UDGAM Portal | लावारिस अकाउंट मे रखे पैसे को खोजने मे मिलेगी मदद | Online Registration

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के नागरिको के लिए UDGAM पोर्टल को लॉन्च किया है| इस पोर्टल की मदद से बैंकों मे लवारिस जमा राशि का पता लगाने मे मदद मिलेगी| जिससे लोगों की परेशानियों को समाप्त करने मे मदद मिलेगी| कैसे मिलेगा UDGAM Portal का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

UDGAM PORTAL

RBI ने UDGAM पोर्टल (Unclaimed Deposits Gateway to Access inforMation) की शुरुआत की है| इस पोर्टल के अंतर्गत एक ही प्लेटफॉर्म पर कई बैंकों में जमा अनक्‍लेम्‍ड पैसे का पता आसानी से चल सकेगा और लवारिस पड़ी राशि का मालिक ढूंढने मे भी मदद मिलेगी। इस प्लेटफॉर्म मे उपभोक्ताओं के लिए एक ही स्थान पर कई बैंकों में बिना दावे वाली जमा की तलाश आसान हो जाएगी| जमाकर्ताओं और लाभार्थियों के लिए इस डेटा तक पहुंच को बेहतर और व्यापक बनाया गया है, ताकि लाभार्थीयों को पोर्टल पर उपलवध सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके|

About of the UDGAM PORTAL

पोर्टल का नाम

UDGAM पोर्टल (Unclaimed Deposits Gateway to Access inforMation)

किसके दवारा शुरू किया गया  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि का पता लगाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटudgam.rbi.org.in

उद्गम पोर्टल का उद्देश्य

पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ग्राहक को आसानी से अपने अप्रयुक्त जमा और खातों का पता लगाने मे मदद प्रदान करना है। इस पोर्टल के इस्तेमाल से वे या तो अपने जमा खातों को अपने व्यक्तिगत बैंकों में सक्रिय कर सकेगे या अप्रयुक्त जमा राशि एकत्र कर सकेंगे|

rb12

UDGAM Portal पर उपलब्ध बैंकों की सूची 

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • धन लक्ष्मी बैंक लिमिटेड
  • साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड
  • डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
  • सिटी बैंक 

NOTE – शेष बैंकों के लिए खोज सुविधा 15 अक्टूबर 2023 तक शुरू कर दी जाएगी।

अनक्लेम्ड डिपॉजिट क्या होती है | Unclaimed Deposit

अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स या लावारिश जमा उन बचत या चालू खातों में पड़े धन को कहा जाता है जिनका उपयोग 10 वर्षों से नहीं किया गया है या ऐसे सावधि जमा में जिनका परिपक्वता तिथि के 10 वर्षों तक भुगतान नहीं हुआ है|

किस बैंक में कितना पैसा है जमा

सबसे ज्‍यादा अनक्‍लेम डिपॉजिट्स SBI में जमा हैं। वहां 8,086 करोड़ रुपये ऐसे हैं, जिनका कोई दावेदार अभी तक नहीं है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक में 5,340 करोड़ रुपये, केनरा बैंक में 4,558 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा में 3,904 करोड़ रुपये जमा हैं।

उद्गम पोर्टल के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी का किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए|
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए|

UDGAM Portal के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

RBI उद्गम पोर्टल के लाभ

  • अनक्‍लेम्‍ड डिपॉजिट्स की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए और लोगों को जागरूक करने के लिए RBI ने उद्गम पोर्टल की शुरुआत की है|
  • इस पोर्टल पर लोगों को अनक्‍लेम्‍ड अकाउंट्स की पहचान करने में मदद मिलेगी। 
  • UDGAM Portal की मदद से लोग उस अकाउंट में जमा रकम पर दावा कर सकेंगे या अपने सेविंग्‍स अकाउंट को उन बैंकों में शुरू कर सकेंगे।
  • पोर्टल पर जाकर लोगों को अपने डिपॉजिट्स खोजने में मदद मिलेगी| 
  • इस पोर्टल पर क्‍लेम भी किया जा सकेगा।
  • लाभार्थी इस पोर्टल पर उपलब्ध 07 बैंकों के संबंध में अपनी बिना दावे वाली जमा राशि का विवरण प्राप्त कर सकेंगे|
  • पोर्टल पर अन्य बैंकों के लिये ऐसी राशि का पता लगाने की सुविधा चरणबद्ध तरीके से 15 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध कराई जाएगी|
  • देश का कोई भी नागरिक किसी भी बैंक में पड़े लावारिस जमा रकम को आईडी प्रूफ जमा करके आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेगा।
  • इस सुविधा का लाभ आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकेंगे|

उद्गम पोर्टल की विशेषताएं

  • बैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि का पता लगाना
  • लोगो को पोर्टल पर उपलवध सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र हितग्राहियों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

Online Registration On the UDGAM Portal

  • सबसे पहले आवेदक को Udgam Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको Do not have an Account? Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बादआपके सामने Online Registration Form खुल जाएगा। 
  • अब इस फार्म मे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर दर्ज कर एक पासवर्ड बनाकर कैप्चा कोड दर्ज करना होगा|
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको दिए गए बॉक्स मे दर्ज कर देना है| उसके वाड आपको Verify के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप Udgam Portal पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकोगे।

How to Login

  • सबसे पहले आवेदक को Udgam Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के बटन पे किलक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन फार्म खुल जाएगा|
  • इस फार्म मे आपको मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा|
  • उसके बाद आपको लॉगिन के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

Apply Online – UDGAM Portal

  • सफलतापूर्वक Login होने के बाद आपकी स्क्रीन पे डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • अब आपको उस बैंक का चुनाव करना है, जिस बैंक मे आपका खाता लावारिस है और अगर आपको मालूम नहीं है तो आपको उस बैंक का नाम सर्च कर लेना है।
  • फिर आपकोअपना फोटो आईडी प्रूफ जैसे की PAN Card, Driving Licence या फिर Voter ID अपलोड करना है और इसे सत्यापित कर लेना है।
  • इसके बाद आपको उस बैंक की शाखा (Branch) पर जाकर KYC करनी होगी। 
  • इस प्रक्रिया के बाद आप Unclaimed Deposits को प्राप्त कर सकेंगे।

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के जरिए आपको सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|

Last Updated on September 6, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!