Web hosting क्या है?
Web hosting एक तरह का सर्वर होता है। ह्मारी जो वेब साइटस होती हैं, उनमें कोई न कोई कन्टेंट होता है उसको रखने के लिए हमें Web hosting की जरुरत पड्ती है।
ह्म जो भी अपने कम्प्यूटर पर कोई भी वेब साइट बनाते हैं, उसको ह्म ही देख सकते हैं। अगर आप चाह्ते हैं कि ह्मारी वेब साइट पूरी दुनिया में दिखे, तो आपको web hosting और domain लेना पड्ता है। domain आपकी वेब साइट का नाम होता है। उदाहरण के तौर पर – www.facebook.com एक domain है। Web hosting online server पर स्पेस (web hosting) होती है। इनमें वहुत सारी कंपनियां हैं जो सर्वर पर स्पेसिस को वेचती हैं। जिन लोगों ने उनसे web hosting ली होती हैं, तो वह company को monthly या early पैसे देते हैं।
Hosting के तीन प्रकार (types) होते हैं। Shared hosting, Virtual private servers (VPS), dedicated server hosting.
- Shared hosting – में एक सर्वर होता है। Shared hosting किसी building में कमरे की तरह है, जिसमें आपको कम स्पेस मिलता है।
इसमें आप कम वेब साइट host कर सकते हैं। ये वेब हॉस्टिंग वहुत सस्ती होती है। starting में सभी shared hosting को ही खरिद्ते हैं। starting में वेब साइट पर ज्यादा traffic नहीं होता। इसलिए ये hosting चलाने वालों के लिए अच्छी होती है।
- Virtual private servers (VPS) – यह Shared hosting से मंहगी होती है। इसमें आपको ज्यादा स्पेस मिलता है। hosting company आपको एक सर्वर provide करती है।
जिसमें आप अपनी मर्जी से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्ट्म (लिनिक्स, विंडो) install कर सकते हैं। जैसे – Shared hosting में hosting वहुत सारे users द्वारा Share की जाती है। लेकिन Virtual private servers में fix space कुछ लिमिटेड users द्वारा shared होती है। इसके वाद उस सर्वर को कोई और share नहीं कर सकता। इसमें आप जब चाहे अपनी मर्जी से ऑपरेटिंग सिस्ट्म को चेंज कर सकते हैं। अगर आपकी वेब साइट पर ज्यादा traffic है तो इस hosting खरीद कर उस पर अपनी वेब साइट को transfer कर सकते हैं। वडी-2 कमपनियां भी इस hosting को खरीद्ती हैं क्योंकि ये ज्यादा secure होती हैं।
- Dedicated server hosting – इस hosting को सवसे best माना गया है। इसे कोई directly share नहीं कर सकता। इस पर आप अपनी मर्जी से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्ट्म install कर सकते हैं।
इसमे आपको पूरा server मिलता है और इसमें आप वहुत सारी वेब साइटस को handle कर सकते हैं मतलब सर्वर पर पूरी तरह से आपका control होता है। ये hosting सवसे मंह्गी होती है। Facebook, Google जैसी कमपनियां भी Dedicated server hosting को ही use करती हैं और इनका खुद का Dedicated server होता है।
फ्री में आप अपनी वेब साइट को कैसे होस्ट करे!
फ्री में वेब साइट होस्ट करने के लिए आपको दो चीजों की जरुरत पड्ती है- 1. डोमेन नेम 2. वेब स्पेस। कुछ वेब साइटस हैं जो फ्री में आपको डोमेन नेम और वेब होस्टिंग प्रोवाइड करवाती हैं। आइए उनके वारे में जानते हैं।
- डोमेन नेम – आपको Google में टाइप करना है – .tk | पह्ला लिंक आएगा उसपे आपको (Dot Tk – free domain for all) click करना है। click करने के बाद आप .tk का home page open हो जाएगा। आप यहां एक साल के लिए फ्री में आपनी पंसद का डोमेन नेम चूज कर सकते हैं।
जिसमे आपको कोई पैसे नहीं देने होते हैं। इसका extantion last में .com की जगह .TK होगा। मतलब आप कोई भी डोमेन ले सकते हैं उदाहरण के तौर पर – example.tk । जैसे ही आप enter पे click करेगें तो आप देखेंगे कि यह डोमेन नेम available है। डोमेन नेम के अलावा ह्में वेब स्पेस (वेब होस्टिंग) की भी जरुरत पड्ती है।
2. वेब स्पेस – डोमेन नेम के अलावा अब ह्में वेब स्पेस भी चाहिए। इसके लिए अब ह्म फ्री वेब स्पेस सर्च करने के लिए Google में जाके .in000webhost.com type करेगें। ये वेब स्पेस सर्च करने की फ्री साइट है और ये India की साइट है।
अधिकतर लोग इस साइट को ही सर्च करते हैं। सर्च करने के बाद यह साइट open होगी तो आपको sign up करना है, और होस्टिंग पैकेज भी आपको एक साल के लिए फ्री मिल जाएगा।
प्रिमियम होस्टिंग (Paid)
अब ह्म आपको वताते हैं कि वे कौन सी वेब साइटस हैं जहां पे लोग पैसे देकर अपना डोमेन और वेब होस्टिंग खरीदते हैं।
- GoDaddy – अगर आप डोमेन खरीदना चाह्ते हैं तो आपको GoDaddy की साइट open करनी है। यह दुनिया की जानी-मानी कंपनी है।
अधिकतर लोग अपना डोमेन खरीद्ने के लिए इस साइट को ही सर्च करते हैं। यहां पर आपको होस्टिंग पैकेज और डोमेन नेम मिलेगा। – 99रुपये per month | 1200 रुपये एक साल के। दूसरा प्लान है – 199 रुपये per month | तीसरा प्लान है- 309 per month | चौथा प्लान है – 599 per month | यह Branded company है इसलिए इनका price ज्यादा है। इनकी costumer care service वहुत अच्छी है।
- hostgator.in – web hosting खरीदने के लिए ये site वहुत अच्छी है। यहां पे आप कोई भी ATM card, debit card swipe कर सकते use कर सकते हो।
अगर आप card use करते हैं तो आपको 30% discount मिल जाएगा। इनका पह्ला प्लान है – 355 रुपये का। लेकिन 30% discount कुपन के हिसाव से आपको ये 200 तक मिल जाएगा। अगर आप ATM card, debit card use करते हैं तो। दूसरा प्लान – 455, और तीसरा – 655 । 30% Discount के हिसाब से इनका रेट भी कम हो जाएगा।
“बिजनेस वेब साइट चलाने के लिए एक साल का खर्चा 5 से 10,000 तक होना चाहिए। ताकि आप अच्छा डोमेन और वेब होस्टिंग खरीदें। जिससे आपको आने बाले समय मे फायदा हो। जैसे आपके पास आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड है। उसी तरह आपके पास अपने नाम का वेब साइट भी होना चाहिए। अगर आप अपना कोई छोटा-मोटा बिजनेस चलाते हैं तो उसे आप ऑनलाइन जरुर करें। इससे आपकी पहचान वनेंगी, आपकी पहुंच Physical से ऑनलाइन हो जाएगी और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके target में आ जाएंगे।“
Last Updated on July 10, 2017 by Abinash
Hi, thank you very much for this info!
welcome sir ji