स्माइल योजना 2022 | SMILE Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पात्रता व उद्देश्य

 

|| SMILE Yojana | स्माइल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | SMILE Scheme Application Form | लाभ व विशेषताएँ || देश के ट्रांसजेंडर नागरिकों के कल्याण के लिए भारत सरकार दवारा स्माइल योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से देश के ट्रांसजेंडर नागरिकों का विकास किया जाएगा और उन्हे मुख्यधारा में लाया जाएगा। जिसमे से उन्हे स्वस्थ बीमा, आयुष्मान भारत योजना, स्कॉलरशिप और रोजगार जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी| जिससे लाभार्थी आत्म-निर्भर व सशक्त वनेगे| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – स्माइल योजना के वारे मे|

smile yojana

Smile Yojana

ट्रांसजेंडर नागरिकों के हितो का ध्यान रखते हुए भारत सरकार दवारा Smile Yojana को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत देश के ट्रांसजेंडर नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा और उनके बच्चों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा लाभार्थियों को ₹500000 तक का स्वस्थ बीमा कवर भी प्रदान किया जाएगा और ट्रेनिंग से लेकर प्लेसमेंट तथा रोजगार के अवसर भी पात्र लाभार्थीयों को प्रदान किए जाएंगे। स्माइल योजना से लगभग 60000 नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर आवेदन कर सकते हैं|

योजना का कुल बजट

स्माइल योजना के संचालन के लिए सरकार दवारा वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26 तक 365 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

स्माइल योजना का अवलोकन

योजनास्माइल योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीट्रांसजेंडर नागरिक
लक्ष्यट्रांसजेंडर नागरिकों का विकास करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
वर्ष2022

smile

Smile Yojana के मुख्य पहलु

  • स्माइल योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले हेल्थ बेनिफिट पैकेज का एक हिस्सा है।
  • इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों की सुरक्षा के लिए ₹500000 तक का स्वस्थ बीमा कवर प्रदान किया जाता है। जिसके जरिये ट्रांसजेंडर नागरिक जेंडर रिफॉर्मेशन सर्जरी करवा सकेंगे।
  • इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा में हार्मोन थेरेपी भी शामिल की गई है।
  • इस SMILE Scheme के माध्यम से बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके अलावा पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप भी लाभार्थीयों को प्रदान की जाएगी जो कि ₹13500 रुपए की होगी।
  • लाभार्थीयों के लिए रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

योजना का क्रियान्वयन:

इसे राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की सरकारों/स्थानीय शहरी निकायों, स्वैच्छिक संगठनों, समुदाय आधारित संगठनों (CBOs), संस्थानों और अन्य के सहयोग से लागू किया जाएगा।

योजना के मुख्य केंद्र:

  • पुनर्वास,
  • चिकित्सा सुविधा,
  • परामर्श,
  • बुनियादी दस्तावेज़,
  • शिक्षा,
  • कौशल विकास

स्माइल योजना की उप-योजनाएँ

इस योजना का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुचाने के लिए उप-योजनाओं को चलाया गया है, जिनका विवरण इस प्रकार है –

  • कौशल विकास और आजीविका: विभाग की PM दक्ष योजना के अंतर्गत कौशल विकास एवं आजीविका भी लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी।
  • चिकित्सा स्वास्थ्य: PM जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा कवर भी पात्र लाभार्थीयों को प्रदान होगा|
  • ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति: 09 कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर तक के छात्रों के लिए शिक्षा पूरी करने के लिए सरकार दवारा छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है|
  • गरिमा ग्रह के रूप में आवास: ट्रांसजेंडर नागरिकों को आवास की सुविधा देने के लिए गरिमा ग्रह प्रदान किए जाएंगे जहां पर भोजन, वस्त्र, मनोरंजन की सुविधा, कौशल विकास के अवसर, चिकित्सा सहायता आदि जैसी सुविधाएं उपलव्ध होगी|
  • ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन सेल का प्रावधान: अपराधों के मामले की निगरानी और समय पर पंजीकरण, जांच आदि सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राज्य में ट्रांसजेंडर सुरक्षा सेल की भी स्थापना की जाएगी।

भीख मम्मी के कार्य मे लगे नागरिकों के व्यापक पुनर्वास के लिए केंद्रीय क्षेत्र की उप-योजनाएं

  • सर्वेक्षण और पहचान: कार्यान्वयन एजेंसी द्वारा पात्र लाभार्थियों की सर्वेक्षण एवं पहचान की जाएगी।
  • मोबिलाइजेशन: सभी आवेदको के लिए आउटरीच कार्य किए जांगे, जिससे कि लाभार्थियों को आश्रय गृह में पहुंचाया जा सके।
  • बचाव/आश्रय गृह: लाभार्थियों को आश्रय गृह की सुविधा के साथ-साथ शिक्षा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
स्माइल योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ट्रांसजेंडर नागरिकों का विकास करने के लिए उन्हे चिकित्सा, स्कॉलरशिप और रोजगार जैसी सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि उनके जीवन स्तर  मे सुधार लाया जा सके|

स्माइल योजना के लिए पात्रता
  • देश के स्थायी निवासी
  • आवेदक ट्रांसजेंडर होना चाहिए।
Smile Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
smile online
स्माइल योजना के लाभ  
  • ट्रांसजेंडर नागरिकों को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार द्वारा स्माइल योजना का शुभारंभ किया गया है।
  • इस योजना को सामाजिक न्याय और अधिकारिता (Social Justice and Empowerment) मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा लांच किया गया है।
  • योजना के संचालन के लिए वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26 तक 365 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत ट्रांसजेंडर नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • ट्रांसजेंडर बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। 09 कक्षा से लेकर स्नातक स्तर के ट्रांसजेंडर स्टूडेंट अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 13500 रुपए प्रदान किए जांगे|
  • इस योजना के जरिये आवेदको के लिए ट्रेनिंग से लेकर प्लेसमेंट तथा रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
  • इस योजना से पात्र लाभार्थियों को ₹500000 तक का स्वस्थ बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से ट्रांसजेंडर नागरिक जेंडर रिफॉर्मेशन सर्जरी भी करवा सकेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य बीमा में हार्मोन थेरेपी भी शामिल की गई है।
  • यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले हेल्थ बेनिफिट पैकेज का एक हिस्सा है।
  • इस योजना के माध्यम से लगभग 60000 नागरिकों को लाभ पहुंचेगा।
  • जिन ट्रांसजेंडर नागरिकों ने नेशनल पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है वहीं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|
स्माइल योजना की मुख्य विशेषताएँ
  • ट्रांसजेंडर नागरिकों का विकास करना
  • ट्रांसजेंडर नागरिकों के कल्याण के लिए सरकर दवारा स्वस्थ बीमा, आयुष्मान भारत योजना, स्कॉलरशिप और रोजगार जैसी सुविधाएं प्रदान करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
स्माइल योजना के लिए कैसे करे आवेदन  

जो पात्र लाभार्थी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| अभी योजना की शुरुआत की गई है| जैसे ही योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, तो हम आपको आर्टीकल के जरिये सूचित कर देंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|

Last Updated on July 27, 2022 by Abinash

error: Content is protected !!