SBI SO(Specialist Officer) भर्ती 2018, ऑनलाइन करें आवेदन/ अंतिम दिनांक 12 फरवरी 2018
एसबीआई भारत में सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है जो कि इस क्षेत्र में उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जोव्स के लिए।
आज ह्म वात कर रहे हैं SBI Specialist officer (SO) भर्ती के वारे में, जिसमें निकली हैं 121 पदों पर भर्तियां।
SBI Recruitment (एसबीआई भर्ती) –
- Name of the Organization – SBI
- Job Type – Permanent (स्थायी)
- Mode of Application – Online
- Job location – All India
- Official Website – https://www.sbi.co.in/
- Last date – 12 Feb. 2018
SBI SO (Specialist Officer) Grade Wise Vacancies:
Grade Number of Vacancies
- MMGS III 76
- SMGS IV 45
- Total 121
रिक्तियों का विवरण:
- प्रबंधक (क्रडिट विश्लेषक): 35 पद
- मुख्य प्रबंधक (क्रडिट विश्लेषक): 30 पद
- प्रबंधक (एसेट मैनेजमेंट): 02 पद
- मुख्य प्रबंधक (एसेट मैनेजमेंट): 01 पोस्ट
- मुख्य प्रबंधक (व्यवसाय विकास, विपणन और एमआईएस रिपोर्टिंग): 05 पद
- प्रबंधक (व्यवसाय विकास, विपणन): 20 पद
- मुख्य प्रबंधक (रिलेशनशिप एंड सिंडिकेशन मैनेजमेंट): 01 पोस्ट
- प्रबंधक (उच्च मूल्य कृषि व्यवसाय विकास): 04 पद
- मुख्य प्रबंधक (उच्च मूल्य कृषि व्यवसाय विकास): 01 पोस्ट
- मुख्य प्रबंधक (डेबिट कार्ड बिजनेस): 01 पोस्ट
- प्रबंधक (व्यापारी अधिग्रहण व्यवसाय): 02 पद
- मुख्य प्रबंधक (डिजिटल बैंकिंग): 01 पोस्ट
- प्रबंधक (एचएनआई विपणन और प्रचार): 01 पोस्ट
- मुख्य प्रबंधक (उत्पाद विकास एवं प्रबंधन: शिक्षा ऋण): 01 पोस्ट
- मुख्य प्रबंधक (उत्पाद विकास और प्रबंधन: सीआईटीयू: 01 पोस्ट
- मुख्य प्रबंधक (उत्पाद विकास और प्रबंधन: ऑपरेशन): 01 पोस्ट
- प्रबंधक (एचएनआई बैंकिंग और रिलेशनशिप प्रबंधन): 08 डाक
- प्रबंधक (डिजिटल मार्केटिंग): 02 पद
- प्रमुख प्रबंधक (उत्पाद नवाचार और बाजार अनुसंधान): 01 पोस्ट
- मुख्य प्रबंधक (डेटा इंटरप्रिटेशन / मैनेजमेंट): 01 पोस्ट
- प्रबंधक (विपणन): 01 पोस्ट
- प्रबंधक (धन प्रबंधन, व्यापार प्रक्रिया, प्रबंधक-प्रौद्योगिकी): 01 पोस्ट
एसबीआई भर्ती के लिए पात्रता मानदंड –
- शैक्षणिक योग्यता – आवेदक/ उम्मीदवार के पास MBA/ B.Tech/ Charted Accountant की Degree और पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- चयन प्रक्रिया – आवेदक/ उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और साक्षातकार के आधार पर किया जाएगा।
- आयु सीमा – 25 से 35 वर्ष तक रखी गई है।
- वेतन – 31,705 रुपये से 45,950 रुपये तक।
Application fees
- Gen/OBC – 600 रु.
- SC/ST – 100 रु.
- Mode of Payment – उम्मीदवार को आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां –
- आवेदन करने की आरंभ दिनांक – 16 जनवरी 2018
- आवेदन करने की अंतिम दिनांक – 04 फरवरी 2018
- ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम दिनांक – 12 फरवरी 2018
Notification / Advertising (अधिसूचना / विज्ञापन)
जो उम्मीदवार State Bank of India – Specialist Officer (Manager) Vacancy के लिए फार्म भरना चाहते हैं वे नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कर पूरी notification को Download कर सकते हैं।
https://drive.google.com/file/d/1uHHuohc6HDIvGXMzu_wZAjD13plemUhP/view
आवेदन कैसे करें / नया पंजीकरण (How to Apply / New Registration)
जो उम्मीदवार State Bank of India – Specialist Officer (Manager) Vacancy के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कर फॉर्म को यहां से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
Interview/Result (साक्षात्कार / परिणाम)
जिन उम्मीदवारों ने SBI Recruitment 2018 Officers Cadre Specialist (Manager) का आवेदन पत्र सबमिट किया है। वे उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार Interview List/Result के बारे में जानने के लिए नीचे लिंक पर किल्क कर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं और Interview List | Result को देख सकते हैं फिर उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
ये भी पढें
- भारत में लांच हुआ बिटकॉइन ट्रेडिंग एप्प, अब आसान होगा लेन-देन|
- पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आइए जानें|
- भीम ऐप क्या है? इसके वारे मे विस्तार से जानें!
-
“ये थी SBI SO भर्ती 2018 । जिसमे हमने आपको ये वताया है कि आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। आप इस आर्टीकल को ध्यान से पढें ताकि आपको इस भर्ती से संवधित पूरी जानकारी मिल सके। जो लोग वेरोजगार/ फ्रेशर हैं उनके लिए ऐसे आर्टीकल वहुत काम आएंगे। इसलिए आपसे निवेदन है कि आपको ये आर्टीकल पंसद आए तो Comment और like जरुर करें।”