RSMSSB Recruitment 2018: Post 97/ राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2018: पोस्ट 97/ अधिकारी और इंस्पेक्टर (Officer & Inspector) पदों पर निकली हैं भर्तीयां/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2018
ग्रेजुएट/ योग्य आवेदकों के लिए राजस्थान में निकली हैं अधिकारी और इंस्पेक्टर (Officer & Inspector) पदों पर भर्तीयां। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 20 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड भर्ती (RSMSSB Recruitment)
- Name of the Organization RSMSSB
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location Rajasthan (राजस्थान)
- Last Date 20 अप्रैल 2018
- Official web site rsmssb.rajasthan.gov.in
- Mode of Payment Online (ऑनलाइन)
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Notification के लिए यहां किल्क करें
- Apply online के लिए यहां किल्क करें
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Previous Question Papers के लिए यहां किल्क करें
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भर्ती 2018: पोस्ट 70/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2018
- सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) भर्ती 2018: पोस्ट 78/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2018
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) भर्ती 2018: पोस्ट 542/ Junior Executive Officers पदों पर निकली हैं भर्तीयां
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आंरभ तिथि 22 मार्च 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2018
- प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि जुलाई या अगस्त 2018
- परीक्षा की तिथि जुलाई या अगस्त 2018
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में रिक्तियों का विवरण
Post Name (पद का नाम) अधिकारी और इंस्पेक्टर (Officer & Inspector)
पोस्ट रिक्तियां
- उद्योग प्रसार अधिकारी 60 पद
- उद्योग निरीक्षक 13 पद
- आर्थिक अन्वेषक 13 पद
- हाथकरघा निरीक्षक 06 पद
- लवण निरीक्षक 05 पद
No. of Vacancy (पद संख्या) 97
Pay Scale (वेतनमान)
- उद्योग प्रसार अधिकारी 33,800/- रुपये (प्रति माह)
- उद्योग निरीक्षक 33,800/- रुपये (प्रति माह)
- आर्थिक अन्वेषक 33,800/- रुपये (प्रति माह)
- हाथकरघा निरीक्षक 26,300/- रुपये (प्रति माह)
- लवण निरीक्षक 26,300/- रुपये (प्रति माह)
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड भर्ती (RSMSSB Recruitment) के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
उद्योग प्रसार अधिकारी के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला / विज्ञान / वाणिज्य या इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए।
आर्थिक अन्वेषक के लिए आवेदक को गणित / सांख्यिकी / अर्थशास्त्र / वाणिज्य में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी की डिग्री होनी चाहिए और 1 वर्षीय डिप्लोमा के साथ मास्टर्स डिग्री भी की होनी चाहिए।
उद्योग निरीक्षक के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला / विज्ञान / वाणिज्य या इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
लवण निरीक्षक के लिए आवेदक का 10+2 होना अनिवार्य है और बीएससी कैमिस्ट्री में डिग्री/ डिप्लोमा किया होना चाहिए।
हाथकरघा निरीक्षक के लिए आवेदक का 10 + 2 पास होना अनिवार्य है और एनसीवीटी द्वारा जारी वस्त्र व्यापार में डिप्लोमा और कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
- बायोडाटा
- पहचान प्रमाण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाणपत्र
- फोटो
- हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया
- लिखित परिक्षा (Written Exam)
- समूह चर्चा (Group Description)
- साक्षात्कार (Interview)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
आयु सीमा
- न्यूनतम: 20 वर्ष
- अधिकतम: 40 वर्ष
आवेदन फीस (Application fees)
- सामान्य(General) 450/-
- अन्य पिछड़ा (OBC) 350/-
- अनुसूचित जाति (SC) 250/-
- अनुसूचित जनजाति (ST) 250/-
- शारीरिक विकलांग (PH) 250/-
How to apply (आवेदन कैसे करें)
इस भर्ती के लिए आवेदक को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है।
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (official website – RSMSSB at rsmssb.rajasthan.gov.in)पर जाएँ।
- RSMSSB इंडस्ट्री इंस्पेक्टर भर्ती 2018 (Industry Inspector Recruitment 2018) के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद कैरियर अनुभाग पर क्लिक करें।
- नए उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद आवेदक ऑनलाइन पंजीकरण करें, उसके बाद अपने प्रोफ़ाइल में प्रवेश करें।
- अब आवेदन फॉर्म को ध्यान से पढें और इसे भरना शुरु करें।
- अब आप द्स्तावेज/ फोटो/ ह्स्ताक्षर को स्कैन करने के बाद इन्हे अपलोड करें।
- आपको अपने आवेदन फॉर्म की पुन: जांच करनी है कि ये फॉर्म सही भरा है या नहीं। अगर आप संतुष्ट है कि आपके दवारा भरे हुए फॉर्म में कोई त्रुटी नहीं है तभी आप आगे स्टेप मे जाएं।
- अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेविट कार्ड/ नेट-वैकिंग दवारा कर सकते हैं।
- अब आपको अंत मे सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आप भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। जो आगे आपके काम आएगा।
पता/ फोन नम्वरस/ वेब साइट से संवधित जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं।
पता –
- राजस्थान अधीनस्थ और मंत्री सेवा चयन बोर्ड
- राज्य कृष्ण प्रवासी संस्थान पेरिसर,
- दुर्गापुर,
- जयपुर -302018
हेल्प लाइन नम्वरस
- 0141-2221424
- 0141-2221425
- 0294-3057541
E-mail : itcell.rsmssb@rajasthan.gov.in
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।