Railway Protection Force (RPF) – Constable & Sub Inspector Recruitment 2018: Post 9739/ रेलवे सुरक्षा बल – कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती 2018: पोस्ट 9739 /आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2018
10 वीं/ ग्रेजुएट / योग्य आवेदकों के लिए पूरे भारत में निकली हैं – रेलवे में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (Constable and sub inspector) पदों पर भर्तीयां। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 30 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
रेलवे सुरक्षा बल – कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती (RPF. Recruitment)
- Name of the Organization Indian Railway
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location All India (पूरे भारत में)
- Last Date 30 जून 2018
- Official web site indianrailways.gov.in
- Mode of Payment Online/Offline (ऑनलाइन/ ऑफलाइन )
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Constable Notification के लिए यहां किल्क करें
- Sub Inspector Notification के लिए यहां किल्क करें
- Apply Online Constable के लिए यहां किल्क करें
- Apply Online Sub Inspector के लिए यहां किल्क करें
- Admit card/ result के लिए यहां किल्क करें
- Question papers के लिए यहां किल्क करें
- उत्तर प्रदेश सार्वजनिक सेवा आयोग (UPPSC) -चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2018 : पोस्ट 1102/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून 2018
- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) – स्कूल लेक्चरर (School Lecturer) भर्ती 2018: 5000 पोस्ट /आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून 2018
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- RRB RPF अधिसूचना 2018 शुरु होने की तिथि 19 मई 2018
- ऑनलाइन शुरु होने की तिथि 01 जून 2018
- आवेदन पत्र लागू करने की अंतिम तिथि 30 जून 2018
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2018
- ऑफ-लाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2018
- RRB RPF परीक्षा की तारीख सितंबर / अक्टूबर 2018
रेलवे सुरक्षा बल भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Examination Name RPSF/RPF Exam 2018
- Post Name कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (Constable and sub inspector)
- पद संख्या (Number Of Post) 9739
पोस्ट रिक्तियों की संख्या
- पुरुष कांस्टेबल 4403
- महिला कांस्टेबल 4216
- पुरुष SI (सब इंस्पेक्टर) 819
- महिला SI (सब इंस्पेक्टर) 301
- कुल (TOTAL) 9739
वेतन (Salary)
- कांस्टेबल 21700/- रुपये (प्रतिमाह)
- सब इंस्पेक्टर 35400/- रुपये (प्रतिमाह)
रेलवे सुरक्षा बल – कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती (RPF. Recruitment) के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- कांस्टेबल – के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 पास होना अनिवार्य है।
- सब इंस्पेक्टर – के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त विशविद्दालय से ग्रेजुएट होने के साथ 50-60% अंको के साथ पास होना अनिवार्य है।
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
- बायोडाटा
- पहचान प्रमाण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- फोटो
- हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया
- साक्षात्कार (Interview)
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (Computer Based Test)
- लिखित परीक्षा (Written Test)
- शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test)
- शारीरिक मापन परीक्षण (Physical Measurement Test)
- कौशल परीक्षण (Skill Test)
- दस्तावेज सत्यापन (Document verification)
शारीरिक योग्यता
पुरुष
- Height – 165 cms (SC/ST- 160, other – 163 cm )
- Chest – 80-85 cms (SC/ST- 76.2-81.2)
- Running – 1600 Meters in 5 minute 45 second
- High Jump – 04 feet
- Long Jump – 14 feet
महिला
- Height – 157 cms (SC/ST- 152, other – 155 cm )
- Chest – NA
- Running – 800 meters in 3 minute 40 seconds
- High Jump – 03 feet
- Long Jump – 09 feet
परीक्षा से संवधित जानकारी –
कोई विषय / अनुभाग प्रश्न चिह्न अवधि
- सामान्य जागरूकता 50 50 अंक 90 मिनट
- अंकगणितीय 35 35 अंक
- सामान्य खुफिया और तर्क 35 35 अंक
- कुल (TOTAL) 120 प्रश्न 120 अंक
- परीक्षा पैटर्न में पुछे गए प्रशन – कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर के लिए समान होंगे।
- कई विकल्प के साथ ऑवजेकिटव टाइप प्रश्न भी होंगे।
- हर गलत जवाब के लिए, 1/3 अंक काटा जाएगा।
- रेलवे परीक्षा में 15 भाषाएं निम्नानुसार होंगी: हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, असमिया, बंगाली, यूरेन, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलगु।
आयु सीमा
- कांस्टेबल 18 से 25 वर्ष
- सब इंस्पेक्टर 20 से 25 वर्ष
आयु में छूट
- अनुसूचित जाति (SC) के लिए आयु में छूट 05 वर्ष
- अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आयु में छूट 05 वर्ष
- अन्य पिछडी जाति (OBC) के लिए आयु में छूट 03 वर्ष
- और फिजिकल उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष आयु में छूट रखी गई है।
Application Fess
- सामान्य (General) – 500/-
- अन्य पिछडी जाति (OBC) – 500/-
- अनुसूचित जाति (SC) – 250/-
- अनुसूचित जनजाति (ST) –250/-
- महिला उम्मीदवार/ अल्पसंख्यक – 250/-
- अधिक जानकारी आप नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।
How to apply (आवेदन कैसे करें)
- सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट – indianrailways.gov.in पर जाएं।
- अब आप करियर अनुभाग पर क्लिक करें।
- अब आप RPF Recruitment 2018 की खोज करें।
- अब आप अधिसूचना पर किल्क करें।
- अब आप दी गई सूचनाओं और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- उसके बाद RPF आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
- अब आप RPF पर अपना पंजीकरण बनाएं और सभी सही विवरण भरें।
- अब आप आवेदन बटन पर क्लिक करके 9739 कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर नौकरी के लिए आवेदन करें।
- अब आप आवेदन फार्म को भरना शुरु करें।
- अब आप हस्ताक्षर/ फोटो/ दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आप शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेविट कार्ड/ नेट-वैंकिग दवारा कर सकते हो।
- अगर आपने फार्म भर लिया है तो भरे हुए फार्म की पुन: जांच करें।
- सारी प्रोसेस होने के बाद आप सबमिट बटन पे किल्क करें।
- अंत में आप इसका प्रिंट आउट ले लें। जो आगे आपके भविष्य में काम आएगा।
पता/फोन नम्वरस/ इमेल आइडी से संवधित जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
पता
- पार्कल बिल्डिंग, तीसरी मंजिल,
- आरपीएफ मुख्यालय, किला,
- मुंबई – 400001,
- सीएसटी स्टेशन के पास
फोन नम्वरस –
- 02267455555
- 02222755775
- 02222697325
- मिलने/ संपर्क करने का समय – 24 hrs.
- Official web site – indianrailways.gov.in
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।