सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना | Sovereign Gold Bond Scheme
सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना 2019 – 20 सीरीज़ 5 को भारत सरकार द्वारा 7 अक्टूबर 2019 को लॉंच कर दिया गया है। क्या है ये योजना और कैसे उठाएं इस योजना का लाभ्। आइए जानते हैं।
क्या है सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना | What is the Sovereign Gold Bond Scheme
सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना को नवंबर 2015 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत, भारत सरकार दवारा देश के लोगों को समय-समय पर कम कीमतों पर सोना खरीदने का अवसर दिया जाता है, और लोग सोने में पैसा लगाते हैं। सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोने की कीमत की गारंटी भी ग्राहक को दी जाती है। रिजर्व बैंक सरकार की ओर से बॉन्ड जारी करती है, जिससे ये बॉन्ड्स बैंकों और पोस्ट ऑफिस में सोन के एक ग्राम के मूल्य में बेचे जाते हैं। इसके बाद ये बॉन्ड्स सोने के दाम से लिंक किए जाते हैं और निवेशक बॉन्ड के मूल्य को कैश में पे करते हैं। इस साल 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक, गोल्ड बॉन्ड्स 3788 प्रति ग्राम की दर से सदस्यता के लिए खोला जाएगा। योजना के तहत कोई भी व्यक्ति एक कारोबारी साल में कम से कम एक ग्राम और अधिकतम 500 ग्राम सोना खरीद सकता है। ऑनलाइन आवेदन और भुगतान करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपए की छूट दी जाएगी।
महत्वपूर्ण डाउनलोड | Important Download
उद्देश्य | An Objective
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भौतिक सोने की मांग को कम कर सोने की वित्तीय बचत में इस्तेमाल होने वाली घरेलू बचत को परिवर्तित करना है।
न्यूनतम 1 ग्राम सोने में होगा निवेश | Investment will be made in minimum 1 gram of gold
गोल्ड बॉन्ड में वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) में प्रति व्यक्ति न्यूनतम निवेश एक ग्राम है, जबकि अधिकतम सीमा 500 ग्राम है| व्यक्तिगत और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के लिए निवेश की अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम और ट्रस्टों और संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम रखी गई है|
सरकारी गोल्ड बॉन्ड कहां से खरीदें | Where to buy Sovereign Gold Bond
बॉन्ड की बिक्री अनुसूचित वाणिज्य बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और कुछ चुनिंदा डाकघरों तथा मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों जैसे भारतीय राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से की जाएगी।
कौन खरीद सकता है | Who can buy
- व्यक्तिगत
- हिंदु अविभाजित परिवार
- ट्रस्ट
- यूनिवर्सिटीज
- चैरिटेबल संस्थाएं।
भुगतान कैसे करें | How to pay
20 हजार रुपए तक कैश व इससे ज्यादा की राशि पर डिमांड ड्राफ्ट, चेक और डिजिटल मोड पर भुगतान किया जा सकता है।
ब्याज दर कितनी है | How much is the interest rate
निवेशकों को प्रत्येक वर्ष 2.50% प्रतिवर्ष देय दर पर मुआवजा दिया जाएगा।
कमीशन कितनी होगी | How much will the commission be
बांड के वितरण के लिए कमीशन 1% रखा गया है। एजेंटों या उप एजेंटों के साथ प्राप्त कमीशन का कम से कम 50% हिस्सा होगा।
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents
- मतदाता कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन या टैन
- पासपोर्ट
- मोबाइल नबंर
- पासपोर्ट साइज फोटो
लाभ | Benefits
- ये योजना भारतीयों की सुविधा के अनुसार चलाई गई है।
- सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड डीमैट और पेपर प्रकार, दोनो में उपलब्ध होते हैं।
- गोल्ड बॉन्ड पर सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा|
- बॉन्ड की अवधि न्यूनतम 8 वर्षों की होती है।
- बॉन्ड्स का उपयोग क़र्ज़ के लिये कोलैटरल के रुप में किया जा सकता है।
- निवेशकों को कम से कम 1 ग्राम का बॉन्ड खरीदने की भी सुविधा दी गई है।
- निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड के बदले लोन लेने की भी सुविधा है।
- पूंजी और ब्याज दोनों की सरकारी (सॉवरेन) गारंटी भी ग्राहक को दी गई है।
- इस योजना के तहत ग्राहक को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना होगा।
- घर में सोना खरीद कर रखने की बजाय अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करते हैं, तो इससे आप टैक्स भी बचा सकते हैं।
सरकारी गोल्ड बॉन्ड योजना में सोना कैसे खरीदें | How to Buy Gold In Sovereign Gold Bond Scheme
- आवेदक सवसे पहले अधिकारिक वेव्साइट पे जाएं।
- अब आपको “Sovereign Gold Bond Scheme” लिंक की खोज करनी है।
- अब आप दिए गए लिंक पर किल्क करें।
- अब आपको दी गई सारी जानकारी भरनी है।
- उसके बाद आपको confirm बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद एक नया वेब पेज आपके द्वारा निवेश किए जाने वाले बांड की संख्या को दर्ज करेगा।
- अब आपको Submit बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद एक पुष्टिकरण संदेश स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, कि आपके दवारा बांड की संख्या में सफलतापूर्वक निवेश कर दिया जाएगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।