प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन / इस योजना के लिए कैसे करें आवेदन/ क्या है पूरी प्रक्रिया आइए जानें।
हमने पिछ्ले आर्टीकल में आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के वारे में वताया था, कि आवास योजना क्या है, इसकी क्या योग्यता है, इसके चरण और ब्याज/ EMI और सबसिडी का लेखा जोखा और किन-किन राज्यों में मंजूरी दी गई है।
आइए अब जानते हैं कि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें। क्या है पूरी प्रक्रिया
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online application for the Pradhan Mantri Awas Yojna
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सवसे पहले स्टेप वाय स्टेप को फोलो करना होगा।
सवसे पहले क्या करें | What to do first
- सवसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक कर —– login करें।
- इसके बाद आप G2C Services मे जाके Pradhan Mantri Awas Yojna – Urban वाले ऑपशन
किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें। आपको Apply here पे किल्क करना है।
- किल्क करने के वाद आपको Ekyc Application form फिल करना है|
करने के बाद next पे किल्क करें।
- अब Ekyc process complete करने के लिए आपको नीचे तीन ऑपशन में कोई एक ऑपशन स्लेक्ट करना है।
जैसे – उदाहरण के तौर पर में fingerprint पे किल्क करता हूं, उसके बाद proceed पे किल्क करना है।
- अब आपको I hereby state that …… पे किल्क करना है, फिर fingerprint को स्कैन करना है। जैसा कि इमेज मे वताया गया है।
स्कैन करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाएगें।
- अब आप देखेगें कि Format B – Required information of survey में आपकी पूरी इनफोरमेशन आ जाएगी।
जो इनफोरशन इसमें नहीं भरी है वो आपको यहां फिल करनी है। जैसे – CSD ID, gender आदि।
- ये इनफोरमेशन भरने के बाद आपको नीचे दिए गए केपचा कोड डालना है,
उसके बाद I am aware that……. पे किल्क करने के बाद submit पे किल्क करना है।
- अब आप अगले पेज मे आ जाएगें। अब आपको CSC wallet से payment करनी है। उसके लिए
- अब आप payment details में wallet password डालने के बाद I have ….. पे टिक कर pay now पे किल्क कर दें। जैसे ही आप
pay now पे किल्क करेगें तो आपका फोर्म submit हो जाएगा।
- आप रिसिप्ट लेने के लिए print पे किल्क करें।
- इस तरह आपको Acknowledgement slip मिल जाएगी। जैसा कि नीचे इमेज मे वताया गया है –
इस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आपका ऑनलाइन फोर्म सवमिट हो गया है। आप उपर दिए गए स्टेप को फोलो कर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मैं आशा करता हूं कि इस आर्टीकल से जुडी जानकारी आपको मिल गई होगी। ह्म आगे भी आपके लिए ऐसे ही रोचक विषय लेकर आएगें। उसके लिए आप ह्मारी वेव साइट www.computergyaan.in से जुडे रहें ताकि नई – नई जानकारियां हम आप तक पहुंचाते रहें।