यूपी सहायक शिक्षक भर्ती 2018: 68500 Vacancies / अंतिम तिथि 5 फरवरी 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने सह अध्यापक (UP Assistant Teacher) के पदों पर 68,500 भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2018 है। इस भर्ती से जुडी जानकारी नीचे दी गई है।
यूपी सहायक शिक्षक भर्ती
- Name of the Organization (संगठन का नाम) परीक्षा नियामक प्राधिकर यूपी इलाहाबाद
- Job Type (कार्य का प्रकार) Permanent (स्थायी)
- Job Location (नौकरी करने का स्थान) UP (उत्तर प्रदेश)
- अंतिम तिथि 5 फरवरी 2018
आप इस भर्ती के लिए नीचे दिए गए लिंक पे किल्क कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
- Official Website link –यहां किल्क करें
- Apple online के लिए – यहां किल्क करें
- online Registration के लिए – यहां किल्क करें
- Notification के लिए – यहां किल्क करें
- Syllabus के लिए – यहां किल्क करें
- Assistant Teacher Recruitment
Examination 2018 Model Paper के लिए यहां किल्क करें
Vacancy Details (रिक्तियों का विवरण)
- Post Name (पद का नाम) Assistant Teacher (सह अध्यापक)
- No. of Vacancy (पद संख्या) 68500 पोस्ट
वेतनमान:
चुने जाने वाले उम्मीदवार का वेतन – 9, 300 से 34, 800 / – प्रति माह और 4600 ग्रेड पे दिया जाएगा।
- East Central Railway भर्ती 2018 : 1898 अपरेंटिस पदों पर निकली हैं भर्तीयां|
- उत्तर प्रदेश पोलीस भर्ती 2018: 41520 पदों पर निकली हैं भर्तीयां|
सहायक शिक्षक जिला के लिए रिक्तियों का विवरण (Asst teacher District Wise vacancies detail)
- हमीरपुर 1000 डाक
- फुररुखाबाद 1000 डाक
- आजमगढ़ 1000 डाक
- गाजियाबाद 10 पद
- बागपत 100 डाक
- हापुर 120 डाक
- बिजनौर 1400 डाक
- गोंडा 1400 डाक
- इलाहाबाद 900 डाक
- लखम्पुरखेरी और बेहरिच 1700 पद
- हरदोई 2000 डाक
- गाज़ीपुर 1300 डाक
- आगरा और देविया 1200 डाक
- जौनपुर 2000 पद
- बस्ती 1400 डाक
- अमेठी और बांदा 1100 डाक
- मैनपुरी 1150 डाक
- चित्रकूट 1050 डाक
- अम्बेडकर नगर 1000 डाक
- इटावा 1000 डाक
- फैजाबाद 1000 डाक
- लखनऊ 1000 डाक
- संख्यक नगर 1000 डाक
- उन्नाव 1400 डाक
- मथुरा 1300 डाक
- देवारिया 1300 डाक
- बिरली 1300 डाक
- मिर्जापुर 1250 डाक
- फतेहपुर 1250 डाक
- महाराजगंज 1200 डाक
- रामपुर 1200 डाक
- सिद्धार्थ नगर 1150 डाक
- शाहजहांपुर 1150 डाक
- अलीगढ़ 1100 डाक
- सोनभद्र 1100 पद
- बांदा 1050 डाक
- बुलंदशहर 1000 डाक
- प्रतापगढ़ 900 डाक
- कौशंबी 700 डाक
- सीतापुर 2000 डाक
- गोरखपुर 1350 डाक
- बदायन 1750 डाक
- कुशी नगर 1600 डाक
- बालिआ 1600 डाक
- बाराबंकी 1500 डाक
शैक्षिक योग्यता:
- उम्मीदवारों के पास 2 साल की डी.ई.एल.एड. / विशेष बीटीसी और यूपीटीईटी / सीटीईटी पास के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
- प्राथमिक स्तर के लिए अम्मीदवार यूपी टीईटी / सीटीईटी परीक्षा में पास होना चाहिए।
- उम्मीदवारों के पास 2 साल डी.एड. की बैचलर डिग्री होनी चाहिए। एनसीटीई/ यूपीटीईटी और सीटीईटी में पास होना चाहिए अच्छे अंको के साथ।
- उम्मीदवार के बी.एल.एड. में कम से कम 50% अंक होने चाहिए और यूपीईटी में पास होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
आवेदक का चयन लिखित परीक्षा और साक्षातकार के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और सरकार के नियमों के तहत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी गई है।
Application FEES:
- जनरल/ ओबीसी के लिए – 600 रुपये
- एससी/ एसटी के लिए – 400 रुपये
- फिजिकल उम्मीदवारों के लिए – कोई शुल्क नहीं।
महत्वपूर्ण तिथियां –
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि – 25 जनवरी 2018
- पंजीकरण की अंतिम तिथि – 5 फरवरी 2018
- शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि – 7 फरवरी 2018
- पूरा फॉर्म के लिए अंतिम तिथि – 9 फरवरी 2018
आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। आवेदक को इस भर्ती की पैमेंट डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट वैंकिग के दवारा करनी होगी। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो अफीशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ लें, उसके बाद आवेदन करें।
ये आर्टीकल उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो teaching line में आना चाहते हैं, ऐसे युवा/ उम्मीदवार इस आर्टीकल को पढ कर महत्वपूर्ण जानकारी ले कर अपना भविष्य वना सकते हैं। अगर ये आर्टीकल आपको अच्छा लगे तो comment, share or like जरुर करें।