Part Time / Full Time (Permanent) Jobs / Post – 5,00,000+ / Online Application / Application Form
पार्ट टाइम / फुल टाइम (परमानेंट) जॉब्स 2019
वो दिन दुर नहीं जब पुरे भारत में हर वेरोजगार को नौकरी मिलेगी। भारत में पढे-लिखे लोगों की कोई कमी नहीं है, फिर भी उन्हे जोब नहीं मिलती। आज ह्म आपको वता रहे हैं कि आप अगर 10 पास हैं तो भी आपको आपकी पंसद की जोब मिल जाएगी। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा।
पुरे भारत में निकली हैं पार्ट टाइम / फुल टाइम (परमानेंट) जॉब्स । इसमें आपको अलग-अलग ट्रेड के मुताविक जोब्स दी गई है। जहां पे आप अपनी ट्रेड के मुताविक नौकरी पा सकते हैं। यहां पे आपको सवसे तेज प्रत्येक दिन जोब्स के वारे में लेटेस्ट नोटिफिकेशन आएगी, कि कौन से स्थान पर कौन सी जोब निकली है।
आइए जानते हैं –
पार्ट टाइम / फुल टाइम (परमानेंट) जॉब्स | JOBS Recruitment
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location All over India (पूरे भारत में)
- Official web site https://www.naukri.com/monster-jobs
- Mode of Payment Online (ऑनलाइन)
इस भर्ती के लिए आप वेब साइट/ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म / नोटिफिकेशन की जानकारी नीचे दिए गए लिंक्स से ले सकते हैं।
Important Links | महत्वपूर्ण लिंक्स
- Web site
- 10/12 jobs
- Part time jobs
- Graduate Jobs
- Government jobs
- walk-in jobs
- jobs by location
- International Jobs
- Registration for fresher
- Registration for Professional
पार्ट टाइम / फुल टाइम (परमानेंट) जॉब्स के लिए रिक्तियों का विवरण
- Post Name Officer / Clerk / Deo / other’s
- Total Post 5,00000+
वेतन | Salary
- पार्ट टाइम उम्मीदवारों के लिए वेतन 7,000/- से 12,000/- (प्रतिमाह)
- 10/ 12 वीं उम्मीदवारों के लिए वेतन 12,000/- से 15,000/- (प्रतिमाह)
- ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए वेतन 16,000/- से 28,000/- (प्रतिमाह)
- पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए वेतन 35,000/- से 80,000/- (प्रतिमाह)
- उम्मीदवार को वेतन ट्रेड/ योग्यता के मुताविक दिया जाएगा।
पार्ट टाइम / फुल टाइम (परमानेंट) जॉब्स के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- इस भर्ती के लिए आवेदक को 10 वीं/ ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है।
- इसके अलावा आवेदक को ट्रेड के मुताविक डिग्री/ डिप्लोमा किया होना चाहिए। और आवेदक के 55-60% माक्स होने चाहिए।
- आवेदक को हिंदी/ इंगलिश भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आप अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से भी ले सकते हैं।
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- फोटो/ हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया
- साक्षात्कार (Interview)
- लिखित परीक्षा (written exam)
- दस्तावेज सत्यापन (Document verification)
आयु सीमा
- न्यूनतम 18 वर्ष
- अधिकतम 40 वर्ष
आयु में छूट
- अन्य पिछडी जाति (OBC) उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 03 वर्ष
- अनुसूचित जाति (SC) उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 05 वर्ष
- अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 05 वर्ष
- फिजिकल उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 10 वर्ष रखी गई है।
आवेदन फीस
- इसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।
- अलग-अलग विभाग के सवंध में आवेदन फीस अलग-अलग हो सकती है।
आइए अब जानते हैं कि आप जॉव के लिए आवेदन कैसे करें। इस भर्ती के लिए आप स्टेप-वाई-स्टेप को फोलो कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जैसा कि नीचे वताया गया है।
How to apply for Part Time / Full Time (Permanent) Jobs Recruitment 2019| आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट – https://www.naukri.com/monster-jobs पर जाएं।
- अब आप करियर अनुभाग पर क्लिक करें।
- अब आप ट्रेड के मुताविक अपनी पंसद की जॉव का चयन करें और आवेदन फार्म को डॉउनलोड करें
- अब आप अधिसूचना में दिए गए निर्देशों की जांच करें।
- अब आप आवेदन फार्म को भरना शुरु करें।
- अब आप हस्ताक्षर/ फोटो/ दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अगर आपने फार्म भर लिया है तो भरे हुए फार्म की पुन: जांच करें।
- अब आप शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेविट कार्ड/ नेट-बैंकिग दवारा कर सकते हैं।
- सारी प्रोसेस होने के बाद आप सबमिट बटन पे किल्क करें।
- अंत में आप इसका प्रिंट आउट ले लें। जो आगे आपके भविष्य में काम आएगा।
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।