प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2018-19| Prime minister scholarship scheme 2018-19| प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के उद्देश्य और लाभ वताएं। प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन्।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने लोगों के भविष्य को संवारने के लिए नई – नई योजनाएं चलाई हैं, ताकि लोगों को जीवन में हर सुख-सुविधा प्राप्त हो।
उन्ही योजनाओं में एक योजना का नाम है – प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2018-19 (Prime Minister Scholarship Scheme 2018-19)
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना वो योजना है, जिसमें गरीब / एससी/ एसटी/ ओबीसी/ बीपीएल छात्रों को 10 वीं 12 वीं पास करने के बाद सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, ताकि छात्र आगे की पढाई पूरी कर सकें।
यह योजना 2016 में लॉंच की गई थी और जिसे दुवारा 2018 में लागु कर दिया गया है। इस योजना के तहत 82 हज़ार विद्यार्थियों को हर वर्ष छात्रवृत्ति दवारा सम्मानित किया जाएगा।
- अटल न्यू इंडिया चैलेंज (AIM) स्टार्टअप एक करोड अनुदान योजना 2018-19 । ऑनलाइन आवेदन फार्म।
- उत्तर प्रदेश जनसुनवाई ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण। संपूर्ण जानकारी।
- मुख्यमंत्री बिहार कन्या उत्थान योजना। संपूर्ण जानकारी। ऑनलाइन आवेदन | Online Application
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए योग्यता (Eligibility for the Prime Minister’s Scholarship Scheme)
- आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी हो।
- आवेदक 10 वीं 12 वीं परीक्षा पास हो।
- आर्थिक रुप से कमजोर छात्र ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
- इस योजना का फायदा उन लोगों को मिलेगा जिस परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम हो।
- जो छात्र रेगुलर पढाई कर रहे हैं उन्हे ही इसकी सुविधा मिलेगी।
- जो छात्र दूर रहकर पढाई कर रहे हैं, वो छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लाभ (Benefits of Prime Minister Scholarship Scheme)
- इस योजना के तहत जो छात्र 12 वीं कक्षा में 85% माक्स लाते हैं, उन छात्रों को सरकार 25 हजार रुपये छात्रवृत्ति देगी।
- जो छात्र बारहवीं कक्षा में 75 % माक्स लाते हैं। उन छात्रों को 10 महीने तक 10 हज़ार रूपये, मतलव 1 हज़ार रूपये हर महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- जिन वच्चों के माता-पिता Army Navi, Air force से जुडे हैं वो छात्र स्कालरशिप फार्म के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- जो छात्र पढाई में अच्छे हैं लेकिन आर्थिक रुप से कमजोर हैं, उन छात्रों को सरकार इस योजना का फायदा पहुंचाएगी।
- ऐसे छात्र जो 10 वीं 12 वीं पास कर चुके हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण ग्रेजुएशन या कोई कोर्स करना चाहते हैं, नहीं कर पाते, ऐसे में सरकार उन छात्रों को आगे की पढाई का खर्चा उठाएगी।
- जो छात्र किसी भी प्रकार का व्यवसायिक पाठयक्रम की तैयारी कर रहे हैं उन्हे 4-5 वर्ष के लिए हर महीने 2000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी और उन छात्रों के हर विषय में कम से कम 50% माक्स होने चाहिए। अगर किसी छात्र के 50% से कम माक्स हैं तो ऐसे में उस छात्र की छात्रवृत्ति वंद कर दी जाएगी।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य (The main objective of the Prime Minister Scholarship Scheme)
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को छात्रवृत्ति देना है, जो 10 वीं 12 वीं पास कर आगे पढना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक रुप से कमजोर हैं।
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents required for the Prime Minister’s scholarship scheme)
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक कॉपी
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज (Documents to be uploaded)
दस्तावेज अपलोड करने के लिए आप —— यहां किल्क करें
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2018-19 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म (Online application form for Prime Minister Scholarship Scheme 2018-19)
- सबसे पहले आवेदक PMSS छात्रवृत्ति की अधिकारिक वेबसाइट http://ksb.gov.in पर जाएं।
- अब Menu बार में जाएं और PMSS पर क्लिक करें।
- अब आप New application का चुनाव करें।
- अब आप अप्लाई ऑनलाइन पे किल्क करें।
- किल्क करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए —– यहां किल्क कर सकते हो।
- आपको ये फार्म ध्यान से पढना है।
- अब आपको Part – I, Part – II में सारी जानकारी भरनी है।
- आवेदन फार्म भरने के बाद आप पुन: इसकी जांच करें। तभी आगे स्टेप में जाएं।
- अब आप सबमिट बटन पे किल्क करें।
- अब आपका फार्म जमा हो गया है।
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on December 21, 2020 by Abinash
Village subdand tipa
sir Mai 12th ke2year ka gaip aur is 2018-19me iti kar Raha hu pm scholarship ke liye application kar sakta hu.p ls bataye…
Main Woh high school 10th class mein padhte mein chat with ki abhi tak nahi aaya hai kab tak aayega Ye Bhi Bata