National Rain-fed Area Authority (NRAA) Recruitment 2018: Post 04 / राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण भर्ती 2018: 04 पोस्ट / पेशेवर युवा (Young Professional) पदों पर निकली हैं भर्तीयां /आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2018
ग्रेजुएट / योग्य आवेदकों के लिए नई दिल्ली में निकली हैं पेशेवर युवा (Young Professional) पदों पर भर्तीयां। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 05 जुलाई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण भर्ती (NRAA Recruitment)
- Name of the Organization National Rain-fed Area Authority (NRAA)
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location New Delhi (नई दिल्ली)
- Last Date 05 जुलाई 2018
- Official web site http://nraa.gov.in/
- Mode of Payment Online/ Offline (ऑनलाइन/ ऑफलाइन)
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Application form के लिए यहां किल्क करें
- Notification के लिए यहां किल्क करें
- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती 2018 : पोस्ट 1218/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जुलाई 2018
- मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती 2018: पोस्ट 108/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई 2018
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर भर्ती 2018: पोस्ट 127/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2018
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आरंभ तिथि 11 जून 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2018
राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Post Name पेशेवर युवा (Young Professional)
- Total Post 04
वेतन (Salary)
- 50,000 से 70,000 /- रुपये (प्रतिमाह)
राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण भर्ती (NRAA Recruitment) के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- आवेदक इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विशवविद्दालय से ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ इन विषयों में – BVSC, MVSC, B.Sc, M.Sc, BFSc, MFSc, B.Tech/B.E, BCA पास होना चाहिए।
- इस भर्ती के लिए आवेदक को 2-5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- आवेदक को कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए, साथ ही कंप्यूटर स्पीड 40-60wpm होनी चाहिए।
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
- बायोडाटा
- पहचान प्रमाण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- फोटो
- हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया
- प्रत्यक्ष इंटरव्यू (walk-in-interview)
- लिखित परीक्षा (written exam)
- कंप्यूटर ज्ञान (computer knowledge)
- दस्तावेज सत्यापन (Document verification)
आयु सीमा
- न्यूनतम 18 वर्ष
- अधिकतम 35 वर्ष
Application Fess
- कोई आवेदन शुल्क नहीं।
How to apply (आवेदन कैसे करें)
- सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट – http://nraa.gov.in/ पर जाएं।
- अब आप करियर अनुभाग पर क्लिक करें।
- अब आप NRAA Young Professional Recruitment 2018: Post 04 की खोज करें और आवेदन फार्म को डॉउनलोड करें।
- अब आप अधिसूचना में दिए गए निर्देशों की जांच करें।
- अब आप आवेदन फार्म को भरना शुरु करें।
- अब आप हस्ताक्षर/ फोटो/ दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अगर आपने फार्म भर लिया है तो भरे हुए फार्म की पुन: जांच करें।
- सारी प्रोसेस होने के बाद आप सबमिट बटन पे किल्क करें।
- अंत में आप इसका प्रिंट आउट ले लें। जो आगे आपके भविष्य में काम आएगा।
पता/फोन नम्वरस/ इमेल आइडी से संवधित जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
पता
- राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय,
- दूसरी मंजिल,
- एनएससी परिसर,
- देव प्रकाश शास्त्री मार्ग,
- टोडापुर गांव, पुसा,
- नई दिल्ली -110012
फोन नम्वरस –
011-25842836
मिलने का समय
- 05 जुलाई 2018
- प्रत्यक्ष इंटरव्यू (walk-in-interview)
- इंटरव्यू देने का स्थान – नई-दिल्ली
- समय – 10:00 am to 3:00 am
- Email-d – nraapc2007@gmail.com
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।