UP मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म | पात्रता व उद्देश्य

 

|| UP Fellowship Yojana | उत्तर प्रदेश फेलोशिप योजना | CM Fellowship Scheme Online Registration | Application Form || उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी दवारा राज्य के युवाओ को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाने के लिए फेलोशिप योजना को लागु किया गया है| जिसके माध्यम से विकास खंडों (Aspirational Development Block) के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। जिसमे उन्हे मानोदय व यात्रा भत्ता भी प्रदान किया जाएगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के वारे मे|  

CM Fellowship Yojana

 

Table of Contents

UP Fellowship Yojana

फेलोशिप योजना को उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के युवाओं के कल्याण के लिए शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत तहत 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों के लिए 100 युवाओं का चयन किया जाएगा। इस योजना का लाभ रिसर्च लेवल के यूज़ के लिए किया जाएगा और उनकी मदद से योजना से डेवलपमेंट काम ज्यादा तेजी से किए जा सकेंगे। । जिससे वे योजनाओं का सर्वेक्षण, अध्ययन, प्राथमिक आंकड़ों का संकलन, निगरानी, योजनाओं के संचालन में आ रही चुनौतियों के निराकरण सहित योजनाओं का लाभ आम आदमी को कैसे मिले इसके सुझाव भी देंगे।

UP Fellowship Yojana का अवलोकन

योजना का नाममुख्यमंत्री फेलोशिप योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

प्रदेश के युवाओं को राज्य सरकार के साथ विभीन्न कार्यों में सहभागिता का विशिष्ट अवसर प्रदान करना है।

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटcmfellowship.upsdc.gov.in

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं

  • युवाओं को पारिश्रमिक के रूप में 30,000/- रुपये प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त भ्रमण के लिए 10,000/- रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा।
  • टैबलेट खरीदने के लिए एकमुश्त 15,000/- रुपये दिए जाएंगे।
  • चयनित युवाओं को यथासंभव विकास खंड में ही आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • फेलोशिप कार्यक्रम के तहत चयनित युवाओं को 01 वर्ष के लिए रखा जाएगा।
  • सक्षम स्तर से अनुमोदन के बाद इनकी अवधि 01 वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकती है। कार्यक्रम अवधि के दौरान युवाओं को जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी की निगरानी में कार्य करना होगा।

इन क्षेत्रों में अध्ययन करने वाले युवाओं का होगा चयन

  • कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज एवं संवन्धित क्षेत्र
  • वन, पर्यावरण एवं जलवायु
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण एवं कौशल विकास
  • ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा
  • पर्यटन एवं संस्कृति
  • डाटा साइंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आइटी, आइटीईएस, जैव प्रौद्योगिकी, मशीन लर्निंग डाटा गवर्नेंस
  • बैंकिंग, वित्त एवं राजस्व
  • लोक नीति एवं गवर्नेंस

फेलोशिप योजना के तहत कार्य की रिपोर्टिंग

  • मासिक प्रगति रिपोर्ट- इस रिपोर्ट मे शोधार्थी द्वारा नीति एवं योजना के कार्यान्वयन में आने वाली चुनौतियों और योजना के प्रति नागरिकों के दृष्टिकोण का उल्लेख होगा|
  • त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट- इसमे सचिव,नियोजन विभाग द्वारा त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट एवं प्रस्तुतीकरण की समीक्षा की जाएगी।
  • वार्षिक रिपोर्ट- इस रिपोर्ट के अनुसार शोधार्थी द्वारा संपादित किए जाने वाले कामों का मूल्यांकन किया जाएगा।

योजना के तहत चयन प्रक्रिया

  • जो इच्छुक लाभार्थी योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हे नियोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
  • आवेदन करते समय आवेदक को 500 शब्दों में उद्देश्य का विवरण अपलोड करना होगा। अगर आवेदक 500 शब्दों के उद्देश्य का विवरण अपलोड नहीं करता है, तो उसके आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
  • लाभारथीयो के आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों/विषय विशेषज्ञों की एक कमेटी का गठन किया जाएगा।
  • शोधार्थियों का चयन करने के लिए AKTU,NIUA एवं UPAAM जैसी विशिष्ट संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।
  • इस कमेटी द्वारा आवेदन पत्र का परीक्षण किया जाएगा कि आवेदक सभी पात्र मानदंडों को पूरा करता है या नहीं। अगर आवेदक सभी पात्र मानदंडों को पूरा करता है उसके आवेदन को स्वीकार कर लिया जाएगा।

50 अंकों की जाएगी ऑब्जेक्टिव स्कोरिंग

S.No.Particular

Scoring (Maximum no.)

