Join PM Modi WhatsApp Channel | Modi WhatsApp Channel से कैसे जुड़ें

Join PM Modi WhatsApp Channel | Modi WhatsApp Channel से कैसे जुड़ें | भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के नागरिको के लिए PM मोदी WhatsApp चैनल लॉन्च किया है| जिसका नाम है – Modi WhatsApp Channel | PM मोदी WhatsApp चैनल की मदद से आम आदमी मोदी जी से WhatsApp के जरिए सीधे जुड़ सकते हैं और उन्हे फॉलो भी कर सकते हैं| तो आइए जानते हैं किस तरह PM Modi WhatsApp Channel का लाभ उठाए और Modi WhatsApp Channel से कैसे जुड़ें | ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

PM MODI JOINS WHATSAPP CHANNEL

अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और प्रधानमंत्री मोदी जी को लाइक करते हैं, तो आपके लिए एक खास खवर है|

PM मोदी ने लॉन्च किया अपना WhatsApp चैनल। जिसकी मदद से देश का कोई भी नागरिक मोदी जी से सीधे WhatsApp के जरिए जुड़ सकता है। इस नए WhatsApp चैनल के जरिए सरकार की योजनाएं, घोषणाएं, PM मोदी मन की बात एवं अन्य जरूरी जानकारियाँ देश के नागरिको के साथ साझा की जा सकेंगी|

About of the PM Modi joins WhatsApp Channel

आर्टीकल का नामPM मोदी व्हाट्सएप चैनल
किसके दवारा शुरू की गयाप्रधानमंत्री मोदी जी दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान
प्रदान की जाने वाली सहायताइस चैनल के जरिए लोग PM मोदी से सीधे जुड़ सकेंगे|
Watsapp चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ किलक करेंhttps://www.whatsapp.com/channel

क्या है PM Modi joins WhatsApp Channel 

सोशल मैसेजिंग ऐप में इस फीचर को हाल ही में पेश किया गया है| आपको वता दें कि Modi WhatsApp Channel एडमिन को टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल को ब्रॉडकास्ट करने की परमिशन देता है| इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पसंदीदा सेलेब्रेटीज के चैनल को फॉलो कर सकते सकेंगे| अगर कोई यूजर किसी चैनल को फॉलो करता है तो चैनल के एडमिन और अन्य फॉलोवर्स को उसका फोन नंबर दिखाई नहीं देगा| इसके अलावा चैनल के एडमिन को स्क्रीनशॉट और फॉरवर्ड को ब्लॉक करने का ऑप्शन भी मिलेगा|

कैसे काम करता है Watsapp का नया फीचर

Modi WhatsApp Channel के इस एक नए टैब में डिस्प्ले होगी, जो आईओएस और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अपडेट नाम से दिखाई देगी। इस टैब में व्हाट्सएप स्टेटस मैसेज के साथ-साथ नया व्हाट्सएप चैनल फीचर भी शामिल होगा। इसकी कहा वात ये है कि यूजर्स एक एनहैंस्ड डायरेक्टर तक भी पहुंच सकते हैं जो उनके देश के आधार पर फिल्टर किया गया है | यूजर्स वे चैनल देख सकेंगे जो फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर लोकप्रिय होंगे| इसके साथ ही यूजर्स अपनी पसंद के सेलिब्रिटी के चैनल को सर्च भी कर सकेंगे।

कोई भी बना सकेगा अपना चैनल

कोई भी इस प्लेटफॉर्म पर अपना चैनल बना सकेगा| इस चैनल पर एक बार पोस्ट करने के बाद वह पोस्ट आपको 30 दिनों तक दिखाई देती रहेगी| जिसके बाद ही आप इसे चेंज कर कर सकते हैं| इतना ही नही आप WhatsApp के मैसेज को भी ऑटोमेटकली डिलीट कर सकेंगे| WhatsApp चैनल के पोस्ट और मैसेज पर यूजर्स इमोजी से रिएक्शन भी दे पाएंगे, जैसे की PM मोदी की पोस्ट पर अब तक 86000 से ज्यादा दिए जा चुके हैं|

