Punjab Public Service Commission (PPSC) Recruitment 2018: Post 207 / पंजाब लोक सेवा आयोग भर्ती 2018: पोस्ट 207 / निरीक्षक, सुरक्षा अधिकारी और अन्य (Inspector, Security Officer & Other Post) पदों पर निकली हैं भर्तीयां/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2018
ग्रेजुएट/ योग्य आवेदकों के लिए पंजाब में निकली हैं लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) में निरीक्षक, सुरक्षा अधिकारी और अन्य (Inspector, Security Officer & Other Post) पदों पर भर्तीयां। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 03 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
पंजाब लोक सेवा आयोग भर्ती (PPSC Recruitment)
- Name of the Organization Punjab Public Service Commission (PPSC)
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location Punjab (पंजाब)
- Last Date 03 अप्रैल 2018
- Official web site http://www.ppsc.gov.in/
- Mode of Payment Online (ऑनलाइन)
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Apply online के लिए यहां किल्क करें
- Exam pattern/ syllabus के लिए यहां किल्क करें
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Category Wise Vacancy Details के लिए यहां किल्क करें
- Notification के लिए यहां किल्क करें
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आंरभ तिथि 14 मार्च 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2018
- आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2018
- PPSC की परीक्षा तिथि मई या जून 2018
- गुवाहाटी उच्च न्यायालय (GHC) भर्ती 2018: 97 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018
- पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) भर्ती 2018: पोस्ट 31/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2018
पंजाब लोक सेवा आयोग में रिक्तियों का विवरण
- Post Name (पद का नाम) निरीक्षक सहकारी समिति (inspector Co-operative Society)
- No. of Vacancy (पद संख्या) 207 पोस्ट
Category (श्रेणी) Total vacancy (कुल रिक्तियां)
- जनरल 104
- पूर्व सैनिक / एलडीएसएम, पंजाब 15
- स्वतंत्रता सेनानी पंजाब 02
- खेल व्यक्ति, पंजाब 04
- शारीरिक रूप से विकलांग, पंजाब 06
- अनुसूचित जाति के अन्य, पंजाब 21
- अनुसूचित जाति अन्य पूर्व सैनिक/ एलडीएसएम, पंजाब 04
- अनुसूचित जाति अन्य खेल व्यक्ति, पंजाब 01
- बाल्मिकी / माजभी सिख पंजाब 21
- बाल्मीकी / माजभी सिख एक्स सर्विसमेन/ एलडीएसएम पंजाब 04
- बाल्मिकी / माजभी सिख स्पोर्ट्स व्यक्ति, पंजाब 01
- पिछड़ा वर्ग, पंजाब 20
- पिछड़ा वर्ग एक्स सर्विसमेन / एलडीएसएम, पंजाब 04
- कुल रिक्तियां 207
Pay Scale (वेतनमान)
- 10,300 – 34,800 रुपये (हर माह)
- 42,00/- (ग्रेड पे)
पंजाब लोक सेवा आयोग भर्ती (PPSC Recruitment) के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- आवेदक को इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से बैचलर डिग्री होने के साथ 60% अंक होने चाहिए।
- आवेदक का बेसिक कंप्यूटर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- आवेदक का दसवीं कक्षा तक पंजाबी भाषा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
संलग्न किए जाने वाले दस्तावेज (Documents to be attached) –
उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
- जन्म तिथि का प्रमाण – मैट्रिक / उच्च माध्यमिक के प्रमाण पत्र
- पंजाबी भाषा का उत्तीर्ण होने का सबूत
- प्रासंगिक डिग्री और डीएमसी प्रमाण पत्र
- कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट
- आरक्षित श्रेणी प्रमाणपत्र
- अनुभव प्रमाणपत्र
- पूर्व सेवक संबंधित दस्तावेज
- आयु छूट के दावे से संबंधित प्रमाण पत्र
- शुल्क रियायत के दावे से संबंधित प्रमाणपत्र
- सरकारी कर्मचारी के दावे से संबंधित प्रमाण पत्र
- बैंक चालान (पीपीएससी कॉपी)
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) :-
विषय प्रश्नों की संख्या अंक अवधि
- तार्किक तर्क और मानसिक क्षमता 100 200 170 मिनट
- सामान्य ज्ञान, वर्तमान मामलों और इतिहास 70 140 170 मिनट
- कुल (TOTAL) 170 340
आयु सीमा
- न्यूनतम: 18 वर्ष
- अधिकतम: 37 वर्ष
आवेदन फीस (Application fees)
- सामान्य(General) 3000/-
- अन्य पिछड़ा (OBC) 3000/-
- अनुसूचित जाति (SC) 1125/-
- अनुसूचित जनजाति (ST) 1125/-
- पंजाब के भूतपूर्व सैनिकों के लिए 500/-
- पंजाब के फिजिकल उम्मीदवारों के लिए 1750/-
How to apply (आवेदन कैसे करें)
इस भर्ती के लिए आवेदक को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है।
- सवसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ppsc.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद विज्ञापन टैब के खुले विज्ञापन पर आपको क्लिक करना है।
- अब आप पात्रता विवरण को (Check the eligibility details) देखें।
- अब आप ऑनलाइन आवेदन करें और लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको ऑनलाइन आवेदन को ध्यान से भरना है।
- अब आपको फोटो/ हस्ताक्षर/ दस्तावेज को स्कैन कर इन्हें अपलोड करना है।
- अब आपको सभी भरे हुए विवरणों की जांच करनी है उसके बाद सबमिट बटन पे किल्क करना है।
- अब आप शुल्क राशि का भुगतान डेविट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट-वैकिंग दवारा कर सकते हैं।
- उसके बाद आप आवेदन फार्म को डाउनलोड करें।
- अब दिए गए पते पर आवेदन फार्म और अन्य दस्तावेज जमा करें।
- सारी प्रोसेस होने के बाद आप आवेदन फॉर्म की हॉर्ड कॉपी लेकर इसका प्रिंट ले लें। जो आगे आपके भविष्य में काम आएगी।
पता/ फोन नम्वरस/ मिलने का समय/ वेब साइट से संवधित जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं।
पता
- पंजाब लोक सेवा आयोग पटियाला
- बारदार गार्डन, पी.बी. नं। 39, पटियाला,
- पंजाब, भारत
- पिन कोड – 147001
ऑफिस (फोन नंबर)
- 01755014847
- 01755014849
अध्यक्ष (फोन नंबर)
- 01755011901
- 01755014822
सचिव (फोन नंबर)
- 01755011902
- 01755014833
मिलने का समय
- सोमवार 9 AM to 5 PM
- मंगलवार 9 AM to 5 PM
- बुधवार 9 AM to 5 PM
- गुरुवार 9 AM to 5 PM
- शुक्रवार 9 AM to 5 PM
- शनिवार बंद
- रविवार बंद
वेब साइट
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।