रेलवे संस्था भर्ती /Railway Recruitment Board (RRB) 2018: 26502 पोस्ट / आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2018।
Railway Recruitment Board (RRB) ने 26502 Assistant Loco Pilot & Technician की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि 03फरवरी 2018 (शनिवार) से आरंभ हो चुकी है।
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 05 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले आप इस भर्ती से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
रेलवे बोर्ड भर्ती
- Name of the Organization (संगठन का नाम) Railway Recruitment board (RRB)
- Job Type (कार्य का प्रकार) Permanent (स्थायी)
- Job location ( नौकरी करने का स्थान) All India (पूरे भारत में)
- Last Date (अंतिम तिथि) 05 मार्च 2018
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Official web site के लिए यहां किल्क करें
- Apply online के लिए यहां किल्क करें
- Download official Notification के लिए यहां किल्क करें
- Admit card /Interview list/ Result के लिए यहां किल्क करें
Railway Recruitment Board Vacancy details (रेलवे भर्ती बोर्ड की रिक्तियों का विवरण)
- Post Name (पद का नाम) – Assistant loco pilot ALP (ट्रेन ड्राइवर)
No. of Vacancy (पद संख्या) 17673 पोस्ट (Assistant loco pilot)
- जनरल 9230
- ओबीसी 4363
- एससी 2694
- एससटी 1387
Pay Scale (वेतन) 20,600 से 46,500 रुपये
- Post Name (पद का नाम) – Technicians (तकनीशियन)
No. of Vacancy (पद संख्या) 8829 पोस्ट (Technicians)
- जनरल 4563
- ओबीसी 2162
- एससी 1363
- एससटी 738 17673+8829 (26502 पोस्ट)
Pay Scale (वेतन) 20,600 से 46,500 रुपये
Eligibility Criteria Railway Recruitment Board (पात्रता मानदंड रेलवे भर्ती बोर्ड)
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की योग्यता/ चयन प्रक्रिया/ आयु विशेष महत्व रखती है। जिन्हे जानना उनके लिए वहुत आवश्यक है। आइए जानते हैं –
शैक्षिक योग्यता
आवेदक को दसवीं, बारहवीं पास होने के साथ-साथ आइटीआई (ITI) और ग्रेजुएट/डिप्लोमा (इंजीनियरिंग) होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
आवेदक का चयन लिखित परीक्षा और साक्षातकार के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा
आवेदक की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Application fees
- जनरल/ ओबीसी के लिए -500 रुपये
- एससी/ एससटी/ महीला/ फिजिकल उम्मीदवारों के लिए – 250 रुपये
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आरंभ तिथि -03 फरवरी 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि -05 मार्च 2018
- फीस भरने की अंतिम तिथि (ऑनलाइन)- 05 मार्च 2018
- फीस भरने की अंतिम तिथि (ऑफलाइन)- 03 मार्च 2018
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस http://www.rrcb.gov.in/rrbs.html लिंक पर जाएं। आपको इस भर्ती से जुडी जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से मिल जाएगी। अप्लाई करने से पहले आप अफीशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढें। उसके बाद अप्लाई करें। आपको पैमेंट डेविट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट वैंकिग के दवारा करनी होगी। मतलव आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से होगी।
फ्रेशर्स या ऐसे आवेदक जो जोव्स के लिए अपलाई करना चाहते हैं वे उम्मीदवार रेलवे भर्ती में अपने भविष्य को संवार सकते हैं। रेलवे में समय-समय पर भर्तीयां निकलती रहती हैं। इसलिए समय रहते आप इन भर्तीयों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट/ शेयर और लाइक जरुर करें।