इस नए Watsapp चैनल के जरिए मोबाइल नंबर की नहीं पड़ेगी जरूरत 

WhatsApp चैनल बनाने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर की जरूरत नही पडेगी| बिना मोबाइल नंबर से आप WhatsApp चैनल बना सकेंगे| अगर आप अन्य किसी सेलेब्रिटी को भी ढूंढ रहे हैं, तो उन्हें सर्च में जाकर ढूंढ सकते हैं| WhatsApp पर चैनल्स को कैटेगराइज किया गया है| जिसमें आपको  ALL, Most Active, Popular, New, India का ऑप्शन मिलेगा|

इस WhatsApp चैनल से मिलेंगी PM मोदी से जुड़ी अपडेट्स

आपको वता दें किए व्हाट्सऐप ने हाल ही मे ‘व्हाट्सऐप चैनल’ फीचर को पेश किया था। इसके लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही मोदी जी इस नए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ गए हैं। अब व्हाट्सऐप यूजर्स सोशल मीडिया के अलावा इस चैनल पर प्रधानमंत्री से जुड़ी सारी अपडेट प्राप्त कर सकेंगे| ‘व्हाट्सऐप चैनल’ का ऑपशन WhatsApp पर अपडेट नामक एक नए टैब में मिलेगा| यहां आपको स्टेटस और आपकी ओर से फॉलो किए जा रहे चैनल मिलेंगे। यह परिवार, दोस्तों और कम्युनिटी के साथ होने वाली चैट से विलकुल अलग है। यह फीचर एक तरह से टेलीग्राम की तरह काम करेगा। 

PM मोदी ने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर डाली है पहली पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर अपनी पहली पोस्ट डाली है, उसमें प्रधानमंत्री ने कहा है, “व्हाट्सऐप कम्युनिटी से जुड़कर मैं रोमांचित हूं! यह हमारी निरंतर बातचीत की यात्रा में एक और कदम है। आइए यहां जुड़े रहें! यहां नए संसद भवन की एक तस्वीर है।”

PM Modi joins WhatsApp Channel

How to Join PM Modi WhatsApp Channel

  • PM मोदी WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store open करना होगा|
  • फिर आपको व्हाट्सएप या व्हाट्सएप बिजनेस को एक बार अपडेट करना होगा|
  • अपडेट होने के बाद आपको व्हाट्सएप ओपन करना है|
  • WhatsApp ओपन होने के बाद आपको नया ऑपशन दिखाई देगा| वह होगा अपडेट का| ये ऑपशन Status के ऑप्शन की जगह दिखेगा| 
  • अब आपको Updates” के विकल्प पे किलक करना है|
  • फिर आपको सबसे नीचे “+” का साइन या Find Channel का विकल्प दिखाई देगा| इस विकल्प पे आपको आपको क्लिक करना होगा|
  • इसके बादआपको सर्च बार में “PM Modi” सर्च करना है|
  • सर्च करते ही आपकी स्क्रीन पर Narendra Modi WhatsApp Channel दिखाई देगा। जिसे आपको ओपन कर लेना है।
  • ओपन करते ही आपको Follow का विकल्प दिखेगा| इस विकल्प पे आपको क्लिक करना है और PM Modi WhatsApp Channel Join कर लेना है|

अपना व्हाट्सएप चैनल किस तरह बनाएं 

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और व्हाट्सएप को अपडेट कर लेना है|
  • फिर आपको व्हाट्सएप ओपन कर लेनी है|
  • इसके बाद आपको “Updates” के सेक्शन में जाकर “+” के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने 2 विकल्प दिखाई देंगे – Create Channel and Find Channel
  • जिसमे से आपको Create Channel के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको अपनी व्हाट्सएप चैनल का नाम और प्रोफाइल पिक्चर लगा लेनी है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप WhatsApp Channel Createकर सकोगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|