उत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | आवेदन की स्थिति | पूरी जानकारी
|| Uttar Pradesh Curfew e-Pass Apply Online | कर्फ्यू ई-पास उत्तर प्रदेश | UP Curfew e-Pass | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | UP Curfew/ Lockdown pass Registration | Application status ||
उत्तर प्रदेश राज्य मे बढते कोरोना संक्रमण को देखते राज्य सरकार दवारा लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिसके जरिए अब यात्रा करने वाले लाभार्थीयो के लिए ई-पास अनिवार्य कर दिया गया है। ई-पास के लिए लाभार्थीयो दवारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कैसे होगा ऑनलाइन आवेदन और ई-पास वनाने के लिए कौन-कौन पात्र हैं। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – उत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास के वारे।
उत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास | Uttar Pradesh Curfew E-pass
उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के नागरिको को कोरोना वायरस के संक्रमण से वचाने के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है| ऐसे मे राज्य मे लगे कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर से किसी आव्श्यक कार्य या यात्रा के लिए जाने हेतु ई-पास को अनिवार्य कर दिया गया है। मतलव अब राज्य मे अनाव्श्यक घुमने पर सख्त पांवदी होगी। ऐसे मे लोगो को वायरस से वचाने के लिए सरकार दवारा आदेश जारी किया गया है, कि जितना हो सके लोग घर मे ही रहे। अगर राज्य के जिन लोगो को आपातकाल सिथति के दौरान यात्रा करनी पडती है, तो उनके लिए ई-पास का होना अनिवार्य होगा। इसके विना वे यात्रा नहीं कर पाएगें।
उत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास ऑनलाइन आवेदन | Uttar Pradesh curfew e-pass online application
राज्य के जो लोग ई-पास के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे अधिकारिक वेब्साइट पे जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद उन्हे एक रसीद या रिसिप्ट मिलेगी, जिसकी सहायता से ही लाभार्थीयो पर यात्रा के दौरान आने-जाने पर कोई पांवदी नहीं होगी।
ई-पास की वैद्यता | Validity of e-pass
ई-पास की वैद्यता अधिकतम केवल 02 दिन की होगी। जिसमे जिले के अंदर के लिए 01 दिन का ई पास बनाया जाएगा और जिले से बाहर के लिए केवल 02 दिन के लिए ही ई पास मान्य होगा। पुलिस वाले भी ई-पास का डिजिटली सत्यापन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें एक QR code दिया गया है। जैसे ही इस कोड को वेबसाइट पर डालेंगे, तो उन्हे पता चल जाएगा कि ई पास मान्य है या नहीं।
DM की ओर से जांच के बाद ही जारी होगा ई-पास | E-pass will be issued only after investigation by DM
इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ लाभार्थी घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से उठा सकते है । इसके लिए आपको कही जाने की ज़रूरत नहीं है । अगर किसी लाभार्थी को प्रदेश से बाहर जाना पडता है, तो उसके लिए ई पास ऑनलाइन DM द्वारा ही जांच के बाद ही जारी किया जाएगा।
उद्देश्य | An Objective
कई सेवा प्रदाताओं तथा आपात सिथति के दौरान यात्रा करने वाले लाभार्थीयो को कर्फ्यू ई-पास की सुविधा ऑनलाइन उपलव्ध करवाना है। इसके लिए लाभार्थी घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आवेदन कर सकेगें।
पात्रता | Eligibility
- उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
- सभी वर्ग के लोग
- मेडीकल फील्ड से जुड़े हुए लोग
- आम लोगों तक खाद्य सामग्री समेत किन्ही जरूरी संस्थानों में काम करने वाले लाभार्थी
- आपात सिथति के दौरान यात्रा करने वाले लाभार्थी
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important documents
- आवेदक का नाम
- स्थायी पता
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- आईडी कार्ड (आधार कार्ड, वोटर आईडी, लाइसेंस आदि)
- पासपोर्ट साइज फोटो

लाभ | Benefits
- उत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास का लाभ राज्य के लोगो को प्रदान किया जाएगा।
- कर्फ्यू ई-पास उन लोगो को जारी किया जाएगा, जो राज्य के नागरिको को विशेष सेवा उपलब्ध करावा रहे है ।
- इसके अलावा जिन लोगो को जिले या जिले के बाहर यात्रा करनी हो, तो वे भी ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- लाभार्थीयो को ई-पास DM द्वारा ही जांच के बाद जारी किया जाएगा।
- ई-पास के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। जिसमे लाभार्थी घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
- ये सुविधा लाभार्थीयो को कोरोना वायरस के वढते संक्रमण को देखते हुए ली गई है।
- लोगो को ऑनलाइन सुविधा मिलने से उनके समय की बचत होगी ।
- राज्य सरकार द्वारा पास बनवाने के लिए कोई भी फीस निर्धारित नहीं की गई है।
- दैनिक जरूरतों के लिए हर घर तक पहुँच के लिए कर्फ्यू ई-पास की व्यवस्था की गई है।
- ई पास की सहायता से सेवा प्रदाता लॉक-डाउन की स्थिति में भी राज्य के लोगो को आवश्यक सेवाओं प्रदान कर सकेंगे ।
विशेषताएं | Features
- ई-पास को ऑनलाइन जारी करना
- ऑनलाइन सुविधा मिलने से राज्य के नागरिको के समय और पैसे दोनो की होगी वचत
- कोरोना महामारी से लोगो को वचाने के लिए अब उन्हे ई-पास के लिए कार्यालयो के चक्कर नहीं काटने पडेगें।
उत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन | How to apply for Uttar Pradesh curfew e-pass
- सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना होगा।
- अब आपको Apply e-Pass वाले ऑप्शन पे किल्क करना होगा।
- उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।
- अब आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद Generate OTP बटन पे किल्क करना होगा।
- जैसे ही आप इस बटन पे किल्क करोगे तो आपके मोबाइल पे एक OTP आएगा, जिसे आपको दर्ज कर आगे वढना है।
- उसके बाद आपके सामने कोरोना वायरस कर्फ्यू ई-पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- आपको इस फार्म मे पूछी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी, और आव्श्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होगें।
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।
- फॉर्म सब्मिट करने के बाद आपके दवारा पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- इस प्रक्रिया के बाद आपके दवारा फार्म मे जानकारी एंव पात्रता सही भरने पर आपको ई-पास जारी कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश कर्फ्यू ई-पास के लिए आवेदन की सिथति की जांच कैसे करें | How to check the status of the application for Uttar Pradesh curfew e-pass
- सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना होगा।
- अब आपको Track Your application वाले ऑप्शन पे किल्क करना होगा।
- अब आपके सामने अगला पेज ऑपन होगा।
- इस पेज मे आपको Registration Number और Mobile Number भरने के बाद search your application वाले बटन पे किल्क कर देना है।
- जैसे आप इस बटन पे किल्क करोगे तो संवधित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on May 5, 2021 by Abinash