South Eastern Railway (SER) Junior Clerk cum Typist Recruitment 2018 in Hindi/ Post 192 / Apply Now/ Download Application Form
आपको ये जानकार खुशी होगी कि दक्षिण पूर्वी रेलवे विभाग (SER) में निकली हैं कनिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट (Junior Clerk cum Typist) पदों पर बंपर भर्तीयां। इस भर्ती के लिए 192 खाली पद भरे जा रहे हैं। जिसकी जानकारी आप नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।
इस भर्ती से जुडने के लिए आवेदक को समय रहते ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी नीचे दी गई है।
लेटेस्ट जोब्स | Latest Jobs
दक्षिण पूर्वी रेलवे भर्ती | SER Recruitment
- Name of the Department South Eastern Railway (SER)
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location West Bengal (पश्चिम बंगाल)
- Last Date 09 जनवरी 2019
- Official web site www.ser.indianrailways.gov.in
- Mode of Payment Offline (ऑफलाइन)
इस भर्ती के लिए आप वेब साइट/ एप्लीकेशन फॉर्म / नोटिफिकेशन की जानकारी नीचे दिए गए लिंक्स से ले सकते हैं।
Important Links | महत्वपूर्ण लिंक्स
Question Papers:-
Important dates | महत्वपूर्ण तिथियां
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 10 दिसंबर 2018
- आवेदन भरने की तिथि 11 दिसंबर 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी 2019
दक्षिण पूर्वी रेलवे भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Post Name Junior Clerk cum Typist
- पोस्ट की संख्या 192
पोस्ट
- अनारक्षित श्रेणी – (Unreserved Category) – 106
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)– 30
- अनुसूचित जाति (SC) – 37
- अनुसूचित जनजाति (ST) – 19
- कुल 192
वेतन | Salary
- 52,00/- से 20,200/- रुपये (प्रतिमाह)
- ग्रेड पे – 19,00/- रुपये
दक्षिण पूर्वी रेलवे भर्ती के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- इस भर्ती के लिए आवेदक को 10 वीं/12 वीं पास होना अनिवार्य है. और आवेदक के कम से कम 50-60% माक्स होने चाहिए।
- इसके अलावा आवेदक को Computer में डिग्री/ डिप्लोमा किया होना चाहिए। आवेदक की कंप्यूटर में टाइपिंग स्पीड 40-100 Wpm. होनी चाहिए।
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आप अन्य जानकारी नोटिफिकेशन से भी ले सकते हैं।
आवेदन फार्म के साथ लगने वाले दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- फोटो/ हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया
- साक्षात्कार (Interview)
- लिखित परीक्षा (Written Test)
- कंप्यूटर आधारित परीक्षण (Computer based test)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
आयु सीमा
- 18 – 42 वर्ष
आयु में छूट
- अनुसूचित जाति (SC) उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 05 वर्ष
- अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 05 वर्ष
- अन्य पिछडी जाति (OBC) उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट– 03 वर्ष रखी गई है।
आवेदन फीस
- केवल प्रोसेसिंग चार्जिज फीस लगेगी।
- कोई शुल्क नहीं है।
- अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।
आइए अब जानते हैं कि आप दक्षिण पूर्वी रेलवे विभाग (SER) में कनिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट (Junior Clerk cum Typist) पदों की भर्ती करने हेतु आवेदन कैसे करें। इस भर्ती के लिए आप स्टेप-वाई-स्टेप को फोलो कर आवेदन कर सकते हैं। जैसा कि नीचे वताया गया है।
How to apply | आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन प्रोसेस –
- आवेदक इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट – http://www.ser.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- अब इस भर्ती के लिए आवेदक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढें।
- उसके बाद आवेदक को ——Application form download करना है। फिर आपको प्रिंट आउट लेकर उस फोर्म को फिल करना है।
- भरे हुए फार्म को आप दिए गए पते पर जाकर जमा करवाएं —- (रेलवे भर्ती सेल, दक्षिण पूर्व रेलवे, 11, गार्डन रीच रोड, बंगला नम्वर – 12 ए, कोलकता -700043 | Railway Recruitment Cell, South Eastern Railway, 11, Garden Reach Road, Bangla Number – 12A, Kolkata -700043)
- उसके बाद आवेदक का साक्षात्कार / लिखित परीक्षा /कौशल परीक्षण होगा।
- उसके बाद ही आवेदक का चयन उसकी योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
पता
- रेलवे भर्ती सेल, दक्षिण पूर्व रेलवे,
- 11, गार्डन रीच रोड, बंगला नम्वर – 12 ए,
- कोलकता -700043
फोन नंवरस
- (0322) 255751
- (0322) 255735,
- (033) 26382217
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।