रोडवेज बस ऑनलाइन बुकिंग सुविधा | Roadways bus online booking facility
परिवहन निगम ने बस यात्रियों को साधारण बसों में ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरु करने की योजना वनाई है। इस योजना के तहत आगरा रीजन की 133 बसों का चयन हुआ है, जहां पे इस सुविधा को उपलव्ध करवाया जा रहा है। इस योजना से अब लोग घर बैठे ही अपने फोन के माध्यम से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करेगें। इससे यात्रियों को टिकट काउंटर पर इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा। इससे यात्रियों के समय की भी वचत होगी। इसके अलावा बस के टाइम की जानकारी और बस में कितनी सीट बुक हैं ये सारी जानकारी भी यात्री को अपने फोन के माध्यम से प्राप्त होती रहेगी।
यात्रियों को प्री आर्डर उपलब्ध कराने के लिए मील ऑन रोड एप का भी शुभारंभ किया गया है। इस एप के माध्यम से यात्री रोडवेज के अनुबंधित ढाबों से अपना मन पसंद खाना यात्रा के दौरान आर्डर करा सकते हैं। साथ ही भोजन की गुणवत्ता के बारे में अपने सुझाव, शिकायत, बसों में संचालित चालक-परिचालक के व्यवहार का फीड बैक भी दे सकते हैं।
उद्देश्य | An Objective
रोडवेज बस ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का मुख्य उद्देश्य यात्रियों दवारा घर बैठे अपने फोन के माध्यम से साधारण बसों की बुकिंग ऑनलाइन करना है।
लाभ | Benefits
- इस योजना के तहत बस यात्रियों दवारा बुकिंग ऑनलाइन होगी।
- रेलबे की तर्ज पर परिवहन निगम यात्रियों को दे रही है ये सुविधा।
- इस योजना के तहत अब यात्री को बस के इंतजार के लिए स्टेशन पर खडा नहीं होना पडेगा।
- यात्री दवारा की गई बुकिग के माध्यम से सारी जानकारी फोन के माध्यम से प्राप्त होगी, कि बस का टाइमिग क्या है, और वह बस स्टेशन पर कितने बजे पहुंचेगी।
- अब यात्रियों को टिकट लेने के लिए काउंटर पर नहीं जाना पडेगा।
- इस योजना से अब समय की बचत होगी।
- इस योजना के तहत आगरा रीजन की 133 बसों का चयन हुआ है, जहां पे इस सुविधा को उपलव्ध करवाया जाएगा।
- इन बसों में यात्रियों को अपनी पंसद का खाना भी उपलव्ध होगा।
- इस योजना के तह्त इन बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा।
- इस योजना के तहतवीटीएस सिस्टम भी लगाए जाएगें। ताकि साधारण बसों की लोकेशन की जानकारी अधिकारियों को मिलती रहे।
- यात्रियों की सुख-सुविधा का ध्यान रखते हुए इस योजना को शुरु किया गया है।
प्रमुख विशेषताएं | Major features
- समय की वचत
- ऑनलाइन बुकिंग
- यात्रियों की संख्या मे होगा इजाफा
- खाने का भी होगा इंतजाम
- मोबाइल फोन के दवारा मिलेगी बसों की लिस्ट
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on December 21, 2020 by Abinash