Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) Recruitment 2018: Post 1102/ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक सेवा आयोग भर्ती 2018 : पोस्ट 1102 / चिकित्सा अधिकारी (Medical Officers) पदों पर निकली हैं भर्तीयां /आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून 2018
ग्रेजुएट / योग्य आवेदकों के लिए उत्तर प्रदेश में निकली हैं – चिकित्सा अधिकारी (Medical Officers) पदों पर भर्तीयां। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 18 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
उत्तर प्रदेश सार्वजनिक सेवा आयोग भर्ती (UPPSC. Recruitment)
- Name of the Organization UPPSC
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
- Last Date 18 जून 2018
- Official web site http://uppsc.up.nic.in
- Mode of Payment Online (ऑनलाइन)
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Apply online के लिए यहां किल्क करें
- Notification के लिए यहां किल्क करें
- Syllabus के लिए यहां किल्क करें
- Question papers के लिए यहां किल्क करें
- भारतीय सेना भर्ती 2018: पोस्ट 90 – तकनीकी प्रवेश योजना पाठयक्रम भर्ती/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2018
- छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018: 215 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2018
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आरंभ तिथि 18 मई 2018
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून 2018
- आवेदन सबमिशन की अंतिम तिथि 18 जून 2018
- ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून 2018
- UPPSC Medical officers की परीक्षा तिथि जुलाई/ अगस्त 2018
उत्तर प्रदेश सार्वजनिक सेवा आयोग भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Post Name चिकित्सा अधिकारी (Medical Officers)
- पद संख्या (Number Of Post) 1102
पदों का नाम रिक्तियों की संख्या
- आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी 544 पद
- चिकित्सा अधिकारी 494 पद
- सहायक रेडियो अधिकारी 12 पद
- ड्रग इंस्पेक्टर 11 पद
- व्याख्याता 06 पद
- प्रोफेसर 09 पद
- चिकित्सा अधिकारी 05 पद
- सहायक पुरातत्व अधिकारी 02 पद
- तकनीकी अधिकारी 02 पद
- सहायक निदेशक 06 पद
- निदेशक 01 पद
- सहायक कोच 05 पद
- खेल अधिकारी 05 पद
- कुल (TOTAL ) 1102
वेतन (Salary)
- 15,600/- से 39,100/- रुपये (प्रतिमाह)
- 5400/- रुपये (ग्रेड पे)
उत्तर प्रदेश सार्वजनिक सेवा आयोग भर्ती (UPPSC. Recruitment) के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- सहायक रेडियो अधिकारी – के लिए आवेदक का इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीयनरिंग में डिग्री की होनी चाहिए और कम से कम 55% माक्स होने चाहिए।
- ड्रग इंस्पेक्टर – के लिए आवेदक का फार्मेसी में डिग्री होनी चाहिए और आवेदक को 8 महीने का अनुभव होना अनिवार्य है
- सहायक निदेशक ( जनरल )– के लिए आवेदक बेचलर डिग्री के आथ 55% अंको के साथ पास होना चाहिए।
- सहायक निदेशक ( लॉं )– के लिए आवेदक का बैचलर डिग्री लॉं मे डिग्री की होनी चाहिए और 50 से 55% माक्स होने चाहिए।
- चिकित्सा अधिकारी – के लिए आवेदक के पास MD की डिग्री होनी चाहिए।
- अन्य पोस्ट – के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त विशविद्दालय से ग्रेजुएट होने के साथ 55% माक्स होने चाहिए।
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
- बायोडाटा
- पहचान प्रमाण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- फोटो
- हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया
- साक्षात्कार (Interview)
- ऑनलाइन परीक्षा (online exam)
- शारीरिक परीक्षण (Physical Test)
- चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination)
- कौशल परीक्षण (Skill Test)
- दस्तावेज सत्यापन (Document verification)
आयु सीमा
- न्यूनतम 21 वर्ष
- अधिकतम 57 वर्ष।
Application Fess
- सामान्य (General) – 105/-
- अन्य पिछडी जाति (OBC) – 105/-
- अनुसूचित जाति (SC) – 65/-
- अनुसूचित जनजाति (ST) –65/-
- फिजिकल उम्मीदवार (PH) – 25/-
- अधिक जानकारी आप नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।
How to apply (आवेदन कैसे करें)
- सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट – http://uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- अब आप करियर अनुभाग पर क्लिक करें।
- अब आप UPPSC Medical Officer Recruitment 2018 लिंक की खोज करें।
- अब आपको आवेदन फार्म को डॉउनलोड करना है।
- अब आप अधिसूचना में दिए गए निर्देशों की जांच करें।
- अब आप आवेदन फार्म को भरना शुरु करें।
- अब आप हस्ताक्षर/ फोटो/ दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आप शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेविट कार्ड/ नेट-वैंकिग दवारा कर सकते हो।
- अगर आपने फार्म भर लिया है तो भरे हुए फार्म की पुन: जांच करें।
- सारी प्रोसेस होने के बाद आप सबमिट बटन पे किल्क करें।
- अंत में आप इसका प्रिंट आउट ले लें। जो आगे आपके भविष्य में काम आएगा।
पता/फोन नम्वरस/ इमेल आइडी से संवधित जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।
पता
- उत्तर प्रदेश सार्वजनिक सेवा आयोग
- 10 कस्तूरबा गांधी मार्ग,
- सिविल लाइंस, इलाहाबाद,
- उत्तर प्रदेश 211018
फोन नम्वरस –
- 087659 73668
- +91-9208551514
- 0532-2407215
वेबसाइट: www.uppsc.up.nic.in
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on May 25, 2018 by Abinash