A

उच्चतम शैक्षिक योग्यता

25

1 2 3

स्नातक स्नातकोत्तर PhD

15 20 25

B

अन्य विधिक मानदंड

15

1 2 3 4 5

प्रतिष्ठित संस्थान से डिग्री प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/

अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों में प्रकाशित शोध कार्य/ लेख राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय संस्थानों एवं मंच द्वारा प्रदत्त पुरस्कार संगठनों के साथ  स्वयंसेवा कोई अन्य विशिष्ट उपलब्धि

03 03 03 03 03 03

C

प्रासंगिक कार्य अनुभव

10

1 2

6 माह से 2 वर्ष, 2 वर्ष से अधिक (PhD डिग्री की अवधि को कार्य अनुभव नहीं माना जाएगा)

05 05

कुल योग

50

योजना के तहत व्यक्तिगत साक्षात्कार

जिन युवाओं को इस योजना के तहत चयनित किया जाएगा उन्हें साक्षात्कार के समय अपने आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न सभी अभिलेखों की मूल एवं स्व प्रमाणित प्रतिलिपि को प्रस्तुत करना होगा। जिसके आधार पर साक्षात्कार के दौरान युवाओं के व्यक्तिगत, सामान्य ज्ञान एवं कार्य के प्रति उत्साह आदि का आंकलन किया जाएगा। उसके बाद लाभार्थी द्वारा आवेदन फॉर्म के साथ प्रस्तुत किए गए उद्देश्य का विवरण का संज्ञान लेते हुए उन्हे 25 अंकों में से स्कोर करना होगा। जिसमे से 100 अभ्यर्थियों को योजना के नियम एवं शर्तों के आधार पर चयन किया जाएगा। 50 अभ्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा। समान अंक लाने वाले अभ्यर्थियों में से जिसकी आयु अधिक होगी उसे वरीयता क्रम में ऊपर रखा जाएगा।

चयनित होने वाले युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

फेलोशिप योजना के तहत जिन युवाओं का चयन किया जाएगा उन्हें 2 हफ्ते का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पहले हफ्ते में सामान्य परिचय और दूसरे हफ्ते में कार्यक्रम विषय के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान होगा । यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश प्रशासनिक एवं प्रबंधन एकैडमी, लखनऊ द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण में IIT एवं IIM जैसी विशिष्ट संस्थाओं के विशेषज्ञों के लेक्चर कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। । नियोजन विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कोर्स की विषय वस्तु के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासनिक एवं प्रबंधन एकैडमी से समन्वय किया जाएगा।

योजना के लिए 34 जनपदों के 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों की सूची

S. NO.आकांक्षात्मक विकास खंड

जनपद 

1 2 3

भीटी भियांव टाण्डा

अम्बेडकर नगर

4 5 6

जगदीशपुर जामों शुकुलबाजार

अमेठी

7 8 9 10 11 12 13 14

बांसडीह चिलकहर गरवार हनुमानगंज मनियर पन्दह  रसड़ा  सोहावं

बलिया

15 16 17

बबेरु बिसण्डा कमासिन

बांदा

18

कबरई

महोबा

19 20 21 22 23

बहेड़ी फतेहगंज मझगांव रिच्छा (दमखौदा)

शेरगढ़

बरेली

24

पूरनपुर

पीलीभीत

25 26 27 28हरैया कुदरहा सल्टौवा गोपालपुर विक्रमजोत

बस्ती

29 30 31

बघौली पौली सांथा

संतकबीर नगर

32 33

कोतवाली नजीबाबाद

बिजनौर

34 35 36 37 38 39

अम्बियापुर आसफपुर कादरचौक सलारपुर उसवां 

वजीरगंज

बदायूं

40 41 42 43 44 45

देवकली मरदाह रेवतीपुर सादात बाराछवार  

बिरनो

गाजीपुर

46

गौरी बाजार

देवरिया

47 48 49

बांसगांव ब्रह्मपुर कैंम्पियरगंज

गोरखपुर

50

विष्णुपुरा

कुशीनगर

51 52

जालौन रामपुरा

जालौन

53

मंडवारा

ललितपुर

54 55 56

अनगढ़ जैथरा सकीट

एटा

57 58

नवाबगंज राजेपुर

फर्रुखाबाद

59 60

मछली शहर रामपुर

जौनपुर

61

औराई

संत रविदास नगर

62 63

कौशांबी मंझनपुर

कौशांबी

64 65 66

बहरिया कोरांव मण्डा

प्रयागनगर

67 68 69 70 71 72

महाराजगंज मिठौरा नौतनवा निचलौल पनियरा 

परथावल

महाराजगंज

73 74 75

बाभनजोत पन्धरी कृपाल रुपईडीह

गोण्डा

76 77

निंदूरा पुरेडलई

बाराबंकी

78 79 80 81 82

हलिया मरिहन (पटेहरा) नगर सिटी पहाड़ी राजगढ़

मिर्जापुर

83 84 85 86

बांकेगंज धौरहरा ईसानगर रमियाबेहड़

खीरी

87

सण्डीला

हरदोई

88

बिसवां

सीतापुर

89 90 91 92 93 94 95

राजपुरा संभल असमोली असमोली गुन्नौर जुवई 

पवांसा

संभल

96

बैद्यनाथ

रामपुर

97

गंगीरी

अलीगढ़

98 99 100

गंगीरी गंजडुंडवारा सौरों

कासगंज

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को राज्य सरकार के साथ नीति, प्रबंधन, क्रियांवयन, निगरानी के कार्यों में सहभागिता का विशिष्ट अवसर प्रदान करना है।

फेलोशिप योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • यह योजना उन युवाओं के लिए ही है जो 60% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन कर चुके हैं|
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को कंप्यूटर और आईटी का ज्ञान होना जरूरी है ।
  • लाभार्थी की आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए ।

UP फेलोशिप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • कंप्यूटर या आईटी से संबंधित प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्बर

CM Fellowship

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लाभ

  • उत्तर प्रदेश फेलोशिप योजना का लाभ राज्य के युवाओं को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना तहत 100 युवा 100-100 आकांक्षी विकास खंड ब्लॉक के लिए सिलेक्ट किए जाएंगे|
  • जिसमे से चयनित होने वाले युवाओं की ऊर्जा ,तकनीकी व नए दृष्टिकोण का लाभ विकासखंड में प्राप्त किया जाएगा|
  • युवाओं को राज्य सरकार के साथ नीति, प्रबंधन, क्रियांवयन, निगरानी के कार्यों में सहभागिता का विशिष्ट अवसर प्रदान होगा|
  • इस योजना के जरिये प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जरूरतमंद लोगो तक पहुंचाने का काम किया जाएगा|
  • यह भी पता लगाया जाएगा, कि जो योजनाएं सरकार चला रही हैं, वह पात्र व्यक्तियों तक पहुंच रही है या नहीं|
  • अगर किसी प्रकार की योजना में कमी पाई जाती है, तो मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत सुझाव दिए जाएंगे, जिससे चल रही योजनाओं में सुधार किया जा सकेगा|
  • इस कार्य को करने वाले युवाओ को वेतन भत्ता, भ्रमण के लिए आर्थिक सहायता, टैबलेट खरीदने के लिए एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी|
  • इसके अलावा पात्र युवाओ को आवासीय सुविधा भी दी जाएगी|
  • फेलोशिप योजना का विस्तार करने के लिए इसे पूरे राज्य मे लागु किया जाएगा, ताकि पात्र लाभार्थी योजना का लाभ ले सके|

फेलोशिप योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • प्रदेश के युवाओ को रोजगार से जोड़ना
  • युवाओ का चयन उनकी योग्यता के आधार पर करना
  • युवाओं को योजना के अंतर्गत उपलव्ध सुविधाओं का लाभ पहुचाना
  • पात्र लाभार्थीयों को हर महीने वेतन प्रदान करना
  • प्रदेश के युवाओं को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

UP मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए कैसे करे आवेदन

fellowship online

  • उसके बाद आपको आवश्यक दिशा-निर्देश पढ़ने होंगे|

fellowship scheme

  • फिर आपको सभी शर्तें स्वीकार करते हुए Proceed के बटन पे क्लिक कर देना है|
  • इस बटन पे किलक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|
  • अब आपको इस फॉर्म मे जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी, जैसा की इमेज मे वताया गया है|

fellowship scheme registration

  • उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे सबमिट के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

लॉगिन कैसे करे 

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
  • अब आप होम पेज मे आ जाओगे
  • इस पेज मे आपको Login Form दिखाई देगा|

fellowship scheme login

  • अब आपको इस फॉर्म को भरने के लिए Application No / Password / Capcha Code दर्ज करके Login के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे|

Important Downloads

Helpline Number

  • 0522-2237707

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|