मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री. एन बीरेन सिंह जी ने 7 मार्च 2019 को सिविल सर्विस कोचिंग छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। क्या है ये योजना – आइए जानते हैं।
सिविल सर्विस कोचिंग छात्रवृत्ति योजना 2019 | Manipur Scholarship Scheme
सिविल सर्विस कोचिंग छात्रवृत्ति योजना वह योजना है – जिसमें इच्छुक उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरने के लिए मणिपुर ALS-IAS मुफ्त कोचिंग छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करेंगे और शीर्ष रैंक हासिल करने वाले आवेदक को मेरिट सूची के आधार पर 100% छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत आवेदक को शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा। इस योजना के लिए 1 करोड़ का वजट पास हुआ है, और प्रत्येक छात्र को कोचिंग देने का खर्च लगभग 70800 रुपये होगा।
सिविल सर्विस कोचिंग छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य | The main objective of the Civil Service Coaching Scholarship Scheme
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीव वर्ग के युवाओं को फ्री में कोचिंग उपलब्ध करवाना है, ताकि उन्हे जोब्स के लिए वेहतर अवसर प्राप्त होते रहें।
सिविल सर्विस कोचिंग छात्रवृत्ति योजना के लाभ Benefits of Civil Service Coaching Scholarship Scheme
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक मणिपुर राज्य का स्थयी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक गरीव होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ सिविल सेवा उम्मीदवार ही उठा सकते हैं।
- इस योजना के तहत राज्य के करीबन 150 से ज्यादा सिविल उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाएगा।
- इस योजना के लिए 1 करोड़ रुपये का वजट पास हुआ है।
- इस योजना के तहत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे गरीव उम्मीदवारोंको निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
- शीर्ष 150 सिविल सेवा के इच्छुक अभ्यर्थी जो टेस्ट मेरिट सूची में 1 से 150 रैंक प्राप्त करेंगे, उन्हें 100% छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- अगले 151 से 200 रैंक के उम्मीदवारों को कुल कोचिंग शुल्क का 75% वित्तीय समर्थन मिलेगा।
- 201 से 250 रैंक वाले आवेदक को 60% वित्तीय भत्ता मिलेगा।
- अगले 251 से 350 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को 50% छात्रवृत्ति राशि मिलेगी।
- इस योजना में शामिल लाभार्थी को राज्य उच्च शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के साथ संस्थान द्वारा मई में आयोजित की जाने वाली परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा।
- इस योजना के चलते जोव्स के अवसर खुलेंगे।
- राज्य में रह रहे हर गरीव वर्ग को इस योजना से अवगत करवाया जाएगा।
- इम्फाल, चुराचंदपुर, उखरूल, सेनापति, तामेंगलोंग, मराम और मोटबंग में सात अधिकृत 7 जिला मुख्यालयों में कोचिंग दी जाएगी।
- यह केंद्र सिविल सेवा कोचिंग प्रदान करने के लिए आधुनिक उपग्रह तकनीक का उपयोग करेंगे।
- मणिपुर राज्य ने दिल्ली स्थित एलर्टनेटिव लर्निंग सिस्टम -IAS संस्थान (ALS-IAS) के साथ गठजोड़ किया है।
- मणिपुर ALS-IAS छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए आवेदन पत्र डीसी कार्यालयों और ALS-IAS अधिकृत शिक्षण केंद्रों दोनों में उपलब्ध होंगे।
सिविल सर्विस कोचिंग छात्रवृत्ति योजना के लिए जरुरी दस्तावेज | Documents required for Civil Service Coaching Scholarship Scheme
- न्यूनतम शिक्षा योग्यता स्नातक रखी है।
- आधार कार्ड
- पहचान प्रमाण पत्र
- स्थायी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता
सिविल सर्विस कोचिंग छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन | Apply for Civil Service Coaching Scholarship Scheme
- मणिपुर ALS-IAS छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 1 अप्रैल 2019 से 12 मई 2019 के बीच आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- मणिपुर ALS-IAS छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म डीसी कार्यालयों और ALS-IAS दोनों अधिकृत शिक्षण केंद्रों पर उपलब्ध किए जाएंगे।
- जब ये प्रक्रिया एक्टिव होगी तो आवेदक इन केंद्रों से आवेदन फार्म प्राप्त करें।
- अब आपको आवेदन फार्म में दी गई सारी जानकारी भरनी है। सारी इनफोरमेशन भरने के बाद आप इस योजना का लाभ लेने के हकदारी वन जाएंगे।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और शेयर जरुर करें।
Last Updated on December 21, 2020 by Abinash