गुजरात सरस्वती साधना योजना (SSY) 2019-20 | फ्री साइकिल वितरण योजना | ऑनलाइन आवेदन
गुजरात सरस्वती साधना योजना | उद्देश्य | लाभ | जरुरी दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन | पता | फोन नंबरस
गुजरात सरस्वती साधना योजना | Gujarat Saraswati Sadhana Yojana
गुजरात सरकार ने लडकियों को वेहतर सुविधा देने के लिए एक नई योजना को शुरु किया है। जिसका नाम है “सरस्वती साधना योजना” । इस योजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा किया गया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार अनुसूचित जाति (SC) की लडकियां जो 9 वीं कक्षा पास कर चुकी हैं, उन्हे मुफ्त में साइकिल प्रदान कर रही है। जो लडकियां दूर-दराज से पैदल चलकर स्कूल आती हैं अब वे साइकिल के माध्यम से स्कूल आ-जा सकती हैं। इस योजना से एक तो समय की वचत होगी, दूसरा लडकियों को शिक्षा के प्रति जागरुक किया जाएगा।
गुजरात सरस्वती साधना योजना का मुख्य उद्देश्य | Main objective of Gujarat Saraswati Sadhana Yojana
इस योजना का मुख्य उद्देश्य 9 वीं कक्षा पास कर चुकी अनुसूचित जाति (SC) की लडकियों को फ्री में साइकल उपलव्ध करवाना है। अक्सर देखा गया है कि गरीब घर की लडकियां जो गांवो में रहती हैं, उन्हे स्कूल जाने के लिए शहर पैदल आना पडता है। स्कूल दूर होने के कारण कुछ लडकियां स्कूल छोड देती हैं। जिससे उन्हे वेहतर शिक्षा नहीं मिल पाती, और जो आगे पढना चाहती हैं, वे आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती, और मजदूरी कर अपने घर को चलाती हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए गुजरात सरकार ने “सरस्वती साधना योजना की पहल की है। इससे वे लडकियां शिक्षा के प्रति जागरुक होगीं, जो आगे पढना चाहती है।
गुजरात सरस्वती साधना योजना के लाभ | Benefits of Gujarat Saraswati Sadhana Yojana
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लडकियां गुजरात राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिएं।
- ये योजना केवल उन लडकियों के लिए चलाई गई है, जो 9 वीं कक्षा पास कर चुकी हैं।
- इस योजना का लाभ उन लडकियों को मिलेगा जो अनुसूचितजाति (SC) से संवध रखती हैं।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए लडकियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- इस योजना के तहत सरकार लडकियों को फ्री साइकल की सुविधा दे रही है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए गांवो में रहने वाली लडकियों के परिवार की वार्षिक आय 120,000/- रुपये होनी चाहिए और शहरी गांवो में रहने वाली लडकियों के परिवार की वार्षिक आय 150,000/- रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत अब लडकियां समय पर स्कूल पहुंचेगी।
- जो लडकियां आगे पढना चाहती हैं, उन्हे वेहतर शिक्षा प्राप्त होगी।
गुजरात सरस्वती साधना योजना के लिए जरुरी दस्तावेज । Documents required for Gujarat Saraswati Sadhana Yojana
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
गुजरात सरस्वती साधना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन । Online Apply for Gujarat Saraswati Sadhana Yojana
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक अधिकारिक वेवसाइट पे जाएं।
- अब आपको “सरस्वती साधना योजना” लिंक की खोज करनी है।
- अब आपको आवेदन फार्म भरना है।
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही आपका इस योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।
पता | Address
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
- ब्लॉक नंबर -5, 8 वीं मंजिल, सचिवालय,
- गांधीनगर, गुजरात (भारत)
फोन नंबरस | Phone Numbers
अगर आपको इस योजना के संवध में किसी प्रकार की दिक्क्त आ रही है तो आप यहां संपर्क कर अपनी समस्या वताकर उसका समाधान ले सकते हैं।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on May 3, 2019 by Abinash