिए मिलेगा|
  • ऋण की राशि पात्र लाभार्थी के बैंक खात मे सीधे जमा की जाएगी|
  • टैक्सी मोटरसाइकिल खरीदने के बाद युवा पर्यटकों को घुमाने का काम करेंगे|
  • इस काम मे ही इन युवाओं की आमदनी होगी|
  • इस योजना को पूरे राज्य मे चलाया गया है, ताकि पात्र लाभार्थी तक योजना की पहुंच को सुनिशिचत किया जा सके|
  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए भरे जाएंगे|
  • योजना का लाभ लाभार्थी दवारा अपने जीवन काल मे केवल 01 वार ही प्राप्त किया जा सकेगा|

टैक्सी मोटरसाइकिल योजना की मुख्य विशेषताएं

  • युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हे बैंकों के जरिए लोन उपलवध करवाना
  • राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी लाना
  • लाभार्थी युवाओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र युवाओं को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

मुख्यमंत्री टैक्सी मोटरसाइकिल योजना के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको योजना के लिंक पे किलक करना है|
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, और आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|
  • उसके बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस बटन पे किलक करते ही आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

टैक्सी मोटरसाइकिल योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक मे जाना होगा|
  • अब आपको वहाँ के अधिकारी से “टैक्सीमोटर साइकिल योजना” का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
  • आवेदन फॉर्म लेने के बाद आपको इसमे पूछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, और जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जान के बाद आपको ये फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने फॉर्म लिया हुआ था|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|