[Online] PNR | Train Status कैसे चेक करें [How to check online PNR and train status]

 

कैसे चेक करें PNR status और train status| how to check PNR status and train status in hindi | PNR नंवर कैसे प्राप्त करें| घर वैठे ऑनलाइन कैसे चेक करें PNR status और भारतीय रेल सेवा से संवधित जानकारी

status 2

PNR Status और train status जानने के लिए आवेदक ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और इसे चेक करना वहुत ही आसान है। आवेदक PNR Status जानने के लिए मैसेज/ irtc website/ whatsapp/ mobile app के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।

PNR Status | पीएनआर की स्थिति

पीएनआर का अर्थ है “यात्री नाम का रिकॉर्ड।” PNR नंबर 10 डिजिट का होता है। जिसे IRCTC या किसी अन्‍य प्राइवेट ट्रैवल वेबसाइट और टिकट काउंटर से भारतीय रेलवे में सफर करने पर टिकट प्राप्त करने के लिए बुक किया जाता है। PNR की स्थिति आपको किसी भी समय ट्रेन की स्थिति बताती है। यह भारतीय रेलवे के कंप्यूटर आरक्षण प्रणाली (IR-CRS) के डेटाबेस में एक रिकॉर्ड है, जिसके खिलाफ यात्री या यात्रियों के समूह के लिए यात्रा के विवरण को सेव किया जाता है।

train status

पीएनआर नंबर कैसे चेक करें |

पीएनआर नंबर चेक करना काफी आसान है। आपको इसके लिए सर्च बार में अपना पीएनआर नंबर टाइप करना है। इसके बाद यहां पर आपके टिकट का पीएनआर स्टेटस दिखाई देगा। आपके टिकट के ऊपर बाईं तरफ आपका पीएनआर नंबर लिखा होता है।

PNR number कैसे प्राप्त करें| PNR number कहां से मिलेगा

जैसे ही आप railway counter पर Ticket book करेंगे तो उसके बाद आपके फ़ोन पर एक मैसेज भेज दिया जाएगा, और आपको PNR number मिल जाएगा। साथ ही IRCTC/ trainspnrstatus/ indianrail websites के माध्यम से भी आपको ticket book करने पर PNR number दे दिया जाता है।

pnr

उसके बाद आप railway counter से निकाले गए टिकट पर PNR number देख सकते हैं।

Live train status (स्थिति) देखने के लिए train number कैसे पता करें

उपर दी गई है websites पर train का नाम आपको सर्च करना है उसके बाद आपको train number मिल जाएगा। यही number आप Whatsapp से train status/ Enquiry पता करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। आपको ये जानकारी भी मिल जाएगी कि कौन सी ट्रेन कव आ रही है और आपको सीट कहां मिलेगी।

live status

139 SMS Service | 139 एसएमएस सेवा

139 SMS सेवा शुरू IRCTC द्वारा शुरू की गई है। SMS के माध्यम से मोबाइल पर पीएनआर स्टेटस प्राप्त करने के लिए आप 139 पर संदेश भेज सकते हैं –

  • PNR <your PNR number>
  • For example: PNR 1023456789
  • Available on: Aircel, Airtel, BSNL, iDEA, LOOP, MTNL, MTS, Reliance, TATA, Telenor, Vodafone

5676747 SMS service | 5676747 एसएमएस सेवा

यह SMS सेवा रेलजोन द्वारा बनाए रखी गई है।

  • SMS PNR <your PNR number> and send it to 5676747
  • For example: PNR 1023456789

Mobile applications | मोबाइल एप्लीकेशन

मोबाइल एप के माध्यम से भी आप Live train status check कर सकते हैं। उसके लिए आप ये ऐप डॉउनलोड करें – Indian rail app  / rail yatri  / ixigo  / trainman 

Railway Inquiry Counter | रेलवे पूछताछ काउंटर

Train status/ enquiry  जानने के लिए आप रेलवे पूछताछ कांउटर पर जाकर भी स्टेटस और इन्कॉयरी कर सकते हैं।  

Whatsapp से PNR status और Live train status जानें

whatsapp

  1. सवसे पहले आपके पास PNR number होना चाहिए।
  2. दूसरा – train number
  3. उसके बाद आप MakeMyTrip का whatsapp number अपने फ़ोन में save करे – 7349389104

Whatsapp पर PNR status कैसे देखें

  1. सवसे पहले आप अपने फोन में Whatsapp app ओपन करें।
  2. अब आप contacts (Phone numbers) लिस्ट में जाए फिर आप MakeMyTrip app सर्च करें।
  3. अब आप makemytrip को select कर ओपन करें और चेट करें।

trip money

  1. अबआप PNR PNR_NUMBER पर message type करें
    (PNR 1234567890)
  2. मैसेज भेजने के बाद आपको रिप्लाई आएगा जिसमे आपको PNR status की सारी जानकारी दी जायेगी।

Whatsapp से Live train status कैसे देखे

  1. Live status जानने के लिए आप makemytrip में जाएं और train number type करे और message send करें – (13152)
  2. मैसेज भेजने के बाद आपको तुरंत रिप्लाई आएगा जिसमे live train status की सभी जानकारी दिखाई जायेगी।

status

इस तरह आप उपर दी गई जानकारी के माध्यम से PNR status और train status घर वैठे चेक कर सकते हैं।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।  

Last Updated on June 10, 2021 by Abinash

Leave a Comment

error: Content is protected !!