West Bengal Post (WBP) Office Recruitment 2018: 5778 Post / पश्चिम बंगाल डाकघर भर्ती 2018: 5778 पोस्ट/ ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) पदों पर निकली हैं भर्तीयां/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2018
10/ योग्य/ फ्रेशर आवेदकों के लिए पश्चिम बंगाल में निकली हैं ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) पदों पर भर्तीयां। जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इच्छुक आवेदक इस भर्ती के लिए 04 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुडी जानकारी आपको नीचे दी गई है।
- भारतीय बैंक (IB) भर्ती 2018: पोस्ट 145/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मई 2018
- भारतीय सुरक्षा प्रेस (ISP) भर्ती 2018: 35 पोस्ट/ आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मई 2018
पश्चिम बंगाल डाकघर भर्ती (WBP Recruitment)
- Name of the Organization Indian Post (भारतीय डाक)
- Job Type Permanent (स्थायी)
- Job Location West Bengal (पश्चिम बंगाल)
- Last Date 04 मई 2018
- Official web site http://www.appost.in/gdsonline/
- Mode of Payment Online (ऑनलाइन)
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)
- Web site के लिए यहां किल्क करें
- Notification के लिए यहां किल्क करें
- Registration के लिए यहां किल्क करें
- login के लिए यहां किल्क करें
- admit card/ result के लिए यहां किल्क करें
Important dates (महत्वपूर्ण तिथियां)
- आवेदन करने की आरंभ तिथि 05 अप्रैल 2018
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2018
पश्चिम बंगाल डाकघर भर्ती के लिए रिक्तियों का विवरण
- Post Name (पद का नाम) ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak)
- No. Of Vacancy (कुल पदों की संख्या) 5778 पोस्ट
Category No. of Vacancies
- सामान्य (अनारक्षित श्रेणी) 2760
- अन्य पिछडी जाति (OBC) 1328
- अनुसूचित जाति (SC) 1184
- अनुसूचित जनजाति (ST) 286
- फिजिकल (PH) 220
- कुल (TOTAL) ` 5778
वेतन (Salary)
- 52,00 से 20,200 –/- (रुपये प्रतिमाह)
- 1900/- ग्रेड पे (अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए नोटिफिकेशन पे किल्क कर वेतन के वारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।)
पश्चिम बंगाल डाकघर भर्ती (WBP Recruitment) के लिए पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जैसे – योग्य उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आयु सीमा कितनी होनी चाहिए आइए जानते हैं।
शैक्षिक योग्यता
- 10 और 12 पास & 55% माक्स।
- कंप्यूटर ज्ञान/ कंप्यूटर में डिप्लोमा/ टाइपिंग स्पीड 30-40 mbp होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
- ऑनलाइन परीक्षा (Online exam)
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज
- एसएससी अंक मेमो (SSC marks memo)
- कंप्यूटर सर्टिफिकेट (Computer Certificate)
- समुदाय प्रमाणपत्र (Community Certificate)
- तस्वीर (Photo)
- हस्ताक्षर (Signature)
आयु सीमा
- न्यूनतम: 18 वर्ष
- अधिकतम: 40 वर्ष
आयु में छूट
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष
- ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष
- और फिजिकल उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष आयु में छूट है।
Application Fess
- सामान्य (General) – 100/-
- अन्य पिछडी जाति (OBC) – 100/-
- अनुसूचित जाति (SC) – कोई शुल्क नहीं|
- अनुसूचित जनजाति (ST) – कोई शुल्क नहीं|
- फिजिकल उम्मीदवारों (PH) के लिए – कोई शुल्क नहीं|
How to apply (आवेदन कैसे करें)
इस भर्ती के लिए आवेदक को आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है।
- आवेदक इस भर्ती के लिए अधिकारिक वेब साइट (official website – westbengalpost.gov.in/) पर जांए।
- उसके बाद पश्चिम बंगाल ग्रामीण डाक सेवा की 2018 की आधिकारिक अधिसूचना की खोज करें।
- अब आप दिए गए लिंक पे किल्क कर सारी जानकारी को ध्यान से पढें।
- अब आप पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ‘ऑनलाइन आवेदन’ पर क्लिक करें या ‘रजिस्टर’ करें।
- अब आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ध्यान से भरना है।
- अब आप हस्ताक्षर/ फोटो/ सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आप इसकी पुन: जांच कर लें। उसके बाद ही आप आगे स्टेप मे जाएं।
- अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेविट कार्ड/ नेट-वैंकिग दवारा कर सकते हैं।
- अंत में सारी प्रोसेस होने के बाद आप सबमिट बटन पे किल्क करें।
- उसके बाद आप भरे हुए आवेदन फार्म का प्रिंट ले लें। जो आगे आपके भविष्य मे काम आएगा।
पता/ फोन नम्वरस/ वेब साइट से संवधित जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं।
कार्यालय का नाम
स्पीड पोस्ट ग्राहक सेवा केंद्र, कोलकाता
पता –
- I – फलोर
- डम डम पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग
- कोलकाता – 700028
फोन नम्वरस –
- (033) 2550-6010
- (033) 2550-6011
- 1800-345-5655
वेब साइट – nshkolkataairport@indiapost.gov.in
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।