OLX ऑनलाइन क्लासिफाइडस की website है। जैसे newspapers या समाचार पत्र में क्लासिफाइडस का सेक्शन होता है, और आप उसमें कोई भी विज्ञापन डाल सकते हैं, या देख सकते हैं, ठीक उसी तरह आप OLX की Website पर (olx.in) ऑनलाइन क्लासिफाइड ऐड डाल सकते हैं।
इसकी खास बात यह है कि यह बिल्कुल free है, जिसमें विज्ञापन या ऐड पोस्ट करने के लिए आपको कोई भी पैसे नहीं देने होते हैं।
OLX कैसे काम करता है | How does olx work
अगर आपको कुछ बेचना है – जैसे – कोई स्मार्ट्फोन, मोटरवाइक, टीवी, फ्रिज इत्यादि। उदाहरण के तौर पर अगर आप स्मार्ट्फोन वेचना चाह्ते हैं, तो उसे आप OLX पर लिस्ट कर दें। अगर कोई खरीदार स्मार्ट्फोन को खोज रहा है, तो वो OLX पर आपकी AD जरुर देखेगा। फिर वो खरीदार आपको msg. करके contact कर सकता है। आप उसके साथ मीटिंग फिक्स कर सकते हैं। अगर उस खरीदार को आपका स्मार्ट्फोन पंसद आता है तो आप उसे वेच सकते हैं, और उसके पैसे वो आपको दे देगा।
OLX पर नया खाता कैसे वनाएं | How to create a new account on OLX
- सबसे पह्ले आप olx.in type करें, जैसा कि इमेज में वताया गया है।
जैसे ही आप इसे enter करेंगे तो olx की website open हो जाएगी।
यह India की website है।
- सबसे पह्ले आपको My Account पे click करना है।
अगर आपके पास पह्ले से ही email-id है तो आप email-id और Password enter कर login कर सकते हैं।
- अगर आपने email-id नहीं बनाई है तो आपको नीचे दिए गए register बट्न
पे click करना है।
- next – पेज open होगा। यहां पे आपको email और password भरने के बाद् create पे click
करना है।
- जब next – पेज open होगा तो आपको अपना password activate करना होगा, उसके लिए आपको email में जाके यह check करना है कि olx से कोई email तो नहीं आई है।
- आप देखेंगे कि आपको olx से email आई है, आपको इसपे click कर open
करना है।
- next – आपको Activate Account पे click करना है।
- जब next- पेज open होगा तो आपका password successfully create हो जाएगा।
- next – आपको back to main page
पे click करना है।
OLX पर नया विज्ञापन या ऐड को कैसे पोस्ट करें / बिजनेस कैसे करें | How to post a new advertisement or ad on OLX / How to do business
OLX पे नया विज्ञापन या ऐड पोस्ट करने के लिए आपको main page में जाके submit Ad
पे click करना है।
· next – आपको submit a free classified ad में जाके ad title
में वो चीज भरनी है जिसे आप वेचना चाह्ते हैं। जैसे- अगर आप मोबाइल फोन वेच रहे हैं तो आपको मोबाइल फोन का मॉड्ल न0. भरना होगा।
- उसके बाद आपको category option पे click करना है।
यहां आपको अलग-2 category मिल जाएगीं।
आपको मोबाइल फोन पे click करना है।
- Next आपको Price पे click कर amount भरना है। उदाहरण के तौर पर अगर आपने स्मार्ट्फोन 10,000 रुपये तक खरीदा है और उसे लिए हुए थोडा सा ही समय हुआ है तो आप इसका price 7,000 या 8000 डाल सकते हो।
फिर आपको negotiable पे click करना है।
- Next आपको Ad description में जाके – अपने मोबाइल फोन की details भरनी है,
कब आपने इसे खरीदा, आपके मोबाइल फोन की condition क्या है, उसकी specification क्या हैं। यह सब आपको यहां पे 4096 character में लिखना होगा।
- Next आपको Upload Photos मे जाके अपने स्मार्ट्फोन की
8 फोटोज select करनी हैं।
- उसके बाद आपको Name, email, Phone No., state select कर
submit पे click करना है।
- उसके बाद जब next page open होगा तो आप देखेंगे कि जब आपकी
Ad active होगी तो आपको email के द्वारा वताया जाएगा।
- Next आपको view ad पे click करना है,
click करने के बाद आप देख सकेगें कि आपने अपना जो विज्ञापन पोस्ट किया है, वो दिखने में कैसा लगता है और उसकी पूरी details जो आपने भरी होगी वो आप देख सकते हैं।
OLX पे किसी भी प्रकार के सामान को कैसे खरीदें और कैसे वेचें | How to buy and sell any type of goods on OLX
- किसी सामान को खरीद्ने के लिए सबसे पह्ले All India
पे click कर आपको अपना शहर chose करना है।
- फिर आपको अपना Product chose करना है जो आप खरीदना चाह्ते हैं। उदाहरण के तौर पर select कर लिजिए – lava iris smart phone.
- Select करने के बाद आपको अपने लेपटॉप, कम्प्यूटर में इस फोन से संबधित सारी लिस्ट मिल जाएगी।
- उसके बाद आप Brand name chose
करना है। फिर आपको short by पे click कर Price rate – low to high कर सकते हो और इस तरह आपको अपनी पंसद का मोबाइल फोन मिल जाएगा, जो आप चाह्ते हैं।
- जैसे ही आप किसी भी फोन पे click करोगे तो आपको उस फोन की पूरी details मिल जाएगी। साथ ही आपको उस salesman का नाम और contact no. मिलेगा।
उसके बाद email seller में जाके hi I m interested in buying your phone (की मुझे ये फोन पंसद है और मैं इसे खरीदना चाह्ता हूं) – type कर send पे click कर देना है, और इस तरह ह्मारा msg. seller को send हो गया है।
- जब seller email check करेगा तो वो आपको contact करेगा। कि आप किस range तक इसे बेच रहे हो।
इस तरह आप OLX पे किसी भी सामान को खरीद सकते हैं या बेच सकते हैं। चाहे वो पुराने से पुराना सामान ही क्यों न हो।
अगर आप मोबाइल के द्वारा इसे use करना चाह्ते हैं तो आपको अपने मोबाइल में Play store से olx app download करनी होगी| install होने के बाद आपको open
पे click करना है। बाकी सारा process वैसे ही चलेगा जैसा कि ऊपर वताया गया है।
“OLX सामान वेचने या खरीद्ने के लिए India की पहली पंसद है, यहीं पर ही लोग सामान वेचने-खरीदने के लिए सबसे ज्यादा search करते हैं और उन्हे उस product के अच्छे दाम भी मिल जाते हैं।“
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on June 24, 2020 by Abinash