तेजस योजना 2022 | Training for Emirates Jobs And Skills : आवेदन प्रोसेस | पात्रता व उद्देश्य

|| TEJAS Yojana | अमीरात में नौकरियों और कौशल के लिये प्रशिक्षण | TEJAS Scheme Application Process | Eligibility and Objectives ||

 

विदेश मे रह रहे भारतीयों को सुख-सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तेजस योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से विदेश में रह रहे भारतीयों को कुशल और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बाजार की जरूरतों के अनुसार तैयार किया जाएगा| जिससे वहाँ विदेशो मे रह रहे भारतीयों के जीवन स्तर को वेहतर वनाया जाएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – तेजस योजना के वारे मे| 

TEJAS

TEJAS Yojana

तेजस योजना को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी दवारा विदेश मे रह रहे भारतीयो के कल्याण के लिए शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत विदेश में निवास करने वाले भारतीयों को प्रशिक्षित किया जाएगा| जिसमे भारतीय कामगारों को कुशल बनाने के साथ-साथ UAE की बाजार आवश्यकताओं के अनुरूप सक्षम बनाया जाएगा| इस योजना से भारतीयों को कुशल बनाना, प्रमाण पत्र प्रदान करना और विदेश में रोजगार देना जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

योजना के मुख्य पहलु

  • इस योजना से राष्ट्र निर्माण और छवि निखारने में युवा ही सबसे बड़े हितधारक हैं। मंत्री महोदय ने कहा कि हमारा ध्यान इस आबादी को कुशल बनाने और दुनिया को भारत की ओर से एक विशाल कुशल श्रमबल उपलब्‍ध कराने पर है।
  • श्री ठाकुर ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मजबूत साझेदारी सुनिश्चित करने संबंधी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन को भी दोहराया।
  • योजना के प्रारंभिक चरण के दौरान संयुक्त अरब अमीरात में 10,000 लोगों का मजबूत भारतीय श्रमबल तैयार किया जाएगा|
  • अमीरात में नौकरियों और कौशल के लिये प्रशिक्षण (तेजस) भारतीय युवाओ के उज्ज्वल भविष्य को निखारने मे मदद करेगा|

तेजस योजना का अवलोकन

योजना का नामतेजस (Training for Emirates Jobs And Skills)
किसके दवारा शुरू की गईकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जी दवारा
लाभार्थीविदेशो मे रहने वाले भारतीय
प्रदान की जानवे वाली सहायताविदेश में रह रहे भारतीयों को कुशल और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बाजार की जरूरतों के अनुसार तैयार करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pib.gov.in
नोटिफिकेशनClick Here

तेजस योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य विदेश में निवास करने वाले भारतीयों को प्रशिक्षित करना और भारतीय कामगारों को कुशल बनाने के साथ-साथ UAE की बाजार आवश्यकताओं के अनुरूप सक्षम वनाना है|

तेजस योजना के लिए पात्रता

  • देश के स्थायी निवासी
  • विदेशो मे रहने वाले भारतीय

TEJAS Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • काम करने का प्रमाण
  • मोबाइल नम्वर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
तेजस योजना के लाभ
  • तेजस योजना का लाभ विदेशो मे रह रहे भारतीयो को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिये भारतीयकामगारों को कुशल बनाने के साथ-साथ UAE की बाजार आवश्यकताओं के अनुरूप सक्षम वनाया जाएगा|
  • तेजस भारतीय प्रवासियों को विदेशों मे प्रशिक्षित करने के लिए सिकल इंडिया अंतराष्ट्रीय परियोजना है|
  • इस योजना से भारतीयो के कौशल, प्रमाण और विदेशो मे रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं|
  • UAE मे भारतीय कार्यबल को कौशल और बाजार की आवश्यकताओं के लिए सक्षम वनाया जाएगा|
  • शुरुआती चरण में 10 हजार लोगों को कुशल बनाया जाएगा|
  • ये योजना प्रधानमंत्री मोदी जी के भारत और स्युंक्त अरब अमीरात के बीच मजबूत साझेदारी के दृष्टिकोण का प्रतीक है|
  • भारतीय युवाओ के कौशल को निखारने के लिए ये योजना एक उत्प्रेरक के रूप मे कार्य करेगी|
  • इस योजना से भारत दुनिया को कुशल और प्रशिक्षित कार्यबल मुहैया कराएगा|
TEJAS Yojana की मुख्य विशेषताएँ
  • विदेशो मे रहने वाले भारतीयों को कुशल बनाना
  • उन्हे प्रमाण पत्र प्रदान करना
  • विदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
तेजस योजना के लिए कैसे करे आवेदन

जो पात्र लाभार्थी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| अभी योजना की शुरुआत की गई है| जैसे ही योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, तो हम आपको आर्टीकल के जरिये सूचित कर देंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|

Last Updated on June 11, 2022 by Abinash

error: Content is protected !!