उत्तर प्रदेश Rahi App Download | Online Registration | रोडवेज बस के लिए टिकट बुक कैसे करे

उत्तर प्रदेश सरकार ने रोडवेज बस मे सफर करने वाले यात्रियों के लिए राही ऐप को शुरू किया है| इस ऐप के जरिए आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे| इस सुविधा से नागरिको को अब टिकट बुक करवाने के लिए टिकट काउंटर मे लाइनों मे खड़ा नही होना पडेगा| कैसे मिलेगा इस ऐप का लाभ| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – Rahi App को डाउनलोड कहाँ से करे और रजिस्ट्रेशन कैसे करे|  

UP Rahi App

UTTAR PRADESH RAHI APP

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग दवारा रोडवेज बस मे सफर करने वाले यात्रियों के लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग की सुविधा उपलवध करवाने के लिए Rahi App को लॉन्च किया है| जिसके जरिए यात्री घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हे कैशलेस सुविधा भी प्राप्त होगी। आपको वता दें कि – राही ऐप पर बस के चलने का समय और सीट नंबर से संबंधित जानकारी उपलब्ध रहेगी। रोडवेज बस का टिकट बुक करने के लिए यात्री यूपीआई, क्यूआर कोड, डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड आदि का उपयोग करके मात्र 5 मिनट में ही किसी भी रोड पर चलने वाली रोडवेज बस का टिकट आसानी से बुक कर सकेंगे। ये सुविधा लाभार्थीयों को ऐप के डाउनलोड होने और रजिस्ट्रेशन करके मिलेगी |

Overview of the UP Rahi App

आर्टीकल का नामराही ऐप
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
विभागपरिवहन विभाग उत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

बस मे सफर करने वाले यात्रियों को घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटupsrtc.up.gov.in/hi 
Rahi App Download linkClick Here 

उत्तर प्रदेश राही ऐप का उद्देश्य

बस मे सफर करने वाले यात्रियों को टिकट बुक करवाने की सुविधा घर बैठे प्रदान करना है, ताकि उन्हे बस मे सफर करने पर किसी असुविधा का सामना न करना पडे|

कैसे करे Rahi App का इस्तेमाल

एप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आवेदक को Google Play Store से इसे डाउनलोड करना होगा| डाउनलोड होने के बाद उन्हे रजिस्ट्रेशन कराना होगा| जिसके लिए आपको अपनी आइडेंटिटी के लिए कोई सरकारी डॉक्युमेंट नंबर (आधार कार्ड या पैन कार्ड) की जानकारी देनी होगी| रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपका आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाएगा और अब आप एप का इस्तेमाल आसानी से कर सकोगे|

UP राही ऐप पर मिलने वाली सेवाएं

  • टिकट बुकिंग 
  • टिकट बुकिंग स्टेटस
  • बस के चलने का समय 
  • सीट नंबर से संबंधित जानकारी
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • कैशलेस सुविधा
  • पैसेंजर फीडबैक

उत्तर प्रदेश राही ऐप के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • रोडवेज वस मे सफर करने वाले यात्री

UP Rahi App – Important Documents

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • मोबाइल नम्वर

UP राही ऐप के लाभ

  • UP Rahi App को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा लॉन्च किया गया है।
  • इस ऐप के जरिए 5 मिनट में ही किसी भी रोड पर चलने वाली रोडवेज बस का टिकट आसानी से बुक किया जा सकता है।
  • टिकट बुक करने के लिए आवेदक को सवसे पहले ये ऐप डाउनलोड करनी है और अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा|
  • टिकट बुक होने के बाद राज्य के नागरिको के लिए पेमेंट का भुगतान करने हेतु कैशलेस की सुविधा भी उपलवध होगी|
  • यात्री टिकट बुक करने के लिए किसी भी डिजिटल माध्यम का उपयोग कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही यात्रा के दौरान कंडक्टर के व्यवहार व ड्राइवर की ड्राइविंग के वारे मे फीडबैक दी जा सकेगी|
  • इस एप के जरिए यात्री फ्लोर, एसी बस,,राजस्थानी, ऑर्डिनरी, जनरथ, एसी स्लीपर, पिंक एक्सप्रेस, शताब्दी, ग्रामीण सेवा समिति और भी अन्य बसों के वारे मे जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
  • UP Rahi App के जरिए ये जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी, कि कौन सी बस किस रोड पर संचालित है।

Key Features of UP Rahi App

  • यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की व्यवस्था करना
  • इस सुविधा से अब यात्रियों को टिकट प्राप्त करने के लिए टिकट काउंटर मे जाने की जरूरत नही होगी|
  • अब यात्रियों को बस के चलने का समय और सीट नंबर से संबंधित जानकारी भी मिलेगी|
  • लाभार्थी इस एप मे उपलवध सेवाओं का लाभ डाउनलोड करके प्राप्त कर सकेंगे|
  • इस सुविधा के ऑनलाइन होने से यात्री के समय की वचत होगी|

How to Download UP Rahi App

  • सवसे पहले आवेदक को Google Play Store मे जाना होगा|

UP Rahi App

  • उसके बाद आपको Google Search Box मे UP Rahi App टाइप करना है| फिर आपको Enter कर देना है|

UP Rahi App online

  • इसके बाद आपके सामने सवंधित ऐप की सूची खुल जाएगी|
  • अब आपको सवसे UP Rahi App वाले विकल्प पे किलक कर देना है|
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • अब आपको Install के बटन पे किलक कर देना है|

UP Rahi App install

  • Install के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन में UP राही ऐप डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप UP Rahi App डाउनलोड कर सकोगे|

How to Book Ticket Online on UP Rahi App

  • आवेदक को अपने मोबाइल फोन मे UP Rahi App Open करना होगा|

UP Rahi App login

  • उसके बाद आपको अपना पंजीकरण करने पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब आपको इस आईडी का उपयोग करके Login करना होगा।
  • Login होने के बाद आपको Railway Bus Ticket के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको अपनी यात्रा की जानकारी दर्ज करनी होगी। 

UP Rahi App bus route

  • उसके बाद आपको बस के ऑप्शन में वोल्वो, लो फ्लोर, एसी बस, राजधानी साधारण जनरथ में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना है|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपको टिकट के शुल्क का भुगतान करना होगा। टिकट का भुगतान आप क्यूआर कोड, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकोगे|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपकी बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी। अब आपका टिकट PDF के रूप में आपके सामने आ जाएगा। उसके बाद आप डाउनलोड कर इसे Save कर सकोगे|
  • अब आपके मोबाइल फोन पर टिकट बुक होने का मैसेज आ जाएगा।
  • इस प्रकार आप UP Rahi App के जरिए ऑनलाइन बस के लिए टिकट बुक कर सकोगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|