Uttarakhand Bauna Pension Yojana : उत्तराखंड सरकार ने राज्य के नागरिको के कल्याण के लिए कई प्रकार की पेंशन योजनाओं को शुरू किया है| जिसके जरिए योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थीयों के जीवन स्तर को वेहतर वनाया गया है| इन्ही योजनाओं मे से एक योजना ऐसी है, जिसका लाभ बौना समाज के नागरिको को प्रदान किया जाता है, जिसका नाम है – उत्तराखंड बौना पेंशन योजना| तो आइए जानते हैं क्या है ये योजना, इसका लाभ पात्र नागरिको को कैसे मिलता है और इस योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाता है| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|
Uttarakhand Bauna Pension Yojana 2024
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के बौने व्यकितयों को आर्थिक व समाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए बौना पेंशन योजना को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत राज्य के बौने नागरिको को जीवन यापन हेतु सरकार दवारा 1200/- रुपए की आर्थिक सहायता हर महीने प्रदान की जाती है| लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली ये सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाती है| इस राशी का उपयोग कर राज्य के ये नागरिक अपने जीवन स्तर को वेहतर वना सकेंगे| इस योजना को पूरे राज्य मे चलाया गया है, ताकि बौने व्यकितयों को योजना का लाभ मिल सके| Bauna Pension Yojana का लाभ आवेदक दवारा आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर आवेदन फॉर्म भरके प्राप्त किया जा सकता है|
Overview of Bauna Pension Scheme
योजना का नाम | बौना पेंशन योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | उत्तराखंड सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के बौने नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | आर्थिक सहायता प्रदान करना |
सहायता राशि | 1200/- रुपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन, ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | socialwelfare.uk.gov.in |
बौना पेंशन योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बौने नागरिको को अपने दैनिक खर्चों के लिए सरकार दवारा हर महीने पेंशन प्रदान करना है, ताकि उन्हे समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके|
Bauna Pension Scheme के लिए पात्रता
- आवेदक को उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- लाभार्थी बौना होना चाहिए|
- आवेदक की ऊॅचाई 04 फिट से कम होनी चाहिए|
- योजना का लाभ लेने वाले पात्र नागरिक की आयु 21 वर्ष अथवा उससे अधिक होनी चाहिए|
- आवेदक को सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत किसी अन्य योजना का लाभ प्रदान नही होना चाहिए|
- योजना के अन्तर्गत पात्रता हेतु मासिक आय सीमा का प्राविधान नही है।
उत्तराखंड बौना पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नम्वर
UK बौना पेंशन योजना के लाभ
- बौना पेंशन योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य के बौने नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
- इस योजना के जरिए इन नागरिको को सरकार दवारा हर महीने 1200/- रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है|
- लाभार्थीयों को मिलने वाली ये आर्थिक मदद उनके बैंक अकाउंट मे जमा की जाएगी|
- इस पेंशन योजना का लाभ लेकर बौने नागरिको को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा|
- इस योजना पात्र लाभार्थीयों के जीवन मे आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सकेगा|
- राज्य के बौने व्यक्तियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
- ये योजना राज्य के पात्र नागरिको को आर्थिक व समाजिक रूप से सशकत वनाएगी|
Uttarakhand Bauna Pension Yojana की मुख्य विशेषताएं
- राज्य के बौने नागरिको को सरकार दवारा पेंशन प्रदान करना
- बौने व्यक्तियों को समाज के अन्य लोगों की भांति समान दर्जा देना
- राज्य मे उंच-नीच के भेदभाव को कम करना
- इस योजना के चलते अब बौने नागरिको को अपने आर्थिक खर्चों के लिए दूसरों पर निर्भर नही रहना पडेगा|
- ये योजना पात्र नागरिको को आत्म-निर्भर व सशकत वनाएगी|
Uttarakhand Bauna Pension Yojana Online Registration
- सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको “Bauna Pension Yojanaके लिए यहाँ किलक करे” के लिंक पे किलक कर देना है|
- इस लिंक पे किलक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF मे खुल जाएगा|
- अब आपको ये फॉर्म Download करना है, उसके बाद आपको इसका Print Out लेना होगा|
- इस प्रक्रिया के बाद आपको ये फॉर्म ध्यान-पूर्वक भरना होगा|
- उसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ मांगे गए जरूरी दस्तावेज अटैच करने होंगे|
- सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद अंत मे आपको ये फॉर्म सवंधित कार्यालय मे जाकर जमा करवा देना है|
- इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
Bauna Pension Yojana Helpline Number
जि आवेदक इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो वे दिए गए नंबर पे संपर्क कर सकते हैं –
- 05946-297051
- 0135-2672920
Antyodaya Nishulk Gas Refill Yojana
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|