पंजाब सरकारी स्कूल एजुकेशन पार्क योजना | Punjab Government School Education Park Scheme
स्कूली बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार दवारा राज्य के सभी स्कूलों में एजुकेशन पार्क खोलने की योजना वनाई है। इस योजना के तहत राज्य के स्कूलों में एजुकेशन पार्क में थिंकिंग प्वाइंट वनाए जाएगें। जहां बैठ कर बच्चे विषय संबंधी शंकाओं को दूर करने संबंधी सोच-विचार करेंगे और जानकारी हासिल करने के लिए उसे अपनी कॉपी में दर्ज करगें। इसके लिए आइडिया बाक्स (नया विचार) भी लगाए जाएंगे, ताकि बच्चों को लगे कि पार्क में वे और क्या नया कर सकते हैं। उनके मन में कोई अच्छा विचार आता है तो वे अपने उस विचार को बॉक्स में डाल सकते हैं। इसके अलावा स्कूलों में पडे वेकार सामान का इस्तेमाल पार्क में या मॉडल बनाने में किया जाएगा। इस योजना के तहत स्कूलों का विकास कर उन्हें नया रुप दिया जाएगा, ताकि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे किसी भी पक्ष से पीछे न रहे। स्कूलों में एजुकेशनल पार्क बनाने व उसका रूप तय करने के लिए सभी सब्जेक्ट टीचर व आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर की अहम भूमिका होगी। इन पार्कों में सिलेबस को भी जोडा जाएगा ताकि बच्चों को अपने विषय संबंधी सही जानकारी मिल सके।
इन पार्कों को इस तरह वनाया जाएगा, ताकि ये बरसात-धूप आदि में ये खराब न हो सके। फाइबर, प्लास्टिक, लोहा, सीमेंट का इस्तेमाल कर इनका निर्माण होगा। इन पार्कों में थ्री-डी मॉडल, पाइथागोरस हाइट, डिस्टेंस ग्राफिक बोर्ड, जियो बोर्ड बनाए जाएगें। बच्चों को पाठ्यक्रम में रूचि बढ़ाने के लिए पजल संख्या, रेखाएं, चक्कर आदि का भी इस्तेमाल होगा। इन पार्कों में लगे मॉडल की जानकारी पंजाबी और अंग्रेजी भाषाओं में विस्तृत रूप से उपलव्ध होगी।
उद्देश्य | An Objective
सरकारी स्कूल एजुकेशन पार्क योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा का विस्तार कर एजुकेशन पार्क को स्थापित करना है, ताकि वच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि वढे।
कहां-कहां वने हैं एजुकेशन पार्क | Where are they education parks
- सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड
- सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड
- सरकारी मिडिल स्कूल अवतार नगर
लाभ | Benefits
- सरकारी स्कूल एजुकेशन पार्क योजना का लाभ पंजाब के सरकारी स्कूलों के वच्चों को प्राप्त होगा।
- इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में एजुकेशन पार्क खोले जाएगें।
- इन पार्कों में शिक्षा के स्तर को बढाने के लिए वच्चों के पाठ्यक्रम को रोचक वनाया गया है।
- इन पार्कों में लगे मॉडल की जानकारी वच्चों को पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में प्राप्त होगी।
- खेल – खेल में पजल संख्या, रेखाएं, चक्कर आदि का भी इस्तेमाल किया गया है, ताकि वच्चे पढाई करते समय वोर न हों।
- इन पार्कों में वच्चे विषय संबंधी शंकाओं को दूर करने के लिए संबंधी सोच-विचार करेंगे और जानकारी हासिल करने के लिए उसे अपनी कॉपी में दर्ज करगें।
- वच्चों को शिक्षा देने के लिए सब्जेक्ट टीचर व आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर की अहम भूमिका रहेगी।
- इन पार्कों में वच्चों के सिलेबस को भी जोडा जाएगा ताकि बच्चों को अपने विषय संबंधी सही जानकारी मिलती रहे।
- इन पार्कों में आइडिया बाक्स (नया विचार) भी लगाए जाएंगे।
- इन पार्कों में वच्चें थ्री-डी मॉडल, पाइथागोरस हाइट, डिस्टेंस ग्राफिक बोर्ड, जियो बोर्ड का भी इस्तेमाल करेगें।
- स्कूलों में पडे वेकार सामान का इस्तेमाल पार्क में या मॉडल बनाने में किया जाएगा।
- इन पार्कों को इस तरह वनाया जाएगा, ताकि ये बरसात-धूप आदि में खराब न हो।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।