उत्तर प्रदेश जन सेवा केंद्र योजना | Uttar Pradseh Jan Seva Kendra Yojana | जन सेवा केंद्र योजना | How to Registration | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं
कोरोना काल के दौरान वढ रही वेरोजगारी के चलते राज्य सरकार दवारा जन सेवा केंद्र योजना को लागु किया गया है। जिसके चलते राज्य मे जन सेवा केंद्र खोले जाएगें, जिससे वेरोजगार लोगो को रोजगार मिलेगा। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – जन सेवा केंद्र योजना के वारे मे।
जन सेवा केंद्र योजना | Jan Seva Kendra Yojana
उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के युवाओं को आत्म-निर्भर वनाने और उन्हे रोजगार उपलव्ध करवाने के लिए जन सेवा केंद्र योजना को शुरु किया गया है। जिसके तहत राज्य के हर गांव या 10000 आबादी पर जन सेवा केंद्र खोले जाएगें। योजना को गति प्रदान करने के लिए राज्य मे 1.5 लाख जन सेवा केंद्र खुलेगें। जिनमे करीब 4.5 लाख युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा और एक से अधिक केंद्र होने के नाते इनमें होने वाली प्रतिस्पर्धा से इनकी सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। सरकार की इस नई योजना से वेरोजगारी दर मे कमी आएगी। जिससे राज्य के युवाओ को रोजगार प्राप्त करने के लिए भटकना नहीं पडेगा।
आय मे होगा सुधार | Income will improve
योजना के अंतर्गत जन सेवा केंद्र के संचालक को दिया जाने वाला शुल्क 20 रुपये से बढ़ाकर अब 30 रुपये कर दिया गया है और केंद्र के संचालक को प्रति ट्रांजेक्सन अब 4 रुपये की जगह 11 रुपये मिलेगी। इससे लाभार्थीयो की आय मे बढोतरी होगी। जिससे परिवार की सिथति मे सुधार होगा। ये योजना कोरोना काल के दौरान वढ रही वेरोजगारी को कम कर लाभार्थीयो को सशक्त वनाएगी।
सेवा केंद्रों का कार्यकाल | Tenure of service centers
सेवा केंद्रों का कार्यकाल सिर्फ 03 साल के लिए होगा। हालांकि, डिस्ट्रिक्ट गवर्नस सोसाइटी (TEGS) एवं डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर (DSP) संस्थाओं की आपसी सहमति से अब इसे 02 वर्ष तक और बढ़ाया गया है। इन केंद्रों के माध्यम से युवाओं को स्थानीय तौर पर रोजगार देने के लिए शासन के 35 विभागों की 258 शासकीय सेवाएं लोगों के लिए उपलब्ध होगी।
उद्देश्य | An Objective
जन सेवा केंद्र योजना का मुख्य उद्देश्य हर गांव या 10000 आबादी पर जन सेवा केंद्र खोलकर वेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडना है।
पात्रता | Eligibility
- उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
- वेरोजगार / नौकरी की तलाश करने वाले लाभार्थी
- सभी वर्ग के लोग
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्वर
- पासपोर्ट साइज फोटो
लाभ | Benefits
- जन सेवा केंद्र योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासियो को मिलेगा।
- योजना के जरिए हर गांव या 10000 आबादी पर जन सेवा केंद्र खोले जाएगें।
- हर ग्राम पंचायत मे 2 जन सेवा केंद्र खोले जाएगें।
- जन सेवा केंद्र खुलने से राज्य मे बेरोजगार लोगो को रोजगार मिलेगा।
- इस योजना के माध्यम से राज्य मे लगभग 4.5 लाख युवाओ को रोजगार से जोडा जाएगा।
- योजना का विस्तार करने के लिए पूरे राज्य मे 1.5 लाख जन सेवा केंद्र खोले जाएगें।
- जन सेवा केंद्र का संचालन करने वाले लाभार्थी को 30/- रुपये शुल्क के साथ प्रति ट्रांजेक्शन 11/- रुपये दी जाएगी।
- युवाओं को रोजगार से जोडने के लिए स्थानीय तौर शासन के 35 विभागों की 258 शासकीय सेवाएं लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी।
विशेषताएं | Features
- लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
- युवाओ को रोजगार से जोडना
- आय मे होगी वढोतरी
- योजना का विस्तार करने के लिए इसे पूरे राज्य मे लागु किया जाएगा।
जन सेवा केंद्र योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Jan Seva Kendra Yojana
- योजना का लाभ लेने के सरकार दवारा पूरे राज्य मे जन सेवा केंद्र खोले जाएगें।
- उसके बाद लाभार्थी इन केंद्रो का संचालन करने के लिए आवेदन कर सकेगें।
- आवेदन करने के लिए लाभार्थी को आवेदन फार्म भरना होगा और आव्श्यक दस्तावेज जमा करवाने होगें।
- सारी प्रक्रिया होने के बाद लाभार्थी का योजना के तहत आवेदन हो जाएगा और उन्हे योजना का लाभ मिल जाएगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।
Last Updated on January 28, 2021 by Abinash