|| Artist Information Storage Yojana | राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना | Raj Artist Information Storage Scheme Online Registration || राजस्थान के समस्त कलाकारों के कल्याण के लिए राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए राज्य के कलाकारों की सारी जानकारी को पोर्टल पर संग्रहित किया जाएगा| जिससे राज्य के समस्त कलाकारों से सवंधित सारा रिकार्ड एक किलक के जरिए प्राप्त किया जा सकेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे होगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना के वारे मे|
Rajasthan Artist Information Storage Scheme
राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना की शुरुआत राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, राज्यमंत्री रमेश बोराणा दवारा की गई है| इस योजना के अंतर्गत एक पोर्टल को लॉन्च किया गया है| जिसकी मदद से राज्य के सभी कलाकारों की जानकारी व उनका डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा| इससे संगीत,नृत्य, नाटक व लोक कलाओं से जुड़े राज्य के समस्त कलाकारों की जानकारी को आसानी से प्राप्त किया जा सकेगा|
योजना का अवलोकन
योजना का नाम | राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | राजस्थान सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के कलाकार |
प्रदान की जाने वाली सहायता | कलाकारों की जानकारी को पोर्टल पर संग्रहित करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | sangeetnatakacademyjodhpur.org |
राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी कलाकारों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करके एक किलक के जरिए प्राप्त करना है|
कलाकार सूचना संग्रहण योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे| आवेदन करने की सारी जानकारी आवेदक को स्टेप वाई स्टेप नीचे दी गई है, जिसको फॉलो करके इस योजना के लिए लाभार्थी दवारा घर बैठे आवेदन किया जा सकता है|
How to Register Online for Artist Information Storage Scheme
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको Register Here के बटन पे किलक करना होगा|
- उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|
- अब आपको इस फॉर्म मे सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी|
- उसके बाद आपको जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे|
- फिर आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
राजस्थान कलाकार सूचना संग्रहण योजना के लिए पात्रता
- आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए
- राज्य के सभी कलाकार योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- कला-विधा जिससे आवेदक का सम्बन्ध है, वह विवरण
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नम्वर
राज कलाकार सूचना संग्रहण योजना – मुख्य जानकारी
- राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा मंचीय व प्रदर्शनात्मक कलाओं से जुड़े राजस्थान के समस्त कलाकारों की सूचना संग्रहण योजना का शुभारम्भ राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष,राज्यमंत्री रमेश बोराणा ने किया।
- अकादमी पोर्टल पर डाटाबेस फार्म को जारी करते हुए रमेश बोराणा ने कहा कि राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ने कलाकारों के पंजीयन का यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
- इससेसंगीत,नृत्य, नाटक व लोक कलाओं से जुड़े राज्य के समस्त कलाकारों की जानकारी एक क्लिक के जरिए मिलेगी|
- अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने इस योजना की जानकारी देते हुए ये बताया कि राजस्थान के विस्तृत भू-भाग में फैले कलाकारों की जानकारी एक स्थान पर संग्रहित की जा सकेगी|
- इससे राजस्थान के कलाकारों व उनकी विधाओं के बारे में आसानी से सारा रिकार्ड प्राप्त किया जा सकेगा|
- कलकारों का पंजीयन इस पोर्टल पर किया जा सकेगा|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|