रेलवे बोर्ड ने लोगों को ट्रेनों मे उपलवध सेवाओं का लाभ लेने के लिए रियायती किराया योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए AC ट्रेन मे यात्रा करने वाले लोगों को किराए मे छूट प्रदान की जाएगी, ताकि लोग विना किसी परेशानी के AC ट्रेन मे यात्रा कर सकेंगे| कैसे मिलेगा Riyayati Kiraya Yojana का लाभ और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या होगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|
RIYAYATI KIRAYA YOJANA
रेलबे बोर्ड ने ट्रेनों मे लोगों को यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु रियायती किराया योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत यात्रियों को AC ट्रेन टिकट की कीमतों पर 25% की छूट मिलेगी। ट्रेनों का किराया कॉन्पिटिटिव मोड ऑफ ट्रांसपोर्ट पर भी निर्भर करेगा। आपको वता दें कि किराए में यात्रियों की संख्या के आधार पर कटौती की जाएगी। Riyayati Kiraya Yojana केवल उन ट्रेनों के किराए पर रियायती दरें लागू करेगी, जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50% सीटें ही भर पाई थी। ये योजना वंदे भारत AC चेयर कार और सभी AC सेटिंग वाली ट्रेनों की एग्जीक्यूटिव क्लासेस में लागू की जाएगी। जिनमें अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों वाली ट्रेनें भी शामिल की गई हैं|
About of the Riyayati Kiraya Yojana
योजना का नाम | रियायती किराया योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | AC ट्रेन टिकट की कीमतों पर 25% की छूट प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | —- |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
रेलवे रियायती किराया योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी यात्रियों को AC ट्रेन टिकट की कीमतों पर 25% की छूट प्रदान करना है ताकि यात्री ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों मे सफर कर सके|
रियायती किराया योजना के लिए पात्रता
- आवेदकको भारत का नागरिक होना चाहिए|
- सभी वर्ग के नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
Riyayati Kiraya Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- ट्रेन टिकट
- मोबाइल नम्वर
रियायती किराया योजना के लिए बेसिक फेयर में दी जाएगी छूट
रियायती किराया योजना के जरिए यात्रियों को किराए में अधिकतम 25% की छूट दी जाएगी। लाभार्थियों को ये छूट सभी श्रेणियों में खाली सीटों के आधार पर मिलेगी। इस योजना के लिए प्रदान की जाने वाली छूट प्रारंभिक चरण, यात्रा के अंतिम चरण, मध्यवर्ती सेक्शनों या यात्रा की शुरुआत से आखिर तक के लिए प्रदान की जाएगी।
रेलव रियायती किराया योजना की समीक्षा
रियायती किराया योजना के तहत किराए में छूट शुरुआत में ट्रेन के आरंभिक स्टेशन वाले जोन के PCCM दवारा निर्धारित की गई अवधि के लिए लागू की जाएगी। जो कि अधिकतम 6 महीने के लिए लागू होगी। योजना में आगे की समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी और ऑक्युपेंसी के आधार पर छूट को संशोधित या विस्तारित/वापस लिया जा सकता है। पहला चार्ट तैयार हो जाने तक और वर्तमान बुकिंग के दौरान बुक किए गए टिकट पर भी लाभार्थी को छूट दी जाएगी।
Riyayati Kiraya Yojana 01 साल के लिए लागु रहेगी
रियायती किराया योजना 01 साल के लिए रहेगी| इस अवधि के दौरान यात्री AC ट्रेन टिकट की कीमतों पर 25% की छूट का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|
रियायती किराया योजना के लाभ
- भारतीय रेलवे ने यात्रियों के कल्याण के लिए रियायती किराया योजना को शुरू किया है।
- इस योजना के जरिए यात्रियों को AC चेयर कार और कार्यकारी वर्ग (AC) के किराए में 25% की छूट मिलेगी।
- अब यात्री AC ट्रेन में आराम से यात्रा कर सकेंगे।
- इन ट्रेनों के किराए में यात्रियों की संख्या के आधार पर 25% तक की कटौती की जाएगी।
- ये योजना 1 साल के लिए ही लागू होगी।
- Riyayati Kiraya Yojana के तहत पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा।
- अब निम्न श्रेणी का नागरिक भी इस योजना का लाभ ले सकेगा|
- यह योजना सभी AC सेटिंग वाली ट्रेनों की एग्जीक्यूटिव क्लासेस में लागू होगी।
- इस योजना मे अनुभूति और विस्टाडोम कोट वाली ट्रेनें भी शामिल की गई है।
- ये योजना छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों पर लागू नहीं होगी।
रेलवे रियायती किराया योजना की मुख्य विशेषताऐं
- AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराए में रियायत देना
- यात्रियों को ट्रेनों मे सफर करने के लिए प्रेरित करना
- लाभार्थीयों को योजना का लाभ लें के लिए प्रोत्साहित करना
How to Registration for the Riyayati Kiraya Yojana
रेलवे रियायती किराया योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन या ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करने की आवश्यकता नही है| योजना के लागू होने के बाद आवेदक को AC टिकट – टिकट काउंटर से खरीदना होगा। उसके बाद AC ट्रेन के टिकट में आपको 25% की छूट प्रदान की जाएगी।
Riyayati Kiraya Yojana – Helpline Number
योजना के सवंध मे जानकारी रेल मंत्रालय विभाग दवारा प्राप्त की जा सकती है|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकरी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|
Last Updated on August 16, 2023 by Abinash