ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग कैसे करें | How to book online railway tickets

 

ट्रेन टिकट की बुकिंग ऑनलाइन कैसे करें| ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कौन – कौन से स्टेप हैं| घर वैठे ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग कैसे करें| क्या प्रोसेस है ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने की|

 train booking 

आज ह्म आपको इस आर्टीकल में वता रहे हैं कि आप ऑनलाइन रेलवे/ ट्रेन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। जिसे बुक करना वहुत ही आसान है। हमारे पास विकल्प तो वहुत हैं लेकिन रास्ता पता न हो तो ह्म अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकते। उसी तरह ह्म इंटरनेट का इस्तेमाल Whatsaap/ Facebook/ Video calling/ live cricket score / news आदि के लिए करते हैं। लेकिन कुछ लोगों को ये पता नहीं होगा कि घर वैठे ही ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग भी की जा सकती है। ये बुकिंग कैसे होती है। आइए जानते हैं। 

ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग | Online railway ticket booking

 

रेलवे टिकट की बुकिंग करने के लिए आवेदक स्टेप वाय स्टेप को फोलो कर वडी आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं वो कौन से स्टेप हैं जिनके दवारा आप घर वैठे ही ट्रेन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

आवेदक सवसे पहले IRCTC की —– वेब साइट पे जाएं। 

LOGIN BUTTON

2

अब आप Login वाले बटन पर किल्क करें। User ID/ Password/ Captcha code भरने के बाद Login बटन पे किल्क करें।

PLAN MY JOURNEY OPTION

3

अब आप Plan my Journey वाले ऑपशन में जाएं, उसके बाद Select Favorite Journey List में आप from Station/   To station/ Journey Date/ Ticket type – में E-Ticket भरें। उसके बाद सबमिट बटन पे किल्क करें।

 

सबमिट बटन पे किल्क करने के बाद आपको सभी गाडियों की लिस्ट मिल जाएगी।

TRAIN BETWEEN STATION OPTION

4

BOOK NOW BUTTON

5

आपको जिस दिंनाक में टिकट बुक करनी है, सवसे पहले उस तिथि को सुनिशिचत करें, जहां पे आप सफर करना चाहते हैं। अब आप BOOK NOW पे किल्क करें।

JOURNEY DETAILS OPTION

6

किल्क करते ही आपको Journey Details में —- यात्री का नाम / उम्र / लिंग / बर्थ वरीयता आदि जानकारी भरनी होगी।

MOBILE NUMBER 

7

अब आपको अपना मोबाइल नम्वर भरना है। उसके बाद केपचा कोड भरें, फिर Next बटन पे किल्क करें। अब टिकट की सारी जानकारी आपके फोन पर भेज दी गई है।

MAKE PAYMENT OPTION

8

अब आप Debit card/ credit card/ net banking में से कोई एक ऑपशन स्लेकट कर पैमेंट भी कर सकते हैं। पैमेंट भरने के लिए आपको Make Payment पे किल्क करना है। इतनी प्रोसेस होने के बाद आपके दवारा ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग कर दी गई है।

आइए अब जानते हैं कि आप ऑनलाइन तत्काल टिकट के लिए बुकिंग कैसे करें।

ऑनलाइन तत्काल टिकट की बुकिंग | Online Tatkal Ticket Booking

Indian Railways Catering and Tourism Corporation (IRCTC) ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्काल टिकट बुक करने के लिए कुछ नियम लागु किए हैं। जिन्हें जानना हमारे लिए जरुरी है।

  • ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए आप—- यहां किल्क करें।
  • AC तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी और नॉन-एसी टिकट की बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरु की जाएगी। इसके लिए यात्री को यात्रा से एक दिन पहले ही टिकट बुक करानी पडेगी।
  • अगर ट्रेन तीन घंटे या इससे ज्यादा लेट है तो यात्री को अपना किराया और तत्काल चार्ज की पूरी राशि को रिफंड कर दिया जाएगा।
  • अगर ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया गया है और यात्री उस रूट पर सफर नहीं करना चाहता तो ऐसी स्थिति में उस यात्री का किराया वापिस कर दिया जाएगा।
  • यात्री का किराया उस स्थिति में भी वापिस किया जाएगा अगर किसी कारणवश ट्रेन नहीं आती।

ये थी सारी प्रोसेस ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने की। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और शेयर जरुर करें।  

Last Updated on June 9, 2021 by Abinash

Leave a Comment

error: Content is protected !!