उत्तर प्रदेश सरकार लोक सेवा आयोग भर्ती 2017-18
UPPSC भर्ती 2017-18
भारत ने चाहे जितनी तरक्की कर ली हो, लेकिन रोजगार के मामले मे भारत दूसरे देशों से काफी पिछ्डा हुआ है, इस वात का ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने
वेरोजगारों को रोजगार देने के लिए नए-नए कदम उठाए हैं, ताकि हर वेरोजगार को नौकरी मिले।
808 पदों पर निकली हैं भर्तियां / ऑनलाइन आवेदन कैसे करें!
विभिन्न विषयों मे प्रवक्ता समेत 808 पदों को भरने के लिए आवेदन को आमंत्रित किया है।
जिसके लिए इच्छुक उम्मीद्वार 24 नंवबर 2017 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मे 808 खाली पद भरे जा रहे हैं- जिनका विवरण इस प्रकार है –
1.प्रवक्ता – 718 पद
2.अंग्रेजी – 52 पद
3.गणित – 42 पद
4.इतिहास – 45 पद
5.अर्थशास्त्र – 42 पद
6.ग्रह विज्ञान – 45 पद
7.भोतिक विज्ञान – 45 पद
8.जंतु विज्ञान – 42 पद
9. रसायन विज्ञान – 44 पद
10.मनोविज्ञान – 31 पद
11.राजनीति शास्त्र – 58 पद
12.वाणिज्य – 87 पद
13.वनस्पति विज्ञान – 45 पद
14.हिंदी – 57 पद
15.समाज शास्त्र – 20 पद
16.उर्दू – 6 पद
17.भूगोल – 7 पद
18.प्राचीन भारत – 2 पद
19.शिक्षा शास्त्र – 1 पद
20.संगीत गायन – 3 पद
21.संस्कृत – 5 पद
22.सैन्य विज्ञान – 3 पद
23.सितार वादन – 1 पद
24.तबला वादन – 1 पद
25.दर्शन शास्त्र – 2 पद
26.बीएड – 21 पद
27.माइक्रोवाइलोजी –1 पद
28.फारसी – 1 पद
29.सांखियकी – 1 पद
नौकरी विज्ञापन और व्योरा
- नौकरी का स्थान – उत्तर प्रदेश ।
- योग्यता – 55% माक्स होने चाहिए
मास्टर डिग्री में।
- आयु – 21 से 50 वर्ष के वीच होनी चाहिए।
- सैलरी – 19,889 – 25,129 प्रति माह।
- कुल पदों की संख्या – 808
- आवेदन फीस – 105 (Gen.) के लिए
65 (Sc/ST) के लिए
25 (Physical Candidates) के लिए।
आवश्यक सूचना –
- ऑनलाइन आवेदन राशी जमा करने की अंतिम दिनांक है – 21 नंवबर 2017
- ऑनलाइन जमा किए जाने की अंतिम दिनांक है – 24 नंवबर 2017
- ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम दिनांक है –1 दिसंबर 2017।
योग्य उम्मीदवार 24 नंवबर 2017 से पहले आवेदन भर दें। आवेदन भरने के लिए आप इस वेब साइट http://uppsc.up.nic.inपे किल्क करें, ताकि आपको इससे संवधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।