Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) Recruitment 2018/ राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2018/ कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर निकली हैं 400 पोस्ट/आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2018
योग्य / फ्रेशर आवेदकों के लिए Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB), जयपुर ने कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 27 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) भर्ती
- Name of the Organization RSMSSB
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location Rajasthan (राजस्थान)
- Last Date 27 मार्च 2018
- Official web site https://sso.rajasthan.gov.in/
- Mode of Payment Online (ऑनलाइन)
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Notification के लिए यहां किल्क करें
- Apply online के लिए यहां किल्क करें
- Candidate Login के लिए यहां किल्क करें
- Pervious Question Paper के लिए यहां किल्क करें
- Answer Key के लिए यहां किल्क करें
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आरंभ तिथि 26 फरवरी 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2018
- प्रवेश पत्र कार्ड (Admit card) जारी करने की तिथि 10 मई 2018
- परीक्षा की अंतिम तिथि मई के अंतिम सप्ताह 2018
- पश्चिम बंगाल सार्वजनिक सेवा आयोग (WBPSC) भर्ती 2018 : मोटर वहिकल इंस्पेक्टर के लिए 234 पोस्ट|
- उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) भर्ती 2018 / टेकनीशियन पदों के लिए निकली हैं 2842 पोस्ट |
- SVC Bank में निकली हैं ग्राहक सेवा प्रतिनिधि पदों पर भर्तीयां 2018 : पोस्ट 30 |
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) भर्ती 2018: पोस्ट 447 |
- रेलवे नियुक्ति संस्था (Railway Recruitment board Group – D): 2018 / पोस्ट 62907 |
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) में रिक्तियों का विवरण
- Post Name (पद का नाम) कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator)
- No. Of Vacancy (कुल पदों की संख्या) 400 पोस्ट
श्रेणी के अनुसार रिक्तयों का विवरण-
- गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 363 पद
- और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 37 पद
- कुल (Total) 400
Pay Scale (वेतन) :-
- Pay Scale (वेतनमान) 26300/- रुपये
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) भर्ती के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित(Maths)/ अर्थशास्त्र(Economics) में ग्रेजुएशन डिग्री तथा कंप्यूटर डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से डिग्री / डिप्लोमा / सर्टिफिकेट इन कम्प्यूटर साइंस / कंप्यूटर से कंप्यूटर एप्लीकेशन या कम्प्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए आवेदक को कम से कम 50 या 60% नम्वरों के साथ पास होना जरुरी है।
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- चयन कौशल परीक्षण (Skill Test)
- साक्षातकार (Interview)
आयु
- न्यूनतम: 18 वर्ष
- अधिकतम: 35 वर्ष
आयु छूट:
- महिला उम्मीदवारों (सामान्य वर्ग) के लिए – 5 वर्ष
- एससी / एसटी उम्मीदवार (पुरुष) के लिए 5 वर्ष
- और एससी / एसटी उम्मीदवार (महिलाओं) के लिए 10 वर्ष की आयु में छूट रखी गई है।
Application Fess
- सामान्य (General) – 450/ –
- ओबीसी (OBC) – 450/ –
- एससी/ एसटी/ फिजिकल (SC/ST/PWD) – 250/-
How to apply (आवेदन कैसे करें)
इस भर्ती के लिए आवेदक को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है।
- आप इस भर्ती के लिए www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाएं।
- उसके बाद RSMSSB भर्ती 2018 के लिए जांच करें और इसे डाउनलोड करें।
- आधिकारिक विज्ञापन में प्रस्तुत करने के लिए सभी विवरणों को सावधानीपूर्वक पढ़ें।
- राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्री सेवा चयन बोर्ड के ऑनलाइन आवेदन पोर्टल तक जाएं।
- उसके बाद् उल्लेख के अनुसार सभी प्रासंगिक विवरणों के साथ RSMSSB आवेदन पत्र भरें।
- आपके द्वारा आवेदन फॉर्म पर बताई गई सभी सूचनाएं सही हैं या नहीं, उनको एक वार दुवारा चेक कर लें।
- अब आप निर्धारित प्रारूप में फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां(copies) को अपलोड करें।
- आवश्यकता के अनुसार प्रासंगिक आवेदन शुल्क का भुगतान आप डेविट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैकिंग दवारा कर सकते हैं।
- अंत में आप सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए RSMSSB आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।
अगर आपको फार्म भरते समय या कोई दिक्कत आ रही है तो नीचे दिए गए Address/ Phone Number/ E-maid दवारा अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
पता (ADDRESS)
- राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड,
- कृषि प्रबंधन परिसर के राज्य संस्थान,
- दुर्गापुर, जयपुर – 302018
- राजस्थान, भारत
फ़ोन नम्वर (PHONE NUMBER)
- + 91-141-2722520 (पूछताछ)
- जिला वार परीक्षा नियंत्रण कक्ष
ईमेल (E-mail)
मैं आशा करता हूं कि आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो लाइक और शेयर जरुर करें।