राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना | Artist Information Storage Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

|| Artist Information Storage Yojana | राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना | Raj Artist Information Storage Scheme Online Registration || राजस्थान के समस्त कलाकारों के कल्याण के लिए राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए राज्य के कलाकारों की सारी जानकारी को पोर्टल पर संग्रहित किया जाएगा| जिससे राज्य के समस्त कलाकारों से सवंधित सारा रिकार्ड एक किलक के जरिए प्राप्त किया जा सकेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे होगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना के वारे मे|

Rajasthan Artist Information Storage Scheme

Rajasthan Artist Information Storage Scheme

राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना की शुरुआत राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, राज्यमंत्री रमेश बोराणा दवारा की गई है| इस योजना के अंतर्गत एक पोर्टल को लॉन्च किया गया है| जिसकी मदद से राज्य के सभी कलाकारों की जानकारी व उनका डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा| इससे संगीत,नृत्य, नाटक व लोक कलाओं से जुड़े राज्य के समस्त कलाकारों की जानकारी को आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा|

योजना का अवलोकन

योजना का नामराजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के कलाकार  
प्रदान की जाने वाली सहायता

कलाकारों की जानकारी को पोर्टल पर संग्रहित करना

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsangeetnatakacademyjodhpur.org 

राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी कलाकारों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करके एक किलक के जरिए प्राप्त करना है|

कलाकार सूचना संग्रहण योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे| आवेदन करने की सारी जानकारी आवेदक को स्टेप वाई स्टेप नीचे दी गई है, जिसको फॉलो करके इस योजना के लिए लाभार्थी दवारा घर बैठे आवेदन किया जा सकता है|

How to Register Online for Artist Information Storage Scheme

Artist Information Storage Scheme

  • अब आपको Register Here के बटन पे किलक करना होगा|

Rajasthan Artist Information Storage Scheme online

 

  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|
  • अब आपको इस फॉर्म मे सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी|
  • उसके बाद आपको जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
  • फिर आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • राज्य के सभी कलाकार योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • कला-विधा जिससे आवेदक का सम्बन्ध है, वह विवरण
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

राज कलाकार सूचना संग्रहण योजना – मुख्य जानकारी

  • राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा मंचीय व प्रदर्शनात्मक कलाओं से जुड़े राजस्थान के समस्त कलाकारों की सूचना संग्रहण योजना का शुभारम्भ राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष,राज्यमंत्री रमेश बोराणा ने किया। 
  • अकादमी पोर्टल पर डाटाबेस फार्म को जारी करते हुए रमेश बोराणा ने कहा कि राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ने कलाकारों के पंजीयन का यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। 
  • इससेसंगीत,नृत्य, नाटक व लोक कलाओं से जुड़े राज्य के समस्त कलाकारों की जानकारी एक क्लिक के जरिए मिलेगी|
  • अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने इस योजना की जानकारी देते हुए ये बताया कि राजस्थान के विस्तृत भू-भाग में फैले कलाकारों की जानकारी एक स्थान पर संग्रहित की जा सकेगी|
  • इससे राजस्थान के कलाकारों व उनकी विधाओं के बारे में आसानी से सारा रिकार्ड प्राप्त किया जा सकेगा|
  • कलकारों का पंजीयन इस पोर्टल पर किया जा सकेगा| 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

error: Content is protected